पंचायत उपचुनाव आज, तैयारियां पूरी

2
पंचायत उपचुनाव आज, तैयारियां पूरी

पंचायत उपचुनाव आज, तैयारियां पूरी

बिरौल। प्रखंड क्षेत्र की साहो पंचायत में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण उपचुनाव के लिए सभी…

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,दरभंगाWed, 24 May 2023 11:00 PM

ऐप पर पढ़ें

बिरौल। प्रखंड क्षेत्र की साहो पंचायत में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण उपचुनाव के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है। इसको लेकर बुधवार को सभी 14 बूथों पर प्रतिनियुक्त कर्मियों को चुनाव सामग्री व ईवीएम उपलब्ध कराकर बूथ की ओर रवाना कर दिया गया। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रेम सागर मिश्र ने सभी 14 बूथों पर पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट को तैनात किया है। मालूम हो कि उक्त पंचायत में कुल मतदाता 8094 में महिला 3861 एवं पुरूष 4233 मतदाता चुनावी मैदान में उतड़े छह प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करेंगे। बीडीओ सह निर्वाची अधिकारी श्री मिश्रा ने बताया कि सरपंच पद के लिये छह प्रत्याशी अनीता देवी,फरहा जमाल, मंजू देवी, नाहिद प्रवीण, निधि कुमारी एवं पवन देवी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि हर हाल में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराया जायेगा। इसके लिये बूथों पर पीठासीन अधिकारी के रूप में शैलेन्द्र कुमार पासवान, पी वन में मो. सफदर अली, पी टू मितेश कुमार, पी थ्री प्रवीण कुमार सुधांशु, पी फोर मो. गुलाब आलम एवं मजिस्ट्रेट के रूप में संजय कुमार व्यास को प्रतिनियुक्त किया गया है। ज्ञात हो कि पंच के रिक्त पदों के लिए प्रखंड के सात पंचायत के आठ वार्ड में उपचुनाव के लिए नामांकन हुआ था जिसमें बिरौल के वार्ड-11, सुपौल के वार्ड -1 एवं तीन, अकबरपुर बेक के नौ, देवकुली जगन्नाथपुर के वार्ड 13 एवं रामनगर पंचायत के वार्ड 1 में एक ही अभयर्थी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया जिससे उक्त सभी पंचायत में चुनाव नहीं कराया गया। वहीं मनोर भौराम के वार्ड -10 एवं कहुआ के वार्ड -6 में एक भी अभ्यर्थी के नामांकन नहीं किये जाने से पद पुन: रिक्त ही रह गया। केवटी : प्रखंड के चार पंचायत के चार वार्डों में आगामी 25 मई को चार पंच पद के लिए होने वाले उपचुनाव संपन्न कराने की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। मतदान संपन्न कराने के लिए बुधवार को मतदान कर्मियों को सभी सामग्री मुहैया कराते हुए मतदान केन्द्र पर रवाना कर दिया गया है। निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ चौधरी बसंत कुमार सिंह तथा उप निर्वाची पदाधिकारी जय प्रकाश मंडल ने बताया कि प्रखंड के वरियौल पंचायत के वार्ड आठ, में के लिए दो असराहा के वार्ड पांच के लिए दो, नयागांव पश्चिमी के वार्ड-3 के लिए दो तथा सरजापुर के वार्ड-11 में तीन कुल नौ प्रत्याशी ग्राम कचहरी पंच पद के लिए चुनावी मैदान में हैं। मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए चारों पंचायतों को एक जोन तथा दो सेक्टर बांटकर इसमें अधिकारी, मतदान कर्मी तथा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से पुलिस वल लगायें गये हैं। बरियौल पंचायत में पुरूष महिला की कुल संख्या-606, असराहा में 428, नयागांव पश्चिमी में 459 तथा सारजापुर में 881 कुल 2374 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। इसके लिए सभी वार्ड में एक-एक मतदान केंद्र बनाया गया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

अगला लेख पढ़ें

पढ़े Bihar News In Hindi लेटेस्ट बिहार न्यूज के अलावा Patna News, Bhagalpur News, Gaya News

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News