‘देवदास’ के किस सीन को देख अनु अग्रवाल को हो रही थी ‘आशिकी’ करने में हिचक? एक्ट्रेस ने खोले राज

145
‘देवदास’ के किस सीन को देख अनु अग्रवाल को हो रही थी ‘आशिकी’ करने में हिचक? एक्ट्रेस ने खोले राज

‘देवदास’ के किस सीन को देख अनु अग्रवाल को हो रही थी ‘आशिकी’ करने में हिचक? एक्ट्रेस ने खोले राज

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनु अग्रवाल, जो फिल्म ‘आशिकी’ से रातों-रात स्टार बनीं लेकिन अचानक से कहीं खो-सी गईं। बड़े-छोटे पर्दे से वह गायब हो गईं। हालांकि अभी वह सोनी टीवी पर आने वाले सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 13 में दिखाई दीं, जहां उनके साथ राहुल रॉय ने भी स्टेज शेयर किया। अब उन्होंने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि अचानक यूं अंडरग्राउंड होने की वजह क्या थी और वह आशिकी को करने में हिचक क्यों रही थीं।

दरअसल, अनु अग्रवाल (An Aggarwala) ने ‘ईटाइम्स’ से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने खुलकर बात की। उनसे पूछा गया कि वह ऐसा क्यों महसूस करती हैं कि शोबिज और स्टारडम से वह ताल्लुक नहीं रखती हैं। इस पर अनु बोलीं- जिस तरह से 90 के दशक में हिंदी फिल्मों में महिलाओं को दिखाया गया, उससे मैं डर गई। वे स्टॉन्ग कैरेक्टर नहीं थे। सुंदर दिखें, 3 गाने करें, अंत में रोंगटे खड़े कर देने वाला सीन करें, बस।

Aashiqui 3: दीपिका पादुकोण और कार्तिक आर्यन का अवॉर्ड्स शो में चला जादू, ‘आशिकी 3’ की तरफ ये इशारा तो नहीं?
‘देवदास’ को देख अनु अग्रवाल का रिएक्शन
अनु ने आगे बताया, ‘मैंने एक NGO के साथ काम किया था और उन्होंने हमें सिखाया था कि कैसे मीडिया महिलाओं के लिए बुरा बर्ताव कर रहा है। इस दौरान हमें ‘देवदास’ भी दिखाई गई थी। उसमें जब मैंने देखा कि जब एक महिला शादी के लिए मना कर देती है तो उसे देवदास कैसे मारता-पीटता है, तो मैं डर गई थी। और यही एक कारण था कि मैं पहले ‘आशिकी’ करने से हिचक रही थी। लेकिन बाद में जब मैंने सुना कि मैं एक अनाथ की भूमिका निभाऊंगी, जो अपने बलबूते पर सबकुछ हासिल करना चाहती है, तब मैंने कहा कि मैं इसे करूंगी।

navbharat times -Indian Idol 13: फिर विवादों में ‘इंडियन आइडल 13’, गेस्ट बनकर आईं ‘आशिकी’ फेम Anu Aggarwal ने लगाए गंभीर आरोप
अनु अग्रवाल ने किया मॉडलिंग-एक्टिंग
अनु ने कहा कि वह मॉडलिंग और एक्टिंग के बीच किसी को एक चुनना कठिन था। वह कहती हैं, ‘मुझे ज्यादा दांव-पेंच नहीं लगाने पड़े। सबकुछ ठीक से हो गया। मैंने न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी मॉडलिंग की। फिर मैं एक ब्रांड बन गई। हालांकि बाद में मुझे ये एहसास हुआ कि इंटरनेशनल फिल्मों की तुलना में हमारी इंडियन फिल्में कहीं पीछे हैं।’

navbharat times -Anu Agarwal: कहां खो गईं ‘आशिकी’ की अनु अग्रवाल? बोलीं- जिंदा रहने के लिए हुईं अनगिनत सर्जरी, अब ये है हाल
इन फिल्मों में नजर आईं अनु अग्रवाल
बता दें कि अनु ने 1988 में दूरदर्शन के सीरियल ‘इसी बहाने’ में अभिनय किया था। इसके बाद उन्होंने 1990 में आई फिल्म आशिकी से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिर वह ‘गजब तमाशा’, ‘थिरुदा थिरुदा’, ‘किंग अंगल’, ‘खलनायक’, ‘द क्लाउड डोर’, ‘जनम कुंडली’, ‘राम शास्त्र’ और रिटर्न ऑफ ज्वेल थीफ में देखा गया है।