नवरात्रि महोत्सव के तहत “गरबा नाइट कार्यक्रम” में महिलाओ,युवतियों और बच्चो ने मचाया धमाल | Women, girls and children rocked the ‘Garba Night’ program | Patrika News

178
नवरात्रि महोत्सव के तहत “गरबा नाइट कार्यक्रम” में महिलाओ,युवतियों और बच्चो ने मचाया धमाल | Women, girls and children rocked the ‘Garba Night’ program | Patrika News


नवरात्रि महोत्सव के तहत “गरबा नाइट कार्यक्रम” में महिलाओ,युवतियों और बच्चो ने मचाया धमाल | Women, girls and children rocked the ‘Garba Night’ program | Patrika News

नवरात्रि महोत्सव के बीच डांडिया व गरबा नृत्य का तड़का न हो तो मां की आराधना सूनी सूनी लगती है । इसी क्रम में नृत्य कला गृह के तत्वावधान में शहर के एक मैरिज हाल में शानदार डांडिया नाईट का आयोजन किया गया । डांडिया नाइट का शुभारंभ प्रतिभागियों ने मां जगदंबे की आरती के साथ किया और एक के बाद एक बुंदेलखंडी जवारा नृत्य, राजस्थानी चरी नृत्य, घूमर, डांडिया रास व गरबा नृत्य की मोहक प्रस्तुतियां देकर सभी को झूमने पर विवश कर दिया ।

यह भी पढ़ें

UP : योगी सरकार रिटायर्ड डॉक्टर को अस्पतालों में संविदा पर तैनात करेगी

डांडिया-गरबा नृत्य के दौरान बेस्ट परफार्मेंस, बेस्ट ड्रेस, बेस्ट कॉस्ट्यूम के आधार पर सीनियर, जूनियर व ओपेन कैटगरी की विभिन्न प्रतियोगिताएं भी हुईं । जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया ।

निर्णायक मंडल के निर्णय के अनुसार जूनियर ग्रुप से सौम्या राजपूत, सीनियर से सुप्रिया गुप्ता और ओपेन ग्रुप में छवि गुप्ता को गरबा क्वीन के खिताब से नवाजा गया । वहीं जूनियर में बेस्ट ड्रेस आराध्या, बेस्ट परफार्मेंस अपूर्वा मोदी, सीनियर में बेस्ट ड्रेस व बेस्ट परफार्मेंस में सुप्रिया गुप्ता और ओपेन कैटेगिरी में बेस्ट ड्रेस नेहा कश्यप, बेस्ट परफार्मेंस के लिए कोमल को पुरस्कृत किया गया । खासबात यह रही कि सुप्रिया गुप्ता ने सीनियर ग्रुप के सभी पुरस्कारों पर कब्जा जमाकर प्रतिभा का लोहा मनवाया ।

यह भी पढ़ें

देश में मुस्लिम समुदाय बहुत दबाव और बेचैनी की स्थिति में है : प्रोफेसर मुफ्ती जाहिद अली





Source link