दिल्ली से चुराई SUV की बनवाईं 10 अलग-अलग नंबर प्लेट्स, फिर इस तरह हरियाणा से बिहार के बीच करते थे शराब तस्करी

6
दिल्ली से चुराई SUV की बनवाईं 10 अलग-अलग नंबर प्लेट्स, फिर इस तरह हरियाणा से बिहार के बीच करते थे शराब तस्करी

दिल्ली से चुराई SUV की बनवाईं 10 अलग-अलग नंबर प्लेट्स, फिर इस तरह हरियाणा से बिहार के बीच करते थे शराब तस्करी

हरियाणा के गुरुग्राम में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक शख्स ने दिल्ली से कार चुराई। इस कार के अलग-अलग नंबर प्लेट्स बनवाए और वह हरियाणा से बिहार के बीच शराब तस्करी करने लगा। गुरुग्राम की क्राइम ब्रांच टीम ने युवक को गिरफ्तार किया है।

 

दिल्ली से चुराई SUV की बनवाईं 10 अलग-अलग नंबर प्लेट्स, फिर इस तरह हरियाणा से बिहार के बीच करते थे शराब तस्करी
गुरुग्राम: चोरी की SUV पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर अवैध शराब बिहार सप्लाई करने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने सूचना के आधार पर पकड़ा है। हीरो होंडा चौक से सुभाष चौक की ओर आरोपी कार में सवार होकर आ रहा था। गुरुग्राम क्राइम ब्रांच ने सूचना पर नाका लगाकर आरोपी को पकड़ा है। कार पर दिल्ली रजिस्ट्रेशन की फर्जी नंबर प्लेट लगाई गई थी। कार की डिग्गी में 10 फर्जी नंबर प्लेट मिली। इनमें अधिकतर बिहार नंबर की पाई गई। आरोपी के पास से 3 फर्जी आधार कार्ड भी मिले हैं। सदर थाने में उसके खिलाफ साजिश के तहत फर्जी दस्तावेज तैयार कर ठगी की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।सेक्टर-39 क्राइम ब्रांच टीम शुक्रवार रात को गश्त करते हुए सुभाष चौक के पास मौजूद थी। टीम को सूचना मिली कि अशोक विहार एरिया में किराये पर रहने वाला ममित कुमार नामक युवक चोरी की एसयूवी कार पर दिल्ली रजिस्ट्रेशन की फर्जी नंबर प्लेट लगाकर सुभाष चौक की ओर से जाने वाला है।

क्राइम ब्रांच की टीम लगी

पता चला कि वह कार में गुरुग्राम से बिहार अवैध रूप से शराब तस्करी करता है। वो गुरुग्राम के भी एक केस में वांछित है जिसमें आरोपी बजघेड़ा थाना एरिया में अपनी शराब से भरी बगैर नंबर प्लेट की कार छोड़कर भाग गया था। सुभाष चौक के पास क्राइम ब्रांच टीम ने नाका लगाया और कुछ देर बाद आई दिल्ली नंबर की एक्सयूवी 500 कार को रुकवाया।

10 नंबर प्लेट्स मिलीं

कार चला रहा युवक घबरा गया और उसने पूछताछ में अपना नाम दिल्ली के मोहन गार्डन निवासी अरविंदर सिंह बताया। कार की डिग्गी चेक की गई तो उसमें 10 अलग-अलग नंबर प्लेट मिली जिनमें अधिकतर बिहार रजिस्ट्रेशन की थी। कार की चेसिस नंबर को भी मिटाया गया था। अरविंदर सिंह से कार के दस्तावेज मांगे लेकिन वे दिखा नहीं सके।

तीन आधार कार्ड मिले

युवक की तलाशी ली गई तो उसकी जेब से 3 आधार कार्ड अलग-अलग नाम के मिले। ये आधार कार्ड विपिन कुमार, ममित कुमार, अरविंदर सिंह नाम से थे। लेकिन सब पर फोटो इसी युवक की थी जो अपना नाम अरविंदर बता रहा था। युवक से पूछताछ की गई तो उसने अपना असल नाम हिसार के चैनत गांव निवासी ममित कुमार उर्फ मीतू बताया। उसने मोबाइल में ही अपना आधार कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस दिखाया।

फर्जी आईडी भी बनवाई

युवक ने कबूल किया कि वो गुरुग्राम से अवैध रूप से शराब लेकर बिहार सप्लाई करता है। इसी के चलते उसने ये फर्जी आईडी व कार की नंबर प्लेट बनवाई हुई हैं। एएसआई अमीलाल के बयान पर सदर थाना में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सेक्टर-39 क्राइम ब्रांच टीम अब आरोपी से पूछताछ कर इसमें शामिल अन्य लोगों का पता लगा रही है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News