दिल्ली में 9वीं और 11वीं के स्टूडेंट्स के पास होने के बदले नियम , अब एग्जामिनेशन के आधार पर होंगे प्रमोट

77
दिल्ली में 9वीं और 11वीं के स्टूडेंट्स के पास होने के बदले नियम , अब एग्जामिनेशन के आधार पर होंगे प्रमोट

दिल्ली में 9वीं और 11वीं के स्टूडेंट्स के पास होने के बदले नियम , अब एग्जामिनेशन के आधार पर होंगे प्रमोट

Delhi School News Today : कोविड की वजह से पिछले दो साल इन क्लासेज के स्टूडेंट्स को अगली क्लास में मिड टर्म, एनुअल एग्जामिनेशन और इंटरनल एसेसमेंट के अंकों के आधार पर प्रमोट किया गया था, बस मेन 5 सब्जेक्ट में अलग-अलग 33% नंबर लाना जरूरी थे। अब फिर से कोविड से पहले के नियम फिर से लागू हो जाएंगे।

 

हाइलाइट्स

  • 9 और 11 के स्टूडेंट्स के लिए कोविड से पहले की प्रमोशन पॉलिसी ही लागू होगी
  • मिड टर्म और एंड टर्म एग्जामिनेशन के रिजल्ट के आधार पर प्रमोट होंगे स्टूडेंट्स
  • क्लास 3 से 8 के स्टूडेंट्स को ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ के तहत किया जाएगा प्रोमोट
नई दिल्ली : कोरोना के बाद स्कूलों में इस बार अगली क्लास में प्रोमोशन की पॉलिसी में बदलाव किया है। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अब कोविड के 9 वी और 11वीं क्लास को लेकर महत्वपूर्ण फैसला किया है। नए फैसले के अनुसार सरकारी स्कूलों में क्लास 9 और 11 के स्टूडेंट्स के लिए इस साल कोविड से पहले की प्रमोशन पॉलिसी ही लागू होगी। स्टूडेंट्स को अगली क्लास में मिड टर्म एग्जामिनेशन और एंड टर्म एग्जामिनेशन के रिजल्ट के आधार पर प्रमोट किया जाएगा।

पहले प्रोमोट करने थे तीन आधार
इससे पहले कोविड की वजह से पिछले दो साल इन क्लासेज के स्टूडेंट्स को अगली क्लास में मिड टर्म, एनुअल एग्जामिनेशन और इंटरनल एसेसमेंट के अंकों के आधार पर प्रमोट किया गया था, बस मेन 5 सब्जेक्ट में अलग-अलग 33% नंबर लाना जरूरी थे। क्लास 3 से 8 के स्टूडेंट्स को ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ के तहत प्रमोट किया जाएगा।

navbharat times -Delhi School Exam: हाइब्रिड मोड में स्कूल तो ऑफलाइन एग्जाम के लिए दबाव क्यों, स्कूलों के फैसले से पैरेंट्स नाराज़
कोविड से पहले वाले नियम फिर से लागू
कोविड के बाद स्कूलों के खुलने के साथ साथ क्लास 9 और 11 के स्टूडेंट्स के लिए अगली क्लास में प्रमोट होने के नियम कोविड से पहले की तरह हो गए हैं। क्लास-10 में जाने के लिए स्टूडेंट को क्लास 8 में थर्ड लैंग्वेज में पास होना जरूरी है। अगर वो थर्ड लैंग्वेज में फेल है मगर उसे क्लास 9 में प्रमोट किया गया था तो स्कूल क्लास 9 के आखिर में उसका उसी सिलेबस पर एग्जाम लेगा। अगर वो फिर भी फेल होता है तो उन्हें क्लास 10 के साथ बोर्ड एग्जाम के पहले यह एग्जाम फिर से देना होगा।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : delhi school news class 9 and 11 students will now be promoted on the basis of examination as before covid time
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Source link