दरभंगा: नकल के आरोप में एक परीक्षार्थी निष्कासित

11
दरभंगा: नकल के आरोप में एक परीक्षार्थी निष्कासित

दरभंगा: नकल के आरोप में एक परीक्षार्थी निष्कासित


दरभंगा। इंटर परीक्षा के तीसरे दिन शुक्रवार को नकल के आरोप में एक परीक्षार्थी…

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,दरभंगाSat, 04 Feb 2023 12:51 AM

ऐप पर पढ़ें

दरभंगा। इंटर परीक्षा के तीसरे दिन शुक्रवार को नकल के आरोप में एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया है। यह कार्रवाई प्रथम पाली में शहर के केएस कॉलेज केंद्र पर हुई। निष्कासित छात्र को केंद्राधीक्षक व स्टैटिक दंडाधिकारी ने स्थानीय थाना को आगे की कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया। जिले के अन्य 61 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही। शुक्रवार को प्रथम पाली में विज्ञान संकाय के परीक्षार्थियों ने रसायन विज्ञान विषय की परीक्षा दी, जबकि द्वितीय पाली में कला संकाय के छात्रों ने भूगोल एवं वोकेशनल के छात्रों ने फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा दी। जिला स्कूल परीक्षा केंद्र से रसायन विज्ञान की परीक्षार्थी देकर निकले परीक्षार्थी आलोक मिश्रा ने बताया कि रसायन विज्ञान की परीक्षा तो अच्छी रही, लेकिन बहुत बेहतर नहीं कही जा सकती है। रसायन विज्ञान के प्रश्न पत्र से परीक्षार्थी थोड़ी उलझन में दिखे। आलोक ने बताया कि अधिकतर छात्रों को रसायन के प्रश्नों को हल करने में कठिनाई हुई है। परीक्षार्थी ने बताया कि रसायन विज्ञान में अभिक्रिया के भेद, विद्युत रासायनिक सेल, ऑक्जेलिक एसिड आदि से संबंधित प्रश्नों के उत्तर लिखने में कुछ-कछ कठिनाई महसूस हुई। द्वितीय पाली में एमएलएसएम कॉलेज परीक्षा केंद्र पर भूगोल विषय की परीक्षा दे कर निकले परीक्षार्थी श्याम कुमार ने बताया कि भूगोल विषय के प्रश्न अधिक कठिन महसूस हुए। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापार में स्वेज नहर मार्ग के महत्व आदि विषयों पर दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे गए। भूगोल के प्रश्नों का उत्तर देने में परीक्षार्थी संतुष्ट नहीं दिखे। परीक्षार्थियों से मिले फीडबैक के अनुसार दोनों पालियों में रसायन विज्ञान एवं भूगोल विषय के परीक्षार्थियों के लिए प्रश्न थोड़े कठिन दिखे।

तीसरे दिन 431 परीक्षार्थी अनुपस्थित:

तीसरे दिन दोनों पालियों को मिलाकर कुल 31 हजार 360 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था। इनमें से 30 हजार 929 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 431 अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में कुल 13 हजार 865 में 13 हजार 682 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 183 अनुपस्थित रहे। वहीं, दूसरी पाली में कुल 17 हजार 495 में 17 हजार 247 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 248 अनुपस्थित रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

अगला लेख पढ़ें

<!–

अगला लेखलीग: मिथिला क्रिकेट क्लब तीन विकेट से विजयी

–>

पढ़े Bihar News In Hindi लेटेस्ट बिहार न्यूज के अलावा Patna News, Bhagalpur News, Gaya News

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News