दिल्लीवालों के लिए 3 महीने से रिंग रोड का जाम बना नासूर, जानें कब मिलेगी राहत

13
दिल्लीवालों के लिए 3 महीने से रिंग रोड का जाम बना नासूर, जानें कब मिलेगी राहत

दिल्लीवालों के लिए 3 महीने से रिंग रोड का जाम बना नासूर, जानें कब मिलेगी राहत

नई दिल्लीः पंजाबी बाग फ्लाईओवर कंस्ट्रक्शन के चलते रिंग रोड की सर्विस लेन में पिछले तीन महीने से रोजाना लोग भयंकर जाम से जूझ रहे हैं। ईएसआई हॉस्पिटल से लेकर ब्रिटानिया चौक तक करीब डेढ़ से दो किमी तक सर्विस लेन में पूरे दिन जाम लगा रहता है। पंजाबी बाग चौक के पास कीर्ति नगर और मोती नगर से आने वाले ट्रैफिक के चलते बॉटल नेक बन रहा है। चौक के ठीक सामने से गुजरने वाली वशिष्ट कुमार गुल्ला मार्ग बंद होने के चलते समस्या और गंभीर हो गई है। जब तक फ्लाईओवर का काम पूरा नहीं होता, तब तक लोगों को रिंग रोड पर जाम से निजात मिलना मुश्किल है।

राइट टर्निंग के चलते सर्विस लेन बनी बॉटल नेक

रिंग रोड पर ब्रिटानिया चौक से राजौरी गार्डन की ओर जाने वाला ट्रैफिक स्मूद है। क्योंकि इस दिशा में ट्रैफिक जैसे पहले चल रहा था, अब भी उसी तरह से संचालित हो रहा है। लेकिन, जिन्हें रिंग रोड के रास्ते राजौरी गार्डन से ब्रिटानिया चौक जाना है, उन्हें रोजाना भयंकर जाम से जूझना पड़ रहा है। पंजाबी बाग क्लब रोड चौक (पंजाबी बाग श्मशान घाट के पास) पर पहले जो सिंगल वे फ्लाईओवर बना था, उसे पूरी तरह से तोड़कर 6 लेन का 1.05 किमी लंबा बनाया जा रहा है। जिसके चलते राजौरी गार्डन की ओर से आना वाले ट्रैफिक को पूरी तरह से सर्विस लेन में शिफ्ट कर दिया गया है। सर्विस लेन की चौड़ाई कम होने के चलते जाम की समस्या बढ़ गई है। इससे थोड़ी दूर पंजाबी बाग चौक (भारत दर्शन पार्क के सामने) पर पहले से बना 444 मीटर लंबा जो फ्लाईओवर है, उसके साथ ही इतना ही लंबा और तीन लेन चौड़ा नया फ्लाईओवर बनाया जा रहा है। इस फ्लाईओवर के नीचे से मोती नगर और कीर्ति नगर से आने वाला ट्रैफिक जो रोहतक रोड या आजादपुर जा रहा है, उसके राइट टर्न होते ही बॉटल नेक बन रहा है। इसके चलते पीछे से आने वाला ट्रैफिक रुक रहा है।

अगले साल मार्च तक जाम से राहत नहीं

अगले साल मार्च तक जाम से राहत नहीं

पंजाबी बाग फ्लाईओवर का शिलान्यास पिछले साल सितंबर में किया गया था। निर्माण कार्य 18 महीनों में पूरा करना है। काम शुरू हुए अभी मुश्किल से 6 महीना ही हुआ है। पंजाबी बाग श्मशान घाट के सामने नए बनने वाले फ्लाईओवर का रैंप तैयार किया जा रहा है। कुछ पिलर्स भी बनाए गए हैं। कुछ पिलर्स पर कैप भी लगा दिए गए हैं। लेकिन अधिकांश पिलर्स अभी बनाए जाने हैं। भारत दर्शन पार्क के सामने जिस फ्लाईओवर को डबल करना है, उसके भी कुछ पिलर्स तैयार किए गए हैं। लेकिन अभी काफी काम बाकी है। जब तक फ्लाईओवर निर्माण कार्य पूरी तरह से पूरा नहीं होगा, तब तक राजौरी गार्डन से ब्रिटानिया चौक की ओर जाने वाला ट्रैफिक सर्विस लेन में ही चलेगा। ऐसे में लोगों को मुश्किल से ही जाम से निजात मिलेगी।

ट्रैफिक को घूमना पड़ रहा काफी

ट्रैफिक को घूमना पड़ रहा काफी

पंजाबी बाग चौक पर वशिष्ट कुमार गुल्ला मार्ग बंद कर दिया गया है। जिससे कीर्ति नगर और मोती नगर से आने वाला ट्रैफिक राइट टर्न लेकर सर्विस लेन पर जा रहा है। अगर रोड खुली होती, तो डीटीसी और क्लस्टर बसें सीधे जातीं। उन्हें राइट टर्न लेकर आगे से ज्वाला हेड़ी, मादीपुर, पश्चिम विहार और निहाल विहार की ओर नहीं जाना पड़ता और इतना जाम भी नहीं लगता। इसी तरह से ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क के पास भी रोड को बंद कर दिया गया है। जिससे पश्चिम विहार की ओर जाने के लिए लोगों को सर्विस लेन में कई किमी दूरी तय कर पश्चिम विहार जाना पड़ रहा है।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News