पाकिस्तानी गेंदबाज के एक्शन पर सवाल उठाने के लिए मार्कस स्टोइनिस पर नहीं होगी कोई कार्रवाई | Marcus Stoinis Accuse Pakistan Pace Bowler Mohammad Hasnain Of Chucking no panalty will be fined | Patrika News

49
पाकिस्तानी गेंदबाज के एक्शन पर सवाल उठाने के लिए मार्कस स्टोइनिस पर नहीं होगी कोई कार्रवाई | Marcus Stoinis Accuse Pakistan Pace Bowler Mohammad Hasnain Of Chucking no panalty will be fined | Patrika News


पाकिस्तानी गेंदबाज के एक्शन पर सवाल उठाने के लिए मार्कस स्टोइनिस पर नहीं होगी कोई कार्रवाई | Marcus Stoinis Accuse Pakistan Pace Bowler Mohammad Hasnain Of Chucking no panalty will be fined | Patrika News

ओवल इनडिविजुअल के खिलाफ सदर्न ब्रेव्स के लिए खेलते हुए, स्टोइनिस को हसनैन ने आउट कर दिया, जिसके कारण रविवार को ब्रेव की सात विकेट की हार हुई। पवेलियन वापस जाते समय स्टोइनिस ने एक थ्रो एक्शन के साथ गेंदबाज की नकल की। जिसके बाद कहा जा रहा था कि स्टोइनिस कि इस हरकत के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।

हालांकि, सोमवार को, ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने बताया कि हालांकि स्टोइनिस से मैच रेफरी डीन कोस्कर ने बात की थी, लेकिन उन पर औपचारिक रूप से इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के अनुशासनात्मक नियम के उल्लंघन का आरोप नहीं लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें

FIFA ने भारतीय फुटबॉल महासंघ को किया सस्पेंड; महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी भी छीनी

सोशल मीडिया पर स्टोइनिस की हसनैन के गेंदबाजी एक्शन पर सवाल उठाने के बाद आलोचना की गई थी। पूर्व खिलाड़ी अजीम रफीक ने ट्विटर पर लिखा, यह चौंकाने वाला है। हसनैन को मंजूरी मिल गई है और इसका स्टोइनिस से कोई लेना-देना नहीं है।

ट्विटर पर एक क्रिकेट फैन ने लिखा, मार्कस स्टोइनिस को लगता है कि उनकी गेंदबाजी संदिग्ध है। उनको मोहम्मद हसनैन ने आउट कर दिया था और वह पवेलियन लौटते समय इशारों में हसनैन की गेंदबाजी पर सवाल उठा रहे थे, जो कि अपमानजनक है। यदि आप उसे नहीं खेल सकते हैं, तो आप जानते हैं कि ड्रेसिंग रूम कहां है।

यह भी पढ़ें

BCCI के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी का हर्ट अटैक से निधन, कल स्टेडियम में लहराया था तिरंगा

बता दें द हंड्रेड लीग में ओवल इंविंसिबल्स के लिए खेलने वाले हसनैन का गेंदबाजी एक्शन फरवरी में अवैध पाया गया था और उन्हें परीक्षण में फेल होने के बाद उन्हें बैन होना पड़ा था। जनवरी में बिग बैश लीग के दौरान उनके एक्शन को लेकर अंपायरों ने शिकायत की थी। जिसके बाद हसनैन ने जून में अपने एक्शन में सुधार किया था। अब एक बार फिर उनका एक्शन सवालों के घेरे में आ गया है।





Source link