नप गया नूपुर की हत्या को उकसाने वाले चिश्ती को बचने के रास्ते सुझाने वाला DSP, देखें Video, क्या दे रहे थे नसीहत | Action on DSP, who suggested ways to escape Chishti, who incited Nupur | Patrika News

132
नप गया नूपुर की हत्या को उकसाने वाले चिश्ती को बचने के रास्ते सुझाने वाला DSP, देखें Video, क्या दे रहे थे नसीहत | Action on DSP, who suggested ways to escape Chishti, who incited Nupur | Patrika News

नप गया नूपुर की हत्या को उकसाने वाले चिश्ती को बचने के रास्ते सुझाने वाला DSP, देखें Video, क्या दे रहे थे नसीहत | Action on DSP, who suggested ways to escape Chishti, who incited Nupur | Patrika News

ये बोल नशे में था: सीओ दे रहे थे सलाह बता दें, गिरफ्तारी के समय के वायरल वीडियो में अधिकारी राजस्थान के अजमेर में तैनात डीएसपी (सीओ संदीप सारस्वत) ये बोलते दिख रहे हैं – ये बोल, नशे में था ताकि बचाव हो सके। इसके बाद राजस्थान पुलिस ने उस अधिकारी पर कार्रवाई की है। डीएसपी सारस्वत को फिलहाल एपीओ किया गया है। बता दें, बुधवार सुबह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, आइपीएस विकास सागवान के नेतृत्व में सीओ दरगाह संदीप सारस्वत व दरगाह थानाप्रभारी दलबीर सिंह के साथ विभिन्न थानों के थानाधिकारी, जिला स्पेशल टीम और क्यूआरटी टीम ने सलमान चिश्ती के मकान पर दबिश दी थी। पुलिस कार्रवाई के दौरान सलमान कमरे में था। कमरे से बाहर निकालने के बाद उसको घर से बाहर लाया गया।

नशेड़ी है आरोपी पुलिस के अनुसार परिजन ने गिरफ्तारी के समय आरोपी का मानसिक स्वास्थ्य संबंधी रिकॉर्ड बताया था। उसको देखते हुए ही उसको इस प्रकार लाया गया। आरोपी स्वयं को नुकसान पहुंचाने का आदी है। उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई एवं अनुसंधान के लिए उसे सुरक्षित लाना अतिआवश्यक था।

कोई रियायत नहीं पुलिस के अनुसार वीडियो किस व्यक्ति ने बनाया है। इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती। यह पुलिस विभाग का वर्जन नहीं है और न ही वीडियो में आई आवाज किसकी है, यह स्पष्ट कहा जा सकता है। वहां भारी संख्या में लोग मौजूद थे। आरोपी को रियायत ना दी जाकर त्वरित गिरफ्तारी की गई।

वायरल वीडियो दो हिस्सों में सोशल मीडिया पर बुधवार को पुलिस कार्रवाई के दो वीडियो वायरल हुए। पहले 43 मिनट के वीडियो में आरोपी को घर से निकालने के लिए पुलिस अधिकारी साथ होने का विश्वास दिलाते दिखे। सलमान आंसू पोछते हुए निकला। वीडयो इस तरह की आवाजें सुनाई दे रही हैं —

पुलिस अधिकारी… चल आजा आजा, मैं तो सिविल में ही हूं… हम साथ में हैं, चिंता मत कर, बेफिक्र रह… आ यार, मामा यार तू आ तो सही…(सलमान को कुछ पुलिस अधिकारी कंधे पर हाथ रखकर घर से बाहर ले आए। फिर उसको बचने की नसीहत भी दे डाली।) पुलिस अधिकारी… कौनसा नशा कर रखा था वीडियो बनाते समय? सलमान चिश्ती… कोई नशा नहीं कर रखा था। तभी संदीप सारस्वत, डीएसपी दरगाह वृत ने नसीहत दे दी, बोल, नशे में था ताकि बचाव हो सके।

पुलिस की सफाई- यह रणनीति के तहत पुलिस ने सलमान चिश्ती की गिरफ्तारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने को लेकर कहा है, नूपुर शर्मा के खिलाफ आए बयान के बाद आरोपी के खिलाफ कड़ी धाराओं में प्रकरण दर्जकर जांच शुरू की गई। शहर के थानाधिकारी, डीएसटी को टास्क देकर आरोपी को 24 घंटे के भीतर पकड़ा। आरोपी आदतन अपराधी होने के साथ नशे का आदी है। उसे थाने तक पैदल लाते समय रणनीति के तहत ये बोला कि ‘नशे में था…ताकि बचाव हो सके’। उस समय आरोपी को कोई बात कहना किसी पुलिसकर्मी का वर्जन नहीं है। उसे पूछताछ के तुरन्त बाद गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी को छिपाया नहीं गया।

आंसू पोंछते हुए निकला सलमान
वायरल वीडियो के अनुसार देर रात गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर सलमान चिश्ती आंसू पोछते हुए घर से बाहर आया। इसके बाद एक पुलिस अधिकारी और जवान ने उसे दिलासा देते हुए प्रकरण में बचने के तरीके बताए। उसे नशे में वीडियो बनाने की बात कही, सलमान ने इनकार कर दिया। तभी दूसरे अधिकारी ने ‘बचने के लिए ऐसा बोलना है…’ कहा।

समझाइश का हिस्सा
आरोपी की मनोस्थिति को देखते हुए समझाइश कर उसको पुलिस साथ लेकर आ रही थी। वायरल वीडियो को कोई भी किसी भी नजरिए से देख सकता है लेकिन पुलिस अधिकारी जो कुछ भी बोल रहे थे, वह सिर्फ समझाइश का हिस्सा था। लाभ देना था तो फिर पुलिस गिरफ्तार क्यों करती। विकास सागवान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News