दिनभर में एक के बाद एक दुकान बंद, अब तीन दिन बंद रहेगा न्यू मार्केट, वजह कर देगी हैरान | New Market shall be closed for three days | Patrika News

130
दिनभर में एक के बाद एक दुकान बंद, अब तीन दिन बंद रहेगा न्यू मार्केट, वजह कर देगी हैरान | New Market shall be closed for three days | Patrika News

दिनभर में एक के बाद एक दुकान बंद, अब तीन दिन बंद रहेगा न्यू मार्केट, वजह कर देगी हैरान | New Market shall be closed for three days | Patrika News

पढ़ें पूरा मामला
दरअसल गुरुवार को नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाओ मुहिम के तहत न्यू मार्केट पहुंच गई। यहां निगम की टीम ने दुकानदारों से सड़क पर अतिक्रमण हटाने को कहा। बस क्या था दुकानदार विरोध जताने लगे। और एक के बाद एक दुकान बंद होने लगी। आपको बता दें कि यहां आए दिन नगर निगम की अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई से अब दुकानदार तंग आ गए हैं। यही कारण रहा कि गुरुवार दोपहर में जैसे ही निगम की टीम ने चालानी कार्रवाई शुरू की, दुकानदार इसके विरोध में उतर आए। दुकानदारों ने एक के बाद एक अपनी दुकान बंद कर दी। मार्केट में सन्नाटा पसर गया। दुकानदारों का कहना है कि दुकान के बाहर एक इंच में भी सामान रख लें तो निगम कार्रवाई करते हुए चालान बना देता है, जबकि मार्केट में पहले से कई लोगों ने अवैध तरीके से अतिक्रमण कर रखा है। उन्हें नहीं हटाया जा रहा।

ये भी पढ़ें: डेंगू का कहर जारी, एक बार फिर अलर्ट हुआ स्वास्थ्य विभाग करवा रहा लार्वा सर्वे ये भी पढ़ें: तस्वीरों में देखें world famous रामसर साइट बन गई नशेडिय़ों का अड्डा, गंदा हो रहा विदेशी पक्षियों का घर

शहर का प्रमुख बाजार है न्यू मार्केट
आपको बता दें कि राजधानी भोपाल में स्थित न्यू मार्केट भोपाल शहर का प्रमुख मार्केट है। जहां छोटी-बड़ी 1500 से अधिक दुकानें हैं और हर दिन लाखों का कारोबार किया जाता है। सुबह से रात तक बाजार ग्राहकों की भीड़ से यह मार्केट आबाद रहता है।

ये भी पढ़ें: स्ट्रीट डॉग को बेरहमी से मारा, वीडियो में देखें रस्सी से खींचा शव नाले में फेंका, अब जेल जाएंगे युवक ये भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा पर मोबाइल लाइब्रेरी तैयार, राहुल गांधी आज करेंगे उद्घाटन

अब तीन दिन बंद रहेगा मार्केट
गुरुवार को न्यू मार्केट में नगर निगम की चालानी गाड़ी पहुंची और दुकानदारों पर कार्रवाई करने लगी। इसका विरोध जताते हुए दुकानदारों ने न्यू मार्केट को तीन दिन के लिए बंद रखने का फैसला लिया है।

ये भी पढ़ें: जन्मदिन की पार्टी में पार्षद को जमकर पीटा, दोस्तों ने ही पीट-पीटकर कर दी हत्या ये भी पढ़ें: राज्य शासन का बड़ा कदम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं को मिलेगा लाभ

मंदिर के सामने इकट्ठा हो गए दुकानदार
नगर निगम की कार्रवाई के विरोध में दुकानदार दुकानें बंद कर मंदिर के सामने इकट्ठा हो गए। यहां जैसे ही नगर निगम ने चालान बनाने शुरू किए लोगों में गुस्सा भर गया। वे दुकानें बंद कर मंदिर के सामने इकट्ठा हो गए। वहीं अवैध दुकानें लगाने वाले कार्रवाई की सूचना मिलते ही गायब हो गए। मामले में अब व्यापारी महासंघ के पदाधिकारियों का कहना है कि जिन लोगों पर कार्रवाई होना चाहिए, उन्हें पहले से सतर्क कर दिया जाता है। ऐसे में वे दुकानें बंद करके चले जाते हैं और मार्केट के अन्य व्यापारी कार्रवाई की जद में आ रहे हैं। न्यू मार्केट भोपाल का 50 साल पुराना मार्केट है। स्थायी दुकान के बाहर शटर से यदि एक इंच बाहर सामान रख दें तो, चालानी कार्रवाई हो जाती है। जबकि मार्केट में अवैध अतिक्रमण कर दुकानें लगाने वाले बच निकलते हैं। अब दुकानदार नगर निगम की बार-बार की कार्रवाई से परेशान हो रहे हैं। इसलिए अगले 3 दिन तक स्वैच्छिक रूप से मार्केट बंद कर रहे हैं।



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News