देश में सबसे महंगा है ये आम, एक आम की कीमत है 90 हजार, पेड़ की रखवाली करते हैं सिक्युरिटी गार्ड | most expensive mango, the cost of one mango is 90 thousand | Patrika News

99
देश में सबसे महंगा है ये आम, एक आम की कीमत है 90 हजार, पेड़ की रखवाली करते हैं सिक्युरिटी गार्ड | most expensive mango, the cost of one mango is 90 thousand | Patrika News

देश में सबसे महंगा है ये आम, एक आम की कीमत है 90 हजार, पेड़ की रखवाली करते हैं सिक्युरिटी गार्ड | most expensive mango, the cost of one mango is 90 thousand | Patrika News

मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में एक किसान ने अपने खेत में इस विशेष प्रकार के आम के दो पेड़ लगाए हैं, आप सोच सकते हैं जब आम इतना महंगा है तो उस पेड़ पर लगे आमों की कीमत भी लाखों नहीं करोड़ों में होगी, यही कारण है कि इन दो आम के पेड़ों की रखवाली करने के लिए मालिक ने दो सिक्युरिटी गार्ड रखे हैं, वे भी पूरे समय ऐसे तैनात रहते हैं, जैसे किसी तिजोरी या बैंक की रखवाली कर रहे हों। उनके पास डॉग और हथियार भी रहते हैं, ताकि वे किसी भी प्रकार के चोर, लूटेरों से भी आम भी रक्षा कर सकें।

जानकारी के अनुसार आम की ये किस्म विदेशी है, इसकी फसल प्रदेश में नहीं जापान में होती है, इस आम का नाम मियाजाकी है, जो एक दुर्लभ प्रजाति का आम है, फिलहाल प्रदेश में केवल जबलपुर में दो पेड़ होने की जानकारी सामने आई है, बताया जा रहा है कि इस आम के खरीददार भी इंडिया की अपेक्षा फॉरेन में अधिक हैं, ऐसे में आम की पैदावार इंडिया में विक्रय होने के साथ ही ये आम एक्सपोर्ट भी होगा।

3 गार्ड और 6 डॉग सुरक्षा में हैं तैनात
आम के इन दो पेड़ों की सुरक्षा के लिए करीब तीन सिक्युरिटी गार्ड और करीब आधा दर्जन डॉग तैनात किए गए हैं, ये डॉग किसी भी अंजान व्यक्ति को पेड़ के करीब आने से पहले ही भौंक कर दूर कर देते हैं, साथ ही गार्ड भी डॉग के भौंकने से समझ जाते हैं कि कोई आ रहा है, ऐसी कड़ी सुरक्षा होने के कारण कोई इन आम के पेड़ों के आसपास भी नहीं भटकते हैं। अगर आप भी आम के शौकीन हैं, तो निश्चित ही आप भी इस आम को खाने की इच्छा रखेंगे।

आम की असामान्य प्रजाति

एक बड़े उद्योगपति हर्ष गोयनका ने आम की इस प्रजाति के फोटोज शेयर कर बताया है कि ये आम असामान्य प्रजाति है, उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर बताया कि ये आम असामान्य रूबी रंग की जापानी नस्ल का है, इसका नाम मियाजाकी है। इसे दुनिया का सबसे महंगा आम कहा जाता है। जो करीब २ लाख ७० हजार रुपए प्रति किलो बिकता है।

एक आम का वजन है 350 ग्राम, एक किलो पर चढ़ते हैं चार
ये आम देखने में जितना अच्छा है, खाने में उतना ही स्वादिष्ट है, इस एक आम का वजन करीब 350 से 400 ग्राम होता है, एक किलो आम लेने पर महज 3 से 4 आम ही आते हैं, जिनकी कीमत भी करीब 2 लाख 70 हजार रुपए से करीब तीन लाख रुपए तक बिकता है। इस आम में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सिडेंट, बीटा-कैरोटीन और फोलिक एसिड होता है।



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News