पहले दिन गणित के कई प्रश्न थे कठिन, हिन्दी के आसान

9
पहले दिन गणित के कई प्रश्न थे कठिन, हिन्दी के आसान

पहले दिन गणित के कई प्रश्न थे कठिन, हिन्दी के आसान


दरभंगा, एक प्रतिनिधि। जिले के 62 केन्द्रों पर इंटर की परीक्षा बुधवार को पहले…

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,दरभंगाThu, 02 Feb 2023 12:30 AM

ऐप पर पढ़ें

दरभंगा, एक प्रतिनिधि। जिले के 62 केन्द्रों पर इंटर की परीक्षा बुधवार को पहले दिन शांतिपूर्ण हुई। पहली पाली सुबह 9.30 बजे से शुरू हुई। कई परीक्षार्थी आधा घंटा पहले ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए थे। हालांकि इस दौरान उन्हें कई जगहों पर ट्रैफिक जाम के कारण परेशानी हुई। दोनों पालियों की परीक्षा समाप्त होने पर बाहर निकल रहे छात्रों के चेहरे पर संतोषजनक भाव थे। जिला स्कूल केंद्र पर दूसरी पाली की परीक्षा देकर बाहर निकले सोनू कुमार ने कहा कि उसने सभी प्रश्नों के जवाब लिखे हैं। गणित के कुछ प्रश्न कठिन थे जबकि हिन्दी के सवाल आसान थे। वहीं, पिंटू कुमार ने भी गणित के प्रश्नों को कठिन और हिन्दी के प्रश्नों को आसान बताया। इससे पहले परीक्षा केंद्रों के मुख्य प्रवेश द्वार पर सघन जांच के बाद ही सभी को अंदर प्रवेश करने दिया गया। इस दौरान कई परीक्षार्थी जूता-मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र पर पहुंचे थे। परीक्षा केंद्र के मुख्य प्रवेश द्वार पर सभी परीक्षार्थियों का जूता-मोजा खोलवा दिया गया। मुख्य प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड और आईडी कार्ड भी चेक किया गया। इस परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने फ्लाइंग ऑफिसर और अन्य दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया है। उन्होंने अपने निर्धारित केंद्रों पर तैनात रहते हुए लगातार निगरानी की। सभी केंद्रों पर छात्रों की संख्या के आधार पर पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को लगाया गया है। सुबह में उत्साहितछात्र-छात्राओं का हुजूम निर्धारित समय पर परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचा। केन्द्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा शुरू हुई। कड़ी सुरक्षा के बीच पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण रही। किसी परीक्षा केंद्र पर कदाचार का कोई मामला सामने नहीं आया है। पहले दिन दो पालियों में परीक्षा ली गई। प्रथम पाली में कला व विज्ञान संकाय के गणित विषय की परीक्षा हुई। वहीं, दूसरी पाली में कला संकाय एवं वोकेशनल के हिंदी की परीक्षा हुई। परीक्षा केन्द्रों के बाहर मेले-सा नजारा: परीक्षा के पहले दिन परीक्षा केन्द्रों के बाहर मेला का नजार देखने को मिला। केन्द्र के बाहर परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों के अभिभावकों से पूरे दिन भीड़ बनी रही। परीक्षा केन्द्रों के आसपास अभिभावकों के दोपहिया व चारपहिया वाहनों की भी लंबी कतार देखने को मिली। उधर, परीक्षा के दौरान दिनभर परीक्षा केन्द्रों पर अधिकारियों के निरीक्षण का दौर चलता रहा। डीएम राजीव रौशन, डीडीसी अमृता बैंस, अपर समाहर्ता राजेश झा राजा, जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह सहित जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों ने दोनों पालियों में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर जाकर परीक्षा का जायजा लिया। शहर में बनी रही ट्रैफिक जाम की स्थिति: परीक्षा को लेकर शहर में हजारों की तादाद में परीक्षार्थियों और अभिभावकों के आवागमन को लेकर पूरे दिन शहर के कई भागों में जाम की स्थिति बनी रही। मुख्य सड़क के साथ ही गलियों से भी गुजरने में लोगों को पसीना बहाना पड़ा। विशेषकर परीक्षा शुरू होने एवं समाप्त होने के समय परीक्षा केन्द्रों के आसपास मानो यातायात ठप सा पड़ गया। इस दौरान शहर की मुख्य सड़कों पर दोपहिया व चारपहिया वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिली।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

अगला लेख पढ़ें

<!–

अगला लेखआठ साल से फरार हत्या के आरोपित को किया गिरफ्तार

–>

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News