द्रौपदी मुर्मू ट्वीट पर बवाल मचने के बाद बोले राम गोपाल वर्मा- जो महसूस करता हूं, बोल देता हूं

53
द्रौपदी मुर्मू ट्वीट पर बवाल मचने के बाद बोले राम गोपाल वर्मा- जो महसूस करता हूं, बोल देता हूं


द्रौपदी मुर्मू ट्वीट पर बवाल मचने के बाद बोले राम गोपाल वर्मा- जो महसूस करता हूं, बोल देता हूं

फेमस फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा फिल्मों के अलावा बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। अपने विवादित बयानों के चलते अक्सर वो सुर्खियों में रहते हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने NDA की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिस पर काफी बवाल मचा था। उन्होंने बाद में इसको लेकर सफाई भी दी थी, लेकिन अब उन्होंने ‘ट्विटर’ और अपने ‘ट्वीट’ को लेकर खुलकर अपनी बात रखी है। उन्होंने उन लोगों को भी करारा जवाब दिया है, जो उन्हें ‘सनकी’ कहते हैं।

‘शूल’ फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुके राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) से जब उनके ट्वीट पर बवाल मचने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं ट्विटर का इस्तेमाल ऐसे करता हूं कि जो मुझे महसूस होता है, वो मैं वहां पर बयां करता हूं। ट्विटर अकाउंट होने का यही प्वॉइंट भी है। अगर आपको कुछ कहना नहीं है तो फिर ये आपके पास क्यों है?’

‘सनकी’ कहने से फर्क नहीं पड़ता…
Ram Gopal Varma खुद को ‘सनकी’ कहे जाने पर जवाब में कहते हैं, ‘अगर वो मुझे सनकी समझते हैं तो अनफॉलो कर दें। इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। सबका अपना एक ओपिनियन है। मेरे पास उन लोगों के लिए बिल्कुल भी समय नहीं है, जिनके पास मेरे बारे में सोचने का समय है। मेरा हमेशा उस पर ओपिनियन होता है, जो पब्लिक डोमेन में होता है।’

Ram Gopal Varma ने अजय देवगन, अक्षय कुमार को दिया चैलेंज- हिंदी फिल्‍में साउथ में डब कर ज्‍यादा कमाकर दिखाओ
द्रौपदी मुर्मू को लेकर ट्विटर पर की थी टिप्पणी

कुछ दिन पहले ही राम गोपाल वर्मा के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोप था कि उन्होंने NDA की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने ट्वीट किया था कि ‘अगर द्रौपदी राष्ट्रपति हैं तो पांडव कौन हैं और इससे भी महत्वपूर्ण बात ये है कि कौरव कौन हैं?’ इस टिप्पणी के बाद काफी हंगामा खड़ा हो गया था। हालांकि, बाद में राम गोपाल वर्मा ने अपनी सफाई देते हुए ट्वीट किया कि ‘महाभारत में द्रौपदी मेरा पसंदीदा चरित्र है, लेकिन चूंकि नाम इतनी दुर्लभ है, इसलिए मैंने केवल संबंधित पात्रों को याद किया। मेरा किसी की भावनाओं को आहत करने का इरादा बिल्कुल नहीं था।’

गोवा श‍िफ्ट हो गए हैं राम गोपाल वर्मा, बोले- मुंबई को अब मिस नहीं करता

कई हिट मूवीज का किया डायरेक्शन
राम गोपाल वर्मा डायरेक्टर होने के साथ स्क्रीनराइटर और प्रोड्यूसर भी हैं। उन्होंने हिंदी के अलावा तेलुगू और कन्नड़ भाषाओं में भी फिल्में बनाई हैं। उन्होंने आमिर खान की ‘रंगीला’, ‘सत्या’, ‘कंपनी’, ‘भूत’ और ‘सरकार’ जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया है। वो कई शॉर्ट मूवीज भी बना चुके हैं।



Source link