पपला गुर्जर के साथियों को गैंगवार करने से पहले ही पुलिस ने दबोचा, विक्रम लादेन से लेने जा रहे थे बदला

94
पपला गुर्जर के साथियों को गैंगवार करने से पहले ही पुलिस ने दबोचा, विक्रम लादेन से लेने जा रहे थे बदला

पपला गुर्जर के साथियों को गैंगवार करने से पहले ही पुलिस ने दबोचा, विक्रम लादेन से लेने जा रहे थे बदला

Pulkit Saxena | Lipi | Updated: Dec 12, 2022, 7:39 PM

Bharatpur : भरतपुर में पपला गैंग के दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। राजस्थान में कई बार ऐसी गैंगवार की वारदात देखने को मिलती है। बदमाशों के पास से पुलिस ने 5 हथियार भी बरामद किए है। दोनों बदमाश विक्रम लादेन से बदला लेने जा रहे थे ।

 

हाइलाइट्स

  • पपला गैंग के दो बदमाश पुलिस की गिरफ्त में
  • वारदात को अंजाम देने जा रहे थे बदमाश
  • विक्रम लादेन से लेना चाहते थे बदला
  • पुलिस ने हथियार भी किए बरामद
भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर जिले के डीग शहर कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार लेकर जा रहे दो बदमाशों को दबोचने में सफलता हासिल की है। दोनों बदमाश पपला गैंग के सदस्य बताये जा रहे है। बदमाश विक्रम लादेन से जसराम गुर्जर की हत्या का बदला लेने के लिए जा रहे थे |

पुलिस ने गैंगवार होने से पहले ही दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। पुलिस की गिरफ्त में बदमाशों के आने से वारदात होने से बच गई। बदमाशों के पास से पुलिस ने 5 हथियार भी बरामद किए है। इन हथियारों के दम पर बदमाश विक्रम लादेन को मारने की फिराक में थे। लेकिन पुलिस की सजगता से वारदात होने से बच गयी।

पपला गैंग के है दोनों बदमाश

पुलिस के मुताबिक दोनों बदमाश गोपीचंद गुर्जर और तुलसीराम अलवर के बहरोड़ के रहने वाले है। दोनों ही पपला गैंग के सदस्य है। विगत 30 जुलाई 2019 को पपला गैंग के सदस्य जसराम निवासी बहरोड़,अलवर की विक्रम लादेन ने हत्या कर दी थी। जिसका बदला लेने के लिए पपला गैंग के ये दोनों बदमाश उत्तर प्रदेश से अवैध हथियार लेकर जा रहे थे।
navbharat times -टीवी पर महाराजा सूरजमल को बता रहे कायर ? विवादित सीरियल अहिल्याबाई का बढ़ा विरोध, भरतपुर में निकाली गई रैली

क्या कहना है पुलिस का ?

जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया था कि पपला गैंग के सदस्य जसराम गुर्जर की हत्या कुछ वर्ष पहले की गई थी। जिसका बदला विक्रम लादेन से लेने के लिए पपला गैंग के ये दो बदमाश अवैध हथियार लेकर जा रहे थे। दोनों से पूछताछ की जा रही है। जिले में यूपी,मध्य प्रदेश और हरियाणा से बदमाश यहां आते है। जिससे अवैध हथियारों का प्रचलन होता है। पुलिस भी समय समय पर इन बदमाश के खिलाफ कार्यवाही करती है। अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई पुलिस द्वारा जारी है।

राहुल गांधी से बीजेपी का 8वां सवाल सस्ती और पूरी बिजली कब? कांग्रेस शासन में परेशान हो रहे किसान

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News