नीतीश के दांत खोजनेवाले ललन बाबू ने पीएम मोदी के दांत भी खोज डाले, जानिए बिहार के ‘पॉलिटिकल डेंटिस्ट’ ने क्या कहा

134
नीतीश के दांत खोजनेवाले ललन बाबू ने पीएम मोदी के दांत भी खोज डाले, जानिए बिहार के ‘पॉलिटिकल डेंटिस्ट’ ने क्या कहा

नीतीश के दांत खोजनेवाले ललन बाबू ने पीएम मोदी के दांत भी खोज डाले, जानिए बिहार के ‘पॉलिटिकल डेंटिस्ट’ ने क्या कहा

पटना : जेडीयू के राष्ट्रीय ललन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। ललन सिंह ने पीएम मोदी को 12 दिन में 12 रूप बदलने वाला बहुरुपिया तक बता दिया। बेहद निजी हमले किए। उन्होंने पीएम मोदी को डुप्लिकेट ओबीसी भी बताया। पटना पार्टी ऑफिस में जदयू के मिलन समारोह में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ललन सिंह ने पीएम मोदी के दांत की भी पड़ताल कर डाली। इससे पहले ललन बाबू नीतीश कुमार के दांत की भी खोजबीन कर चुके हैं।

ललन बाबू ने अब पीएम मोदी के दांत का किया एनालाइसिस
बिहार की राजनीति में पॉलिटिकल डेंटिस्ट के नाम से मशहूर ललन सिंह ने पीएम मोदी के बारे में कहा कि ‘भारतीय जनता पार्टी का जो चरित्र है, वो चरित्र बहुत गड़बड़ है। हाथी का दू दांत होता है, एगो खानेवाला और एगो दिखानेवाला। उसका एगो दिखानेवाला दांत होता है। बताइए न…2014 के चुनाव में इस देश के आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, पूरे देश में घूम कर कह गए कि हम अतिपिछड़ा हैं…हम अतिपिछड़ा हैं। गुजरात में अतिपछड़ा है? गुजरात में अतिपिछड़ा नहीं है। गुजरात में पिछड़ा वर्ग है। ये तो उस पिछड़ा वर्ग में भी नहीं थे। जब ये मुख्यमंत्री बने गुजरात के तब इन्होंने अपने समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल कर लिया। ये तो डुप्लिकेट हैं, ओरिजनल कहां से आ गए? अब ये डुप्लिकेट आदमी घूम-घूम के पूरे देश में कह रहे हैं कि हम अतिपिछड़ा जाति से हैं।’

Bihar Politics : ललन सिंह को क्‍यों होती है झुंझलाहट? जानिए इस बार किस सवाल पर झल्‍लाए
12 साल पहले ललन बाबू ने नीतीश के पेट में खोजा था दांत
पीएम मोदी के दांत खोजने से 12 साल पहले ललन सिंह ने साल 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव के वक्त नीतीश कुमार के दांत को भी खोजा था। तब कांग्रेस में हुआ करते थे। नीतीश कुमार को लेकर तंज कसते हुए लालू यादव ने कई मौकों पर कहा है कि नीतीश कुमार के पेट में दांत है। ललन सिंह ने दुश्मनी के दिनों में कहा था कि नीतीश कुमार के पेट के दांत मैं ही तोड़ूंगा। एक जनसभा में उन्होंने कहा था कि ‘नीतीश कुमार के पेट में कहां-कहां दांत है, वो सिर्फ और सिर्फ हम जानते हैं। उनके साथ 24 साल काम किया है। कौन-कौन पॉइंट पर दांत है, वो हमहीं को मालूम है। आप चिंता नहीं करिए सर्जरी करके सब दांत निकाल देंगे।’

नीतीश कुमार के पेट में दांत खोजने वाले ललन-लालू अब साथ
मगर आज की हकीकत कुछ और है। नीतीश कुमार के पेट में दांत का पता लगानेवाले लालू यादव की पार्टी उनकी (नीतीश) कृपा से सत्तासीन है। लालू यादव का छोटा बेटा डेप्युटी सीएम तो बड़ा बेटा मंत्री है। पूरा परिवार सत्ता का सुख भोग रहा है। जबकि नीतीश के पेट का सर्जरी कर दांत निकालने का दावा करने वाले ललन सिंह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और मुंगेर से सांसद हैं। लालू यादव और ललन सिंह दोनों अब नीतीश की तारीफ में कसीदे गढ़ते हैं। उनकी पूरी कोशिश होती है कि नीतीश कुमार को नाराज न करें। अब पीएम मोदी के दांत को खोजने में ललन बाबू जुटे हैं।

navbharat times -ललन सिंह के करीबी के घर आयकर का छापा, सियासत तेज… जानिए कहां-कहां चल रही है आईटी की रेड
ललन सिंह और नीतीश कुमार के बयान से बीजेपी नाराज
वैसे, ललन सिंह के बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने आपत्ति दर्ज कराई है। भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदश प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि ‘जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों लगातार जिस तरीके की हल्की भाषा का प्रयोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कर रहे हैं, वो दुर्भाग्यपूर्ण है। नीतीश कुमार जी प्रधानमंत्री बनने की बेचैनी, बहदवासी और दिवास्वप्न में अपनी राजनीतिक भाषा शैली बिगाड़ चुके हैं। वहीं, ललन सिंह जी का कोई राजनीतिक चरित्र कभी रहा ही नहीं है। ये सभी लोग जानते हैं कि जेपी आंदोलन की ललन सिंह और नीतीश कुमार सबसे कमजोर कड़ी हैं। जब बिहार के सारे नेता जेपी आंदोलन में लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ रहे थे तब ये दोनों ही लालूजी के खिलाफ कुंठा की लड़ाई लड़ रहे थे। हास्यास्पद है कि नीतीश जी आज लालू जी की गोद में बैठकर उनकी मर्जी पर पीएम का दिवास्वप्न देख रहे हैं। बिहार की जनता को ये जानना चाहिए कि यही दोनों जदयू नेता हैं, जो कर्पूरी ठाकुर जी द्वारा आरक्षण लागू करने के खिलाफ पर्चे छापकर बंटवा रहे थे। बिहार की जनता आने वाले भविष्य में ऐसे नेताओं की तिलांजलि देकर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेंगी।’

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News