नवरात्रि के मौके पर पीवी सिंधु ने उठाया गरबे का लुत्फ, वीडियो शेयर कर लिखी ये बात

58
नवरात्रि के मौके पर पीवी सिंधु ने उठाया गरबे का लुत्फ, वीडियो शेयर कर लिखी ये बात


नवरात्रि के मौके पर पीवी सिंधु ने उठाया गरबे का लुत्फ, वीडियो शेयर कर लिखी ये बात

भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साई मीडिया का एक वीडियो रीट्विट किया है जिसमें वह अन्य साथियों के साथ गरबा करती हुईं दिखाई दे रही है। नवरात्रि के शुभ अवसर पर पूरा गुजरात भव्य पंडालों से सजा होता है और स्थानीय लोग इस दौरान गरबे का खूब लुत्फ उठाते नजर आते हैं। 36वें राष्ट्रीय खेलों में शामिल होने गुजरात पहुंची पीवी सिंधु ने भी अपने हाथ से यह मौका नहीं जाने दिया और गुरुवार रात जमकर गरबा किया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। बता दें, इस दौरान पूर्व ओलंपियन और एथलीट अंजू बॉबी जार्ज भी सिंधु का साथ देती नजर आईं।

Road Safety World Series 2022: ब्रेट ली की बॉल पर सचिन तेंदुलकर का बैकफुट पंच शॉट नहीं देखा तो क्या देखा- Video

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवा को 36वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करते हुए कहा कि पिछले आठ साल में खेलों से भ्रष्टाचार और परिवारवाद को मिटाकर युवाओं में उनके सपनों को लेकर भरोसा जगाया गया है।  खेलों को देश के युवाओं की ऊर्जा का स्रोत बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि खिलाड़ियों की जीत और उनका दमदार प्रदर्शन अन्य क्षेत्रों में भी देश की जीत का रास्ता बनाती है।

संजय मांजरेकर को लेकर ट्वीट कर फिर चर्चा में आए रविंद्र जडेजा, मिला ये जवाब

उन्होंने कहा ,”खेल की दुनिया में यह सामर्थ्य दिखाने की क्षमता देश में पहले भी थी और ये विजय अभियान पहले भी शुरू हो सकता था लेकिन खेलों में पेशेवरपन की जगह परिवारवाद और भ्रष्टाचार ने ले रखी थी। हमने व्यवस्था की सफाई भी की और युवाओं में उनके सपनों को लेकर भरोसा भी जगाया।” 

IND vs SA: जसप्रीत बुमराह चोट के चलते साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से हुए बाहर, मोहम्मद सिराज को मिली जगह

गुजरात के विभिन्न शहरों में 30 सितंबर से 12 अक्टूबर तक चलने वाले राष्ट्रीय खेलों का नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर भव्य रंगारंग कार्यक्रम में उद्घाटन करते हुए मोदी ने कहा ,’ ये दृश्य, ये तस्वीर ,ये माहौल शब्दों से परे है। विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम, विश्व का इतना युवा देश और देश का सबसे बड़ा खेल उत्सव, जब आयोजन इतना अद्वितीय हो तो उसकी ऊर्जा ऐसी ही असाधारण होगी।” 

उन्होंने कहा ,”देश के 36 राज्यों से 7000 से ज्यादा एथलीट और 15000 से ज्यादा प्रतिभागी , 35000 से ज्यादा कॉलेज, विश्वविद्यालय और विद्यालयों की सहभागिता और 50 लाख से ज्यादा छात्रों का राष्ट्रीय खेलों से सीधा जुड़ाव अभूतपूर्व है। राष्ट्रीय खेलों का यह मंच आप सभी के लिये एक नये लांचिंग पैड का काम करेगा।” 

 



Source link