दो शिक्षकों व एक व्यवसायी के घर चोरी

15
दो शिक्षकों व एक व्यवसायी के घर चोरी

दो शिक्षकों व एक व्यवसायी के घर चोरी

जाले/कमतौल, हिटी। कमतौल थानाक्षेत्र के रतनपुर गांव में 31 मई की रात अज्ञात चोरों…

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,दरभंगाFri, 02 Jun 2023 01:22 AM

ऐप पर पढ़ें

जाले/कमतौल, हिटी। कमतौल थानाक्षेत्र के रतनपुर गांव में 31 मई की रात अज्ञात चोरों ने जेपी सेनानी सह रिटायर्ड शिक्षक आनंद ठाकुर, व्यवसायी नरेंद्र ठाकुर और युवा शिक्षक विकास कुमार ठाकुर के घरों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। ली। सूचना मिलने पर कमतौल थाना की पुलिस रतनपुर गांव पहुंचकर उक्त तीनों पीड़ितों के घर पहुंचकर मामले की छानबीन की।

जेपी सेनानी सह रिटायर्ड शिक्षक आनंद कुमार ने बताया कि वे रात में अकेले सोए हुए थे। चोर आंगन की ओर चारदीवारी फांदकर आंगन में घुस गए और चोर उनके पुत्र गौतम कुमार और अमित कुमार के कमरे का ताला तोड़ दिया। कमरे में रखे बक्सा, अलमीरा और गोदरेज का ताला तोड़कर सोने-चांदी एवं कुछ कैश सहित अनेकों कीमती सामान चुरा ले गए। चोर जाते समय आंगन में खड़ी उनकी बाइक भी चुराकर ले गए। सुबह होने पर आंगन का दरवाजा खुला होने पर उन्हें चोरी की घटना के बारे आभास हुआ। इसके बाद अपने पुत्रों के घरों का ताला टूटा देख वे दंग रह गए। जेपी सेनानी ने बताया कि उनके पुत्रों के घरों में रखा कितना सोना, चांदी एवं कैश चोर चुरा ले गए हैं, इसकी पूरी जानकारी उनके पुत्रों के घर आने के बाद ही पता चल पाएगा। दूसरी ओर अज्ञात चोरों ने गांव के ही पटना में रह रहे व्यवसायी नरेंद्र कुमार के घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। व्यवसायी के बड़े भाई पूर्व सैनिक विरेंद्र ठाकुर और अमरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि फिलहाल उनकी जानकारी में चोर सभी कमरे का ताला तोड़कर कीमती बर्तन, कपड़े, सहित अनेकों सामान चुरा ले गए हैं। व्यवसायी भाई के घर आने के बाद ही चुराए गए सामानों का विवरण मिल पाएगा। यह दोनों घटना गांव से गुजरने वाली कमतौल से बैदौली जाने वाली आरसीडी सड़क के किनारे अवस्थित घरों में हुई है। इसके अलावे चोरी की तीसरी घटना जाले अतरबेल एसएच- 97 किनारे अवस्थित युवा शिक्षक विकास कुमार ठाकुर के घर हुई है। युवा शिक्षक ने बताया कि उनके घरों से सोना-चांदी के आभूषण और कीमती सामानों की चोरी हुई है। चोरी की इन घटनाओं को अंजाम देकर चोरों ने रतनपुर गांव में ग्रामीणों के बीच भय और दहशत का माहौल बना दिया है। पूछे जाने पर कमतौल थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

अगला लेख पढ़ें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News