पायलट और मैं मिले हैं तो कोई भजन कीर्तन तो करेंगे नहीं, कई बातें हुईं जो मैं बता नहीं सकता: खाचरियावास | Pilot met cabinet minister Pratap Singh Khachariawas yesterday | Patrika News

124
पायलट और मैं मिले हैं तो कोई भजन कीर्तन तो करेंगे नहीं, कई बातें हुईं जो मैं बता नहीं सकता: खाचरियावास | Pilot met cabinet minister Pratap Singh Khachariawas yesterday | Patrika News

पायलट और मैं मिले हैं तो कोई भजन कीर्तन तो करेंगे नहीं, कई बातें हुईं जो मैं बता नहीं सकता: खाचरियावास | Pilot met cabinet minister Pratap Singh Khachariawas yesterday | Patrika News

फिर आज गहलोत से मिले: पायलट से खाचरियावास की मुलाकात होने की खबरें सार्वजनिक हुई तो प्रताप सिंह खाचरियावास सीएमओ में सीएम गहलोत से मुलाकात की। इसके बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं मंत्री हूं और वे हमारे मुख्यमंत्री हैं, मुलाकात तो होती ही रहती हैं।

पायलट से आज भी मिले मंत्री, विधायक: पायलट कल दिल्ली से जयपुर लौटे थे। उनके जयपुर आने के बाद आज भी मंत्री राजेन्द्र गुढा, विधायक मुकेश भाकर, रामनिवास गावडिया, इंद्राज गुर्जर ने पायलट से मुलाकात की। राजस्थान कांग्रेस में चल रही सियासी सरगर्मियों के बीच पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी दुर्गाष्टमी पर जयपुर आकर शाम को आमेर स्थित शिलामाता के दर्शन किए। उनके साथ कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे। मंदिर पुजारी ने उनको चुनरी ओढ़ाई और माता का प्रसाद भेंट किया। पायलट के साथ विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा, सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

फैसले का इंतजार:
पायलट अब आलाकमान के फैसले का इंतजार कर रहे हैं और अब ये माना जा रहा हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव तक राजस्थान को लेकर संभवत: कोई फैसला नहीं लिया जाएगा। कांग्रेस अध्यक्ष के लिए 17 अक्टूबर को मतदान होगा और 19 अक्टूबर को इसके नतीजे आएंगे। कांग्रेस अध्यक्ष के लिए मल्लिकार्जुन और शशि थरूर ने नामांकन दाखिल किया हैं और अभी नाम वापसी का दिन बाकी हैं। पायलट ने भी फिलहाल चुप्पी साधी हुई हैं।

नहीं हो पाई थी विधायक दल बैठकर
पायलट पिछली 25 सितंबर को होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भाग लेने के लिए सीएम आवास पहुंचे थे लेकिन देर रात तक भी गहलोत समर्थक विधायकों की नाराजगी के चलते नहीं विधायक दल की बैठक नहीं हो पाई थी और ऐसे में आलाकमान को एक लाइन का प्रस्ताव भी अटक गया था। वहीं ऐसे में अब हर किसी की निगाह पायलट के अगले कदम पर बनी हुई है। वहीं उच्च सूत्रों के अनुसार 19 अक्टूबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद चुनाव तक राजस्थान को लेकर कोई फैसला होने की उम्मीद बहुत कम है। कांग्रेस अध्यक्ष के लिए 17 अक्टूबर को पीसीसी मुख्यालय में मतदान होगा। इसमें राजस्थान से भी 400 पीसीसी मेंबर वोट देंगे।

तीन नेताओं को कांग्रेस ने दिए थे नोटिस .
गौरतलब हैं कि राजस्थान में चले कांग्रेस के घटनाक्रम और समानांतर विधायक दल की बैठक चलाने के मामले में प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने अपनी रिपोर्ट सोनिया गांधी को भेजी थी। इसके बाद पार्टी की अनुशासन समिति ने संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल, सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी और आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़ को कारण बताओ नोटिस जारी किया और 10 दिन में जवाब देने को कहा है। इसके बाद जोशी तो अपना पक्ष रखने के लिए एआईसीसी गए थे और वहां कई नेताओं से मुलाकात की थी।



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News