‘दृश्यम 2’ की वजह से ‘पठान’, ‘सर्कस’ और ‘अवतार 2’ का ऐसा रहेगा हाल, एक्सपर्ट्स ने दिए हैं ये संकेत

170
‘दृश्यम 2’ की वजह से ‘पठान’, ‘सर्कस’ और ‘अवतार 2’ का ऐसा रहेगा हाल, एक्सपर्ट्स ने दिए हैं ये संकेत

‘दृश्यम 2’ की वजह से ‘पठान’, ‘सर्कस’ और ‘अवतार 2’ का ऐसा रहेगा हाल, एक्सपर्ट्स ने दिए हैं ये संकेत

लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों का सिलसिला ‘दृश्यम 2’ की बंपर सक्सेस से रुका है। लगातार दो वीकेंड पर अच्छी कमाई होने से उम्मीद लगाई जा रही है कि बॉक्स ऑफिस का बुरा दौर बीत चुका है। ‘दृश्यम 2’ और ‘भेड़िया’ के बाद अब ‘अवतार’ और ‘सर्कस’ से अच्छी कमाई की उम्मीद लगाई जा रही है।

सूना पड़े सिनेमाघर लंबे अरसे बाद गुलजार नजर आ रहे हैं

पिछले करीब छह महीनों से बॉक्स ऑफिस पर धड़ाधड़ फ्लॉप हो रही फिल्मों के चलते सूने पड़े सिनेमाघर लंबे अरसे बाद गुलजार नजर आ रहे हैं। 150 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी ‘दृश्यम 2’ व पहले वीकेंड पर करीब 30 करोड़ कमाने वाली ‘भेड़िया’ के चलते सिनेमाघरों पर फिर से रौनक नजर आ रही है। बेशक लंबे अरसे पर बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई होने से फिल्म से लेकर सिनेमा इंडस्ट्रीवाले तक बेहद खुश नजर आ रहे हैं। दृश्यम 2 ने जहां पहले वीकेंड पर अकेले करीब 65 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं दूसरे वीकेंड पर ‘दृश्यम 2’ और ‘भेड़िया’ ने मिलकर करीब 68 करोड़ की कमाई की। इस तरह से नवंबर के लगातार दो हफ्तों पर बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई होने से सिनेमा इंडस्ट्री वाले बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। फिल्मी दुनिया के जानकारों का तो यह भी कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री अपने सबसे खराब दिनों से बाहर आ चुकी है। इस बारे में बात करने पर प्रोड्यूसर और फिल्म बिजनेस एनालिस्ट गिरीश जौहर कहते हैं, ‘पिछले वीकेंड पर दृश्यम 2 और भेड़िया का कलेक्शन मिलाकर 60 करोड़ से ज्यादा रहा, जो कि फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत अच्छा संकेत है। सिनेमाघरों में फिर से रौनक लौट आई है, लेकिन अभी हम लोगों को लंबा रास्ता तय करना है। फिर भी इसने इंडस्ट्री में उम्मीद की किरण जगा दी है।’

‘कॉन्टेंट होगा दम, तो आएंगे दर्शक’

बेशक लंबे अरसे बाद सिनेमाघरों में लौटी दर्शकों की भीड़ ने सिनेमा मालिकों के चेहरों पर भी मुस्कान ला दी है। लेकिन वे इससे इनकार नहीं करते कि दर्शक अब काफी समझदार हो गया है। अगर कॉन्टेंट अच्छा होगा, तो दर्शक सिनेमा आएंगे, वरना वे बड़े स्टार की फिल्म को भी रिजेक्ट कर देंगे। इस बारे में वेव सिनेमाज के वाइस प्रेसिडेंट योगेश रायजादा ने बताया, ‘कई महीनों बाद बॉक्स ऑफिस से लेकर सिनेमाघरों तक में रौनक लौटी है। बेशक दर्शकों को फिर से फिल्मों का कॉन्टेंट पसंद आ रहा है, इसलिए वे उसे देखने सिनेमाघरों में आ रहे हैं। हालांकि यह देखना होगा कि क्या आने वाले दिनों में फिल्में इस सिलसिले को कायम रख पाएंगी।’ वहीं फिल्मी दुनिया के जानकार बिना किसी त्यौहारी रिलीज डेट के बॉक्स ऑफिस पर हुई अच्छी कमाई को अच्छा संकेत बता रहे हैं। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श कहते हैं, ‘पिछले वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस ने जोरदार वापसी की है। दृश्यम 2 और भेड़िया दोनों का वीकेंड कलेक्शन मिलाकर 68 करोड़ रहा। खास बात यह है कि यह कलेक्शन बिना किसी हॉलिडे के है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में अवतार और सर्कस से बिजनेस और बढ़ेगा। वहीं जनवरी में सबकी नजरें पठान पर रहेंगी।’

सीधे ओटीटी पर आ रहीं फिल्में

कोरोना की तीसरी लहर के बाद खुले सिनेमाघरों में फिल्मों की रिलीज बहुत उत्साहजनक नहीं रही है। हिंदी सिनेमा की गंगूबाई, द कश्मीर फाइल्स, भूल भुलैया 2 और ब्रह्मास्त्र को छोड़ दें, तो तमाम बड़े स्टार्स की ईद, स्वतंत्रता दिवस, दशहरा और दिवाली पर रिलीज हुई फिल्में औंधे मुंह ही गिरी हैं। यही वजह है कि तमाम निर्माताओं ने अपनी कईं फिल्मों की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया। इनमें टाइगर श्रॉफ की गणपत से लेकर सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान तक तमाम फिल्में शामिल हैं। वहीं सिनेमा खुले होने के बावजूद इस महीने तमाम फिल्में सीधे ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं। इनमें आज रिलीज हो रही कार्तिक आर्यन की फ्रेडी व मधुर भंडारकर की इंडिया लॉकडाउन अगले हफ्ते रिलीज हो रही तापसी पन्नू की ब्लर शामिल हैं। जबकि विकी कौशल की गोविंदा नाम मेरा आने वाले 16 दिसंबर को सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी। जबकि इस फिल्म को पहले सिनेमाघरों आना था। इंडस्ट्री के जानकार कहते हैं कि पिछले कुछ अरसे में फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के चलते तमाम फिल्में पोस्टपोन हुई हैं और सीधे ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं। लेकिन अब दृश्यम 2 की सफलता के बाद बॉक्स ऑफिस पर फिर से रौनक लौटने की उम्मीद है।

फीका रहा त्योहारी सीजन

ईद
रनवे 34 – 33 करोड़
हीरोपंती 2 – 24 करोड़

समर हॉलिडे
सम्राट पृथ्वीराज – 68 करोड़

इंडिपेंडेंस डे
लाल सिंह चड्ढा – 58 करोड़
रक्षाबंधन – 44 करोड़

दशहरा
विक्रम वेधा – 78 करोड़

दिवाली
रामसेतु – 72 करोड़
थैंक गॉड – 35 करोड़

दिसंबर में ओटीटी रिलीज
2 दिसंबर- फ्रेडी, इंडिया लॉकडाउन
9 दिसंबर- ब्लर
16 दिसंबर- गोविंदा नाम मेरा