तब MCD कर्मचारियों से मारपीट, अब दिल्ली पुलिस के जवान से बदसलूकी, अपनी करतूतों के चलते पहले भी वायरल हो चुके हैं आसिफ खान

135
तब MCD कर्मचारियों से मारपीट, अब दिल्ली पुलिस के जवान से बदसलूकी, अपनी करतूतों के चलते पहले भी वायरल हो चुके हैं आसिफ खान

तब MCD कर्मचारियों से मारपीट, अब दिल्ली पुलिस के जवान से बदसलूकी, अपनी करतूतों के चलते पहले भी वायरल हो चुके हैं आसिफ खान

नई दिल्ली: शाहीन बाद में भाषण के दौरान एक SI से बदतमीजी करने और गाली-गलौच करने के आरोप में कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस में SI अक्षय ने शाहीन बाग में आसिफ खान और अन्य साथियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने कांग्रेस नेता और दो अन्य साथियों पर यह कार्रवाई की है। इसके अलावा पुलिस इस मामले से जुड़े और लोगों की भी तलाश कर रही है। हालांकि आसिफ खान पहले भी इस तरह के मामलों के चलते सुर्खियों में रह चुके हैं। साल 2021 में उनपर दिल्ली एमसीडी के कर्मचारियों से मारपीट और उन्हें मुर्गा बुनाने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है।

एमसीडी कर्मचारियों को बनाया था मुर्गा
आज से ठीक एक साल पहले यानी साल 2021 में कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान ने एमसीडी कर्मचारियों के साथ भी बदतमीजी की थी। यही नहीं उन्होंने एमसीडी कर्मचारियों के साथ मारपीट के अलावा उन्हें मुर्गा भी बनाया था। आसिफ खान का यह वीडियो उस समय काफी वायरल हुआ था। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने एमसीडी इंस्पेक्टर कि शिकायत पर मामले का संज्ञान लेते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। शाहीन बाग पुलिस ने आसिफ मोहम्मद खान को गिरफ्तार कर कोर्ट में भी पेश किया गया था। जिसके बाद कोर्ट ने आसिफ खान को 7 दिन की न्यायिक हिरासत में भी भेजने का आदेश दिया था।

वायरल वीडियो में कांग्रेस नेता एमसीडी की तरफ से कांग्रेस के बैनर पोस्टर हटाए जाने पर भड़कते हुए नजर आए थे। कांग्रेस नेता कह रहे हैं कि ये लोग सिर्फ कांग्रेस के ही बानर पोस्टर हटाते हैं। इन्हें किसी अन्य दलों के बैनर पोस्टर नजर नहीं आते हैं। वीडियो में डंडों से पिटाई के दौरान कर्मचारी पूर्व विधायक के सामने हाथ जोड़े नजर आए। वहीं, कांग्रेस नेता लगातार गाली दे रहे थे। वह कर्मचारियों की बातों को लगातार नजरअंदाज करते हुए उन्हें पीटते नजर आ रहे थे।

अब ताजा मामला भी जान लीजिए
ठीक एक साल बाद अतीत से सबक न लेते हुए आसिफ मोहम्मद खान ने इस बार दिल्ली पुलिस के SI से ही पंगा ले लिया। आसिफ मोहम्मद खान दक्षिण दिल्ली के शाहीन बाग में अपने लोगों के बीच भाषण दे रहे थे। इस दौरान आसिफ मोहम्मद खान ने कुछ ऐसा बोल दिया जिसपर वहां मौजूद एसआई अक्षय ने आपत्ति जताई। एसआई की आपत्ति पर चुप होने के बजाय आसिफ खान उल्टे दिल्ली पुलिस के जवान से ही भिड़ गए। उन्होंने उसके साथ गाली-गलौच और बदतमीजी करने की कोशिश की। एसआई ने अपने ऊपर हुई इस घटना की शिकