दिल्ली मेट्रो पर बनी इस मूवी ने जीता नेशनल फिल्म अवॉर्ड, 2012 में भी इसी कैटेगरी में मारी थी बाजी

120
दिल्ली मेट्रो पर बनी इस मूवी ने जीता नेशनल फिल्म अवॉर्ड, 2012 में भी इसी कैटेगरी में मारी थी बाजी


दिल्ली मेट्रो पर बनी इस मूवी ने जीता नेशनल फिल्म अवॉर्ड, 2012 में भी इसी कैटेगरी में मारी थी बाजी

68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में DMRC की बनाई गई फिल्म सरमाउंटिंग चैलेंज ने बेस्ट प्रोमोशनल फिल्म अवॉर्ड जीता है। इससे पहले, इस फिल्म के फेज 2 ने 2012 में इसी कैटेगरी में अवॉर्ड जीता था।

 

DMRC की दिल्ली मेट्रो पर बनी फिल्म
68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2022 की चर्चा हर तरफ है। अवॉर्ड फंक्शन में कई कैटेगरीज में अवॉर्ड्स दिए गए, जिसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में बस इसी की धूम है। इस बीच एक फिल्म ने सभी का ध्यान खींचा, जो हर किसी की जुबान पर छाई हुई है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की बनी ‘सरमाउंटिंग चैलेंज’ नाम की एक फिल्म ने ‘68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2022’ में बेस्ट प्रोमोशनल फिल्म अवॉर्ड (नॉन फीचर फिल्म) जीता है, जिसकी घोषणा आज की गई। एक ऑफिशियल प्रेस रिलीज के अनुसार, ‘28 मिनट की लंबी फिल्म अपने तीसरे फेज के दौरान डीएमआरसी के सामना की गई चुनौतियों से संबंधित है। तीसरे फेज में डीएमआरसी ने लगभग 190 किलोमीटर नई लाइनों का निर्माण किया और उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। फिल्म में दिल्ली के इलाके एक बेहद बिजी सड़क चौराहे से गुजर रहे हैं और सबसे खास दिल्ली मेट्रो के सबसे बड़े स्टेशन का निर्माण कर रहे हैं।’

गजब तरीके से हुई फिल्म मेकिंग

नए जमाने के ग्राफिक्स और एक मुश्किल प्रोजेक्ट को अंजाम देने वाले इंजीनियरों की मदद से ये फिल्म, NCR में मेट्रो का विस्तार करने के लिए DMRC के किए गए कामों को बड़े पैमाने पर उजागर करती है। इसमें कहा गया है कि फिल्म का निर्माण अपने आप में एक कठिन काम था क्योंकि आने वाली चुनौतियों पर गहन रिसर्च अधिकारियों की टीम की मदद से किया जाना था। इसके बाद इंजीनियरों के इंटरव्यूज के एक घंटे की रिकॉर्डिंग की जानी थी।

navbharat times -National Film Awards 2022 Highlights: 68वें नेशनल फ‍िल्‍म अवॉर्ड की घोषणा, अजय देवगन-सूर्या बने बेस्‍ट एक्‍टर तो ‘सोरारई पोटारू’ बेस्‍ट फीचर फिल्‍म
2012 में बनी बेस्ट फिल्म
फिल्म को वास्तविक बनाने के लिए कई फुटेज की मदद से अलग-अलग जगहों पर शूटिंग की जानी थी। जब तक गलियारों को बनाने का काम चलता रहा, इसके निर्माण के हर वीडियो कैमरे में कैद किए गए थे। संपादन और पोस्ट-प्रोडक्शन के साथ फिल्म को बनाने में एक साल का समय लगा था। यह फिल्म ट्रांजिट रेल इंजीनियरों और शोधकर्ताओं के लिए भी एक जरूरी दस्तावेज है क्योंकि यह कई मुद्दों पर प्रकाश डालती है। यह दूसरी बार है जब डीएमआरसी की बनाई गई किसी फिल्म को इतनी पहचान मिली है। अपने फेज 2 के दौरान दिल्ली मेट्रो के सामना की गई इंजीनियरिंग चुनौतियों पर इस फिल्म ने 2012 में भी ‘बेस्ट प्रमोशनल फिल्म नॉन-फीचर फिल्मों’ की कैटेगरी में राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था।

navbharat times -68th National Film Awards 2022: ‘सोरारई पोटारू’ का बजा डंका, अजय देवन और सूर्या बेस्ट एक्टर- विनर्स की लिस्‍ट
DMRC की अनोखी पहल
‘द ड्रीम फुलफिल्ड – मेमोरीज ऑफ द इंजीनियरिंग चैलेंजेज’ ने 2012 में बेस्ट प्रमोशनल फिल्म अवॉर्ड जीता था। फिल्म को पहले गोवा में 20 से 28 नवंबर, 2021 तक आयोजित होने वाले 52वें इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (IFFI) के भारतीय पैनोरमा में दिखाया गया था। इस तरह की फिल्में बनाना वास्तव में मुश्किल काम है। डीएमआरसी ने हमेशा अपने काम को सर्वोत्तम संभव तरीके से करने का प्रयास किया है, ताकि पब्लिक डोमेन में आने वाली पीढ़ी के लिए इसके रिकॉर्ड बने रहें।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : national film awards 2022 dmrc film surmounting challenges wins national film award in promotional film award category
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network



Source link