दोहरा शतक बनाकर खेल रहा था बल्लेबाज, गेंदबाज चाहता था बम फट जाये, फिर आतंकवादियों ने चला दी गोली | thilan samaraweera got shot in pakistan by terrorist during srilanka team attack in 2009 | Patrika News

182
दोहरा शतक बनाकर खेल रहा था बल्लेबाज, गेंदबाज चाहता था बम फट जाये, फिर आतंकवादियों ने चला दी गोली | thilan samaraweera got shot in pakistan by terrorist during srilanka team attack in 2009 | Patrika News


दोहरा शतक बनाकर खेल रहा था बल्लेबाज, गेंदबाज चाहता था बम फट जाये, फिर आतंकवादियों ने चला दी गोली | thilan samaraweera got shot in pakistan by terrorist during srilanka team attack in 2009 | Patrika News

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा था। पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 606 रन टांग दिये। टीम के कप्तान कुमार संगकारा और तिलकरत्ने दिलशान ने शतक लगाया। वहीं दायें हाथ के बल्लेबाज थिलन समाराविरा ने दोहरा शतक लगाया। दूसरे दिन स्टम्प होने तक पाकिस्तान ने भी एक विकेट खोकर 110 रन बना लिए। इस ग्राउंड का विकेट बहत फ्लैट था। ऐसे में गेंदबाजों को गेंदबाजी करने में बहुत दिक्कत जा रही थी।

अगले दिन श्रीलंका की टीम अपने होटल से बस में स्टेडियम की तरफ निकली। इस दौरान श्रीलंका के एक गेंदबाज ने कहा कि यहां का विकेट काफी फ्लैट है। मुझे यहां पर स्ट्रैस फ्रैक्चर हो जाएगा। मैं उम्मीद करता हूं कि यहां पर कोई बॉम्ब फट जाए, ताकि हम सब घर जा सकें। किसे पता था गेंदबाजी की ये गुहार सच होने वाली थी और कुछ सेकेंड के बाद बस में अंधाधुंध गोलियां बरसने लगी।

यह भी पढ़ें

पूर्व कप्तान ने दिया चौंकने वाला बयान, कहा – इसलिए मैच फिक्सिंग में शामिल होते हैं पाकिस्तानी

कुमार संगकारा ने स्काई स्पोर्ट्स को बताया, ‘बहुत बवाल हो गया था। हम बस के बीच में छुप गए और एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए। उन्होंने बस पर उतनी गोलियां चलाई, जितनी वो चला सकते थे और ग्रेनेड, रॉकेट लॉन्चर भी मारे। लेकिन पता नहीं कैसे हम बच गए।’ संगकारा ने आगे बताया कि आतंकियों ने बस ड्राइवर को गोली मारने की कोशिश की। लेकिन वह ज़रा सी दूरी से बच गए। वही हमारा हीरो था। उसने बस नहीं रोकी और हम सब को बचा लिया।

संगकारा ने कहा कि इस घटना में थिलन समाराविरा बुरी तरह से घायल हो गए थे। उन्हें गोली लगी थी। थिलन के हर तरफ खून था। उनको वहां से अस्पताल लेकर जाया गया। अजंता मेंडिस के सर के करीब से गोली गई थी। उन्हें और मुझे दूसरे एम्बुलेंस मे जाना था। लेकिन फिर आतंकियों ने एम्बुलेंस पर गोली दागना शुरू कर दिया, तो हमने सोचा कि हम यही रुकते हैं।

यह भी पढ़ें

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने वाले इस बल्लेबाज ने आईपीएल खेलने से किया इंकार

क्या था मामला –
पाकिस्तान के समयानुसार करीब साढ़े 8 बजे कुछ अनहोनी सी हुई, देखते ही देखते श्रीलंकाई टीम बस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसने लगीं। 12 आतंकवादियों ने श्रीलंकाई टीम को खत्म करने के इरादे से बस पर गोलियों की बौछार कर दी। सिर्फ गोलियां ही नहीं, बल्कि रॉकेट लॉन्चर और ग्रेनेड से भी टीम बस पर हमला किया गया। हमलावरों ने श्रीलंकाई टीम बस पर रॉकेट लॉन्चर भी दागा, लेकिन ये निशाना चूक गया। अगर निशाना सटीक होता तो फिर खिलाड़ियों का बचना नामुमकिन था। इस हमले में किसी खिलाड़ी की जान नहीं गई, लेकिन कई सुरक्षाकर्मियों की जान इस हमले में चली गई। इस हमले में 6 श्रीलंकाई खिलाड़ी बुरी तरह घायल हुए थे। इसके अलावा टीम के 2 स्टाफ और एक अंपायर को भी चोट लगी थी। वहीं, इस आतंकवादी हमले में पाकिस्तान के 6 पुलिसकर्मी और 2 आतंकवादी मारे गए थे।

हमले के दौरान श्रीलंकाई टीम बस को मेहर मोहम्मद खलील नाम का ड्राइवर चला रहा था। मोहम्मद खलील ने इस दहशत भरे माहौल में अपनी सूझबूझ से काम लिया और बस को ताबड़तोड़ बरसती गोलियों के बावजूद नहीं रोका। भारी गोलीबारी के बीच ड्राइवर ने बस को लगातार चलाया और वहां से कुछ दूर स्थित स्टेडियम तक पहुंचा दिया।





Source link