पापा छोटी सी दुकान चलाते हैं, कहां से लाएंगे 30 लाख?- अस्पताल में भर्ती अनाया सोनी का छलका दर्द

272
पापा छोटी सी दुकान चलाते हैं, कहां से लाएंगे 30 लाख?- अस्पताल में भर्ती अनाया सोनी का छलका दर्द

पापा छोटी सी दुकान चलाते हैं, कहां से लाएंगे 30 लाख?- अस्पताल में भर्ती अनाया सोनी का छलका दर्द

‘मेरे साईं’ और ‘इश्क में मरजावां’ जैसे टीवी सीरियलों का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस अनाया सोनी इस समय बहुत ही मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। उनकी किडनियां खराब हो चुकी हैं और ट्रांसप्लांट की जरूरत है। लेकिन न तो अनाया सोनी के पास पैसे हैं और न ही उनके परिवार के पास। अनाया सोनी इस समय डायलिसिस पर हैं और उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की सख्त जरूरत है। अनाया सोनी इस समय अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें और मां-बाप को इस बात की चिंता खाए जा रही है कि किडनी ट्रांसप्लांट के लिए लाखों रुपये कहां से लाएं।

अनाया सोनी हमारे सहयोगी ईटाइम्स से बातचीत में अपनी व्यथा बताई। अनाया सोनी ने कहा कि लोगों को लगता है कि एक्टर्स बहुत सारा पैसा कमाते हैं। जबकि ऐसा नहीं है। अनाया सोनी ने बताया कि वह एक मिडल क्लास फैमिली से हैं। मां-पापा अमरावती में एक छोटी सी दुकान चलाते हैं।

‘पापा छोटी सी दुकान चलाते हैं, टेंशन में हैं कि क्या करें’

Anaya Soni ने कहा, ‘हम मिडल क्लास से हैं और मेडिकल, इलाज के खर्चे बहुत ज्यादा हैं। मेरे मम्मी और पापा होमटाउन अमरावती में एक छोटी सी दुकान चलाते हैं। हम एक्टर्स को तीन महीने के बाद सैलरी मिलती है। रोजमर्रा के खर्चे भी होते हैं जो हमें चलाने होते हैं। लेकिन लोगों को लगता है कि एक्टर्स हैं तो बहुत सारा पैसा कमाते हैं।’


Anaya Soni: एक्ट्रेस अनाया सोनी की हालत गंभीर, किडनी हुई खराब, इलाज के लिए परिवार के पास नहीं हैं पैसे
‘बहुत सारे पैसे चाहिए, 30 लाख या इससे ज्यादा’
अनाया सोनी ने आगे कहा, ‘मेरे मम्मी-पापा मेरे साथ अभी हॉस्पिटल में हैं। वो डरे हुए हैं और चिंता सता रही है कि अब आगे क्या करें। मेरा किडनी ट्रांसप्लांट होना है, जिसके लिए बहुत सारा पैसा चाहिए। मुझे नहीं पता कि कितना लेकिन यह 30 लाख रुपये भी हो सकता है और इससे ज्यादा भी।’


जान बचाने को पापा ने दी थी एक किडनी, वो भी खराब हो गई
अनाया सोनी जब पिछले दिनों ‘मेरे साईं’ के सेट पर शूटिंग कर रही थीं तो वह बेहोश होकर गिर गई थीं। तुरंत ही अनाया सोनी को अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी किडनी खराब हो गई है। अनाया सोनी 2015 से सिर्फ एक किडनी पर जी रही हैं। कुछ साल पहले उनकी दोनों किडनियां खराब हो गई थीं। तब अनाया सोनी के पिता ने बेटी को अपनी एक किडनी दी थी और अब वह भी खराब हो चुकी है। अनाया सोनी ने अपने इलाज के लिए 2021 में भी लोगों से आर्थिक मदद मांगी थी।


इंडस्ट्री में कई लोगों को जानते हुए भी नहीं मांग पा रहीं मदद

अनाया सोनी ने कहा कि वह इंडस्ट्री में कई लोगों को जानती हैं, पर समझ नहीं आ रहा है कि वह किस तरह उनसे आर्थिक मदद मांगें। वह बोलीं, ‘मुझे नहीं पता कि मैं उनसे क्या बोलूं और मदद के लिए कैसे कहूं। कुछ लोगों ने मुझे फोन किया और बस यही कहा कि हम तुम्हारे लिए प्रार्थना करेंगे। मैं उसकी कद्र करती हूं। लेकिन मुझे इलाज के लिए पैसे भी चाहिए। मैं अब CINTAA की भी मदद लूंगी।’

अनाया सोनी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2011 में राजस्थानी फिल्म ‘दंगल’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘सपने सुहाने लड़कपन के’, ‘जमाई राजा 2’, ‘इश्क में मरजावां’ और ‘मेरे साईं’ जैसे शोज किए।