द केरल स्‍टोरी पर बैन की अर्जी पर सुनवाई से SC का फिर इनकार, CJI बोले- कलाकारों की मेहनत का सोचिए

5
द केरल स्‍टोरी पर बैन की अर्जी पर सुनवाई से SC का फिर इनकार, CJI बोले- कलाकारों की मेहनत का सोचिए

द केरल स्‍टोरी पर बैन की अर्जी पर सुनवाई से SC का फिर इनकार, CJI बोले- कलाकारों की मेहनत का सोचिए

डायरेक्‍टर सुदीप्‍तो सेन की फिल्‍म ‘द केरल स्‍टोरी’ विवादों के बीच शुक्रवार, 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्‍म पर बैन लगाने संबंधी याचिकाओं पर गुरुवार को एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करने, या कोई भी कार्रवाई से इनकार कर दिया है। मुख्‍य न्‍यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच के सामने बुधवार के बाद गुरुवार को एक बार फिर यह मामला लाया गया। इस पर चीफ जस्‍ट‍िस चंद्रचूड़ ने कहा, ‘हम इस मामले में दखल नहीं दे सकते हैं। सेंसर बोर्ड ने इसे र‍िलीज होने के लिए सर्टिफिकेट दे दिया है। फिल्‍म पर बैन संबंधी ऐसी ही याचिका पर केरल हाई कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई है और उन्‍होंने इसे पहले लिस्‍ट किए जाने से इनकार कर दिया है। हमने कल भी मना किया था। तीन स्‍टेज के बाद अब हमारे लिए इस पर सुनवाई करना अनुचति होगा।’

The Kerala Story Ban Plea: गुरुवार को सीनियर एडवोकेट हुजेफा अहमदी ने अदालत में ‘द केरल स्टोरी’ मामले को पटल पर रखा था। उन्‍होंने जस्‍ट‍िस चंद्रचूड़ की बेंच से कहा केरल हाई कोर्ट ने मामले पर शुक्रवार को सुनवाई के लिए लिस्‍ट किया है। जबकि फिल्‍म इसी दिन रिलीज भी हो रही है। बुधवार के निर्देश के अनुसार हाई कोर्ट में केस पर सुनवाई को जल्‍दी लिस्‍ट करने के लिए लिए अर्जी दी गई, लेकिन वहां न्‍यायाधीश के उपलब्‍ध नहीं होने के कारण इसे टाल दिया गया। अब जब फिल्‍म रिलीज हो रही है तो अदालत से गुहार है कि इस पर सुनवाई की जाए।

जमीयम उलेमा-ए-हिंद ने भी दी है याचिका

इससे पहले बुधवार को भी चीफ जस्‍ट‍िस DY Chandrachud की अगुवाई वाली बेंच ने फिल्‍म से जुड़ी याचिकाओं को खारिज किया था। Supreme Court ने कहा कि याचिकाकर्ता चाहें तो फिल्म की रिलीज की तारीख 5 मई से पहले केरल हाई कोर्ट में सुनवाई की मांग कर सकते हैं। अदालत में एडवोकेट वृंदा ग्रोवर ने चीफ जस्‍ट‍िस डीवाई चंद्रचूड़ के समक्ष दायर याचिका का जिक्र करते हुए कहा कि इस्लामिक मौलवियों की संस्था जमीयत उलेमा-ए-हिंद द्वारा दायर इस याचिका को तत्‍काल सुनवाई के लिए लिस्‍ट किया जाना चाहिए। एडवोकेट निजाम पाशा ने कहा कि कुर्बान अली नाम के एक और याचिकाकर्ता ने फिल्‍म पर बैन लगाने की मांग की है। पाशा ने यह भी कहा कि फिल्म के डिस्क्लेमर में संशोधन की मांग की गई थी, जिसमें कहा गया था कि यह पूरी तरह से काल्पनिक है।

Box Office Prediction: पहले दिन कितना कमाएगी The Kerala Story और Afwaah? ‘कश्‍मीर फाइल्‍स’ की तरह हो न जाए खेल

गुरुवार को कोर्ट में क्‍या हुआ, पढ़‍िए हू-ब-हू:

CJI: फिल्म कब रिलीज हो रही है?
एडवोकेट अहमदी: कल.

CJI:ओह।

एक अन्य वकील: मद्रास हाई कोर्ट में एक याचिका में मांग की गई है कि सेंसर बोर्ड के सर्टिफिकेशन को वापस लिया जाए, जिस पर आज सुनवाई होनी है।

वकील: केरल हाई कोर्ट ने अंतरिम राहत देने की अर्जी को खारिज कर दिया है।

CJI: वो कौन सी बेंच थी? हमें दिखाओं।

CJI: तो तकनीकी रूप से सुनवाई आज रात 12 बजे हो सकती है। बेंच का कहना है कि अंतरिम राहत को खारिज किए जाने का आदेश विस्तृत है।

वकील अहमदीः मैं कोई ढीला-ढाला बयान नहीं देना चाहता। मैं बस इतना ही कहूंगा कि यह याचिका मूल रूप से टीजर के खिलाफ थी।

