पाकिस्तानी मंत्री और नवाज शरीफ की बेटी मरियम औरंगजेब को लंदन में किया बेइज्जत, ‘चोरनी-चोरनी’ के लगे नारे; VIDEOS | Nawaz Sharif’s daughter Maryam Aurangzeb in London face Chorni slogan | Patrika News

127
पाकिस्तानी मंत्री और नवाज शरीफ की बेटी मरियम औरंगजेब को लंदन में किया बेइज्जत, ‘चोरनी-चोरनी’ के लगे नारे; VIDEOS | Nawaz Sharif’s daughter Maryam Aurangzeb in London face Chorni slogan | Patrika News

पाकिस्तानी मंत्री और नवाज शरीफ की बेटी मरियम औरंगजेब को लंदन में किया बेइज्जत, ‘चोरनी-चोरनी’ के लगे नारे; VIDEOS | Nawaz Sharif’s daughter Maryam Aurangzeb in London face Chorni slogan | Patrika News

मारपीट की पूरी घटना का वीडियो इंटरनेट पर छोटी क्लिप में वायरल हो गया, जिसमें मरियम विदेशी पाकिस्तानी नागरिकों के विरोध पर प्रतिक्रिया नहीं दे रही हैं और खुद को अपने मोबाइल फोन पर व्यस्त रखती है। ‘डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना को लेकर मरियम के बचाव में पाकिस्तानी सरकार के मंत्री आए। उन्होंने कहा कि मरियम ने संयम से स्थिति को संभाला। डॉन के मुताबिक, औरंगजेब को पूर्व पाक पीएम इमरान खान के समर्थकों ने एक कॉफी शॉप में परेशान किया था।

सिर पर दुपट्टा नहीं रखने के लिए मरियम की आलोचना

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, मरियम औरंगजेब को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों ने एक दुकान में परेशान किया। वीडियो में एक महिला औरंगजेब से कह रही थी कि “वहां टेलीविजन पर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं लेकिन यहां वह सिर पर दुपट्टा नहीं रखती है।”

पाकिस्तानी पत्रकार सैयद तलत हुसैन द्वारा साझा किए गए वीडियो का जवाब देते हुए मरियम औरंगजेब ने कहा कि वह यह देखकर काफी दुखी हैं कि इमरान खान की नफरत और विभाजन की राजनीति ने हमारे भाइयों और बहनों पर असर डाला है। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्री ने यह भी कहा कि वह रुकी हुई थीं और उग्र भीड़ के हर सवाल का जवाब दिया।

पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने किया मरिमय का बचाव

पाकिस्तान के वित्त मंत्री और रक्षा मंत्री ने मरियम का बचाव किया है। साथ ही स्थिति को संभालने के लिए तारीफ भी की है। रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ट्विटर पर कहा कि ब्रिटेन जाने के बाद भी कुछ वर्गों का समय नहीं बदला है। वहां रह रहे पाकिस्तानी हमारे समाज के सबसे निचले स्तर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वहीं, योजना मंत्री अहसान इकबाल ने इस घटना को “पीटीआई गुंडों द्वारा सबसे निंदनीय और शर्मनाक कृत्य” करार दिया।



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News