नेशनल अवॉर्ड की अनाउंसमेंट होगी आज, कब-कहां देखें, जानिए सारी डिटेल

99
नेशनल अवॉर्ड की अनाउंसमेंट होगी आज, कब-कहां देखें, जानिए सारी डिटेल


नेशनल अवॉर्ड की अनाउंसमेंट होगी आज, कब-कहां देखें, जानिए सारी डिटेल

68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की अनाउंसमेंट शुक्रवार (22 जुलाई) को शुरू हो चुकी है। इस इवेंट का आयोजन भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय की तरफ से किया जाता है। ये PIB के सोशल मीडिया हैंडल पर लाइव टेलीकास्ट हुआ। इस साल बेस्ट हिंदी फिल्म का नेशनल अवॉर्ड ‘तुलसीदास जूनियर’ तो बेस्ट फीचर फिल्म ‘सोरारई पोटारू’ ने जीता है। अजय देवगन (‘तान्हाजी द अनसंग वॉरियर’) और साउथ सुपरस्टार सूर्या ने बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम किया है। वहीं बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड साउथ एक्ट्रेस अपर्णा बालामुरली ने हासिल किया है। आइए आपको बताते हैं नेशनल अवॉर्ड्स 2022 की पूरी लिस्ट।


यहां देखें राष्ट्रीय पुरस्कार 2022 की पूरी लिस्ट
1. बेस्ट एक्टर – अजय देवगन (तान्हाजी द अनसंग वॉरियर) और साउथ एक्टर सूर्या (Suriya)
2. बेस्ट हिंदी फिल्म- तुलसीदास जूनियर
3. बेस्ट एक्ट्रेस – अपर्णा बालामुरली (Soorarai Pottru के लिए)
4. बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर – बिजू मेनन (AK अय्यप्पनम कोशियुम के लिए)
5. बेस्ट डायरेक्टर – मलयालम डायरेक्टर Sachidanandan KR (अय्यप्पनम कोशियुम)
6. बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस- लक्ष्मी प्रिया चंद्रामौली (Lakshmi Priyaa Chandramouli) (शिवरंजिनीयम इनुम सिला पेंगलुम फिल्म के लिए)
7. स्पेशल मेंशन जूरी अवॉर्ड – चाइल्ड आर्टिस्ट वरुण बुद्धदेव
8. मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट – मध्य प्रदेश
9. स्पेशल मेंशन स्टेट – उत्तराखंड और यूपी
10. बेस्ट राइटिंग ऑन सिनेमा अवॉर्ड – द लॉन्गेस्ट किस (The Longest Kiss)
11. बेस्ट फीचर फिल्म- सोरारई पोटारू
12. बेस्ट पॉप्युलर फिल्म- तान्हाजी द अनसंग वॉरियर
13. बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल – Nanchamma (अय्यप्पनम कोशियुम के लिए)
14. बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल – राहुल देशपांडे (मराठी फिल्म I AM Vasantrao के लिए)
15. बेस्ट लिरिक्स – मनोज मुंतशिर (साइना के लिए)

अजय देवगन ने नेशनल अवॉर्ड पर ये कहा
अजय देवगन ने नेशनल अवॉर्ड जीतने पर रिएक्ट किया। उन्होंने कहा, “मैं 68वें राष्ट्रीय पुरस्कारों में तान्हाजी-द अनसंग वॉरियर के लिए बेस्ट एक्टर जीतकर काफी उत्साहित हूं। सूर्या ने सोरारई पोटारू के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड जीता। मैं सभी को धन्यवाद देता हूं, सबसे बढ़कर मेरी क्रिएटिव टीम, दर्शकों और मेरे प्रशंसकों का। मैं अपने माता-पिता और ईश्वर के आशीर्वाद का भी आभार व्यक्त करता हूं। सभी विनर्स को बधाई।

पिछले साल इन हस्तियों ने जीता था राष्ट्रीय पुरस्कार
पिछले साल की बात करें तो दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की ‘छिछोरे’ को बेस्ट मूवी, कंगना रनौत को बेस्ट एक्ट्रेस और मनोज बाजपेयी व साउथ एक्टर धनुष को बेस्ट एक्टर के लिए चुना गया था।

इस वजह से दिया जाता है नेशनल अवॉर्ड
कला, संस्कृति, सिनेमा और साहित्य के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ काम करने वाले कलाकारों को नेशनल फिल्म अवॉर्ड दिया जाता है। कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए इसकी शुरुआत हुई थी।

इन कैटेगरी में दिए जाते हैं अवॉर्ड
श्रेणियों की बात करें तो हिंदी, बंगाली, कन्नड़, मराठी, मणिपुरी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू, छत्तीसगढ़ी, हरियाणवी, खासी, मिसिंग, तुलु और पनिया भाषा के लिए बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया जाता है।

67th National Film Awards Announced: कंगना रनौत को चौथी बार मिला नैशनल अवॉर्ड

कंगना को चार बार मिला अवॉर्ड
साल 2021 में कंगना रनौत को ‘मणिकर्णिका’ फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था। ये उनका चौथा अवॉर्ड था। इससे पहले उन्हें ‘क्वीन’, ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘फैशन’ के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था। कंगना के अलावा 67वें नेशनल अवॉर्ड में साउथ स्टार रजनीकांत, धनुष और मनोज बाजपेयी को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया था।



Source link