‘द कश्मीर फाइल्स’ ने एक ही दिन में कमाए इतने करोड़ रुपये, बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

251


‘द कश्मीर फाइल्स’ ने एक ही दिन में कमाए इतने करोड़ रुपये, बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

मुंबई: निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Director Vivek Agnihotri) की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करती दिख रही है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कहा, ‘फिल्म (जिसने अपने शुरुआती दिन में 3.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया) ने अपने पहले सोमवार को 15 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की हालिया रिलीज ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) के चार दिन के कलेक्शनों को पीछे छोड़ दिया.’

इतना बड़ा बिजनेस कमाना है ऐतिहासिक

ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल के अनुसार, ‘जिस तरह का बिजनेस ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) दे रही है वह एक छोटे बजट की फिल्म के लिए वास्तव में ऐतिहासिक है. पिछली बार एक फिल्म ने इतना प्रभावशाली बिजनेस 1975 में ‘जय संतोषी मां’ (Jai Santoshi Maa) के साथ देखा था. फिल्म सोमवार और रविवार की तरह मंगलवार के अंत तक और 15 करोड़ रुपये कमाने के लिए तैयार है.’

ये भी पढें: कपिल शर्मा ने The Kashmir Files विवाद पर चुप्पी तोड़ने पर किया ट्वीट, अनुपम खेर को कही ये बात

कारोबार में आया भारी उछाल 

फिल्म के कारोबार (Film Business) में भारी उछाल आया है और इसका अधिकांश हिस्सा स्क्रीन की बढ़ी हुई संख्या से हुआ है. सुमित ने आगे कहा, ‘इसे 600 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. रविवार को गिनती बढ़कर 2,000 हो गई. अभी यह भारत (India) में 2,500 स्क्रीन्स पर चल रही है.’ जहां तक फिल्म के लाइफटाइम कलेक्शन (Lifetime Collection) का सवाल है, कडेल ने कहा कि ‘200-250 करोड़ रुपये के कलेक्शन से भी इनकार नहीं किया जा सकता है.’

मूवी को मिला पीएम का सपोर्ट

फिल्म को मिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का समर्थन इसके कारोबार को और बढ़ा सकता है. दिल्ली में भाजपा (BJP) संसदीय दल की बैठक में बोलते हुए मोदी ने फिल्म के आलोचकों पर कटाक्ष किया और कहा कि हाल ही में रिलीज हुई फिल्म उस सच्चाई को सामने ला रही है जिसे जान-बूझकर छिपाया गया था.

ये भी पढें: डब्बू रतनानी के फोटोशूट में कयामत लग रहीं पलक तिवारी, फर्स्ट लुक ने बढ़ाई दिल की धड़कन

‘बच्चन पांडे’ के कलेक्शन पर पड़ सकता है असर

जहां तक बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के चलने की बात है, तो इसका असर अक्षय कुमार-स्टारर (Akshay Kumar) ‘बच्चन पांडे’ (Bachchan Pandey) के कलेक्शन पर पड़ सकता है. काडेल ने आगे बताया, ‘यदि ‘द कश्मीर फाइल्स’ की वर्तमान जितनी स्क्रीनें (Screens) हैं, उन्हें बनाए रखती है तो यह ‘बच्चन पांडे’ के व्यवसाय को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकती है.’

(इनपुट – आईएएनएस)

LIVE TV





Source link