CJI: इफेक्ट यह है कि बैन नहीं है। यहां तक कि इस केस को मद्रास भी ले जाया गया है।

अहमदी: मैं केवल आज सुनवाई के लिए अनुग्रह चाहता हूं।

जस्टिस नरसिम्हा: आपके ऐसे एक मामले में मद्रास में सुनवाई हो ही रही है।

अहमदी: वह मेरी याचिका नहीं थी।

CJI: आप एक ही चेरी से पांच निवाले नहीं खा सकते।

अहमदी: हमारा फोकस थोड़ा अलग है। हमारा फोकस टीजर-ट्रेलर पर है। मुझे बस अपना दिन अदालत में बिताने दीजिए, वरना पैसे बर्बाद हो जाएंगे।

CJI: आपने कौन सी बेंच की… आप हमेशा चीफ जस्‍ट‍िस के पास यह कहते हुए वापस जा सकते हैं कि बेंच नहीं बैठी है।

अहमदी: हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश छुट्टी पर हैं।

CJI: वहां कोई एक्टिंग चीफ जस्‍ट‍िस तो होना ही चाहिए।

अहमदीः मुझे थोड़ी आजादी दीजिए।

CJI: आपको स्वतंत्रता की आवश्यकता क्यों है?

अहमदी: हमें रजिस्ट्री से संदेश मिला है कि वो आज नहीं बैठेंगे।

अहमदी: कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश को पत्र भेजा गया था

CJI: उस बेंच ने अपना दिमाग लगाया है। फिल्म प्रोड्यूसर की नजर से सोचिए, कितनी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा?

CJI: इसे फिल्म प्रोड्यूसर के नजरिए से देखिए। हर समय एक चुनौती होती है। कभी केरल में और फिर मद्रास में।

अहमदी: केरल उच्च न्यायालय छुट्टी पर है और मुझे बताया गया कि बेंच को बैठने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है।

CJI: अभी दोपहर के 2:30 बज रहे हैं। आप अब जा सकते हैं। यदि CJ द्वारा सौंपी गई बेंच उपलब्ध नहीं है, तो आप निश्चित रूप से अब जा सकते हैं और दूसरी बेंच या वैकल्पिक असाइनमेंट ले सकते हैं।

CJI: देखिए, आपको डिस्क्लेमर चाहिए था और हाईकोर्ट राहत दे सकता है।

अहमदी: वह जमीयत द्वारा प्रस्तुत याचिका थी। मैं फिल्म के सर्टिफिकेशन को चुनौती दे रहा हूं।

CJI: सेंसर बोर्ड सर्टिफिकेशन की तारीख क्या है?

अहमदी: 24 अप्रैल। यह याचिका एक समन्वय पीठ के समक्ष दायर की गई थी और उन्होंने मुझे एक ठोस याचिका दायर करने के लिए कहा।

CJI: आप हेट स्पीच मामले में गए थे और आपको सही तरीके से याचिका दायर करने के लिए कहा गया था। आपको यह पहले करना चाहिए था। निर्माता और उन अभिनेताओं के बारे में सोचें जिन्होंने परफॉर्म किया है। इसमें मेहनत शामिल है। इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

CJI: हम आपको अनुच्छेद 32 याचिका के लिए दोष नहीं दे रहे हैं..

अहमदी: 10,000 बार माफी मिलॉर्ड… जरूरत है.. बस टीजर के दो पैराग्राफ देखें।

CJI: आप हाईकोर्ट जाने के लिए स्वतंत्र हैं। हम इतने लंबे समय तक बेंच का हिस्सा रहे हैं… कुछ जज उपलब्ध नहीं हैं, आप रजिस्ट्रार को बताएं और मामला फिर से सौंपा जाए।

जस्टिस नरसिम्‍हा: वैसे भी आप कल हाईकोर्ट के सामने हैं।

CJI: यह सुबह 10:15 बजे सुनवाई के लिए लिस्‍टेड है।

अहमदी: यह आधी रात को भी रिलीज हो सकती है..ओटीटी प्लेटफॉर्म पर.. कृपया टीजर ट्रांसक्रिप्ट पढ़ें.. मैंने इसे देखा है।

CJI: नहीं, हम इस पर कुछ नहीं कर सकते। सीबीएफसी ने इसे जारी किया। केरल HC ने अभी इनकार कर दिया और हमने कल मना कर दिया। अब 3 चरणों के बाद अब इस पर सुनवाई हमारे लिए अनुचित है।

अहमदी: केरल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को मामले की तात्कालिकता लेनी थी, लेकिन न्यायाधीश उपलब्ध नहीं थे।

CJI: अगर आप हाई कोर्ट के सचिव से पूछेंगे तो एक और बेंच सौंपी जा सकती है।

अहमदी: तो मुझे आज दोपहर फिर से उच्च न्यायालय जाने की स्वतंत्रता दें।

CJI: आजादी तब दी जा सकती है, जब आपके पास आजादी नहीं होगी। क्षमा करें हम हस्तक्षेप नहीं कर सकते। धन्यवाद।