धड़ से अलग हुआ नवजात का सिर, सिजेरियन डिलीवरी में डॉक्टर्स की जानलेवा लापरवाही | Negligence of doctors in surgery in Satna district hospital | Patrika News

138
धड़ से अलग हुआ नवजात का सिर, सिजेरियन डिलीवरी में डॉक्टर्स की जानलेवा लापरवाही | Negligence of doctors in surgery in Satna district hospital | Patrika News


धड़ से अलग हुआ नवजात का सिर, सिजेरियन डिलीवरी में डॉक्टर्स की जानलेवा लापरवाही | Negligence of doctors in surgery in Satna district hospital | Patrika News

जानकारी के अनुसार मैहर की डेल्हा निवासी किरण चौधरी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने 27 नवंबर को सिविल अस्पताल मैहर में भर्ती कराया था। यहां गर्भस्थ शिशु की धड़कन नहीं मिलने पर डॉक्टरों ने महिला को सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में रात 11 बजे डॉ.नीलम सिंह ने गर्भवती की सर्जरी कराई। इस दौरान लापरवाही से नवजात का सिर धड़ से अलग हो गया। इधर परिजन से कहा गया कि नवजात ने गर्भ में ही दम तोड़ दिया था।

अफसरों ने जताई अनभिज्ञता:
इस संबंध में सीएमएचओ डॉ.एलके तिवारी ने कहा कि इस मामले की सूचना मिली है। हालांकि अभी विस्तृत जानकारी नहीं है। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ.केएल सूर्यवंशी ने भी मामले में अनभिज्ञता जताई। गायनी रोग विभाग के नोडल अधिकारी डॉ.सुनील पाण्डेय ने इस पूरे मामले पर स्पष्टीकरण देते हुए बताया कि गर्भवती की सर्जरी न करना पड़े, इसके लिए पहले सामान्य प्रसव कराने के प्रयास किए गए थे. इस दौरान बच्चे का सिर बाहर आ गया और धड़ अंदर रह गया। मेडिकल की भाषा में इसे ‘डिकेपिटेशन’ कहते हैं।





Source link