पशुपालन में बनना है आत्म निर्भर तो बढ़ाना होगा पशु उत्पादन | Will become self dependent only by increasing animal production | Patrika News

112
पशुपालन में बनना है आत्म निर्भर तो बढ़ाना होगा पशु उत्पादन | Will become self dependent only by increasing animal production | Patrika News

पशुपालन में बनना है आत्म निर्भर तो बढ़ाना होगा पशु उत्पादन | Will become self dependent only by increasing animal production | Patrika News

वेटरनरी विवि में तीन दिवसीय सेमिनार का आयोजन, वक्ताओं ने रखे विचार

जबलपुर. पशुुपालकों का आर्थिक स्तर बढ़ाने के साथ प्रदेश के विकास और तरक्की के लिए पशुओं की संख्या बढ़ाना होगी। हम पशुपालन में भी आत्मनिर्भर होंगे। पशुधन से उत्पादन बढ़ाने के लिए हमें खाद्य प्रबंधन पर भी ध्यान देना होगा। यदि यह उपयुक्त होगा तो प्रजनन संबंधी समस्याओं से भी निपटा जा सकेगा। इसके लिए आवश्यक है कि हमें नई तकनीकों के उपयोग के साथ ही वैज्ञानिक सोच को भी बढ़ाना होगा। यह बात वेटरनरी विवि द्वारा ऑप्टिमाइजिग एनिमल रीप्रोडक्शन रीसेंट टेक्निक ऑफ बायो टेक्नोलॉजी, न्यूट्रास्यूटिकल्स एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन विषय पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला के दौरान मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष एएसआरबी एवं पूर्व कुलपति एमएएफएसयू नागपुर डॉ.एके मिश्रा ने व्यक्त किए। विशिष्ट अतिथि पूर्व कुलपति एसवीवीयू तिरुपति डॉ.एमएम सिंह ने कहा कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने के साथ ही हमें अनुसंधानों पर जोर देना होगा। जिसके द्वारा ही पशुधन में लगातार विकास संभव होगा। कार्यक्रम के अध्यक्ष कुलपति डॉ.एसपी तिवारी ने कहा कि पशुओं में बांझपन की समस्या का निराकरण अच्छे पोषण आहार तथा नई तकनीक के माध्यम से दूर किए जाने की जरूरत है। इसी उद्देश्य से यह संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। यहां पर देश में चल रहे अनुसंधान के कार्यों को वैज्ञानिक आपस में साझा करें। पशुपालकों के हित में इस दिशा में कार्य कर फर्टिलिटी तथा उत्पादन बढ़ाने में मदद मिले। वीसीआई अध्यक्ष डॉ उमेश शर्मा ने वेटरनरी को अपने आप में एक बहुत ही नेक प्रोफेशन बताया तथा छात्रों को एक लक्ष्य लेकर चलने के लिए प्रेरित किया। जिससे कि वह अंतिम छोर में बैठे पशुपालकों के हित में कार्य करें। आयोजन सचिव डॉ. निधि शुक्ला ने बताया कि इसार सोसायटी संगोष्ठी पहली बार हो रही है। सोसाइटी के जनरल सेक्रेटरी डॉ. चंदोलिया, अध्यक्ष डॉ.मूर्ति द्वारा सोसाइटी के कार्याे से अवगत कराया। संगोष्ठी के दौरान विवि प्रबंधन मंडल सदस्य में डॉ. सुधीर यादव, डॉ. एसपी शुक्ला, कुलसचिव डॉ. श्रीकांत जोशी, संचालक अनुसंधान डॉ. मधु स्वामी, डॉ. सुनील नायक, डॉ. लखानी, डॉ अंजनी कुमार मिश्र, डॉ. जीदास, डॉ. शोभा जावरे, डॉ आदित्य मिश्रा, आईपीआरओ डॉ.सोना दुबे आदि उपिस्थत रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ अमिता तिवारी एवं आभार अधिष्ठाता डॉ.आर के शर्मा ने किया। इस दौरान अतिथियों का शाल श्रीफल, स्मृति चिन्ह देकर कुलपति द्वारा सम्मानित किया गया।



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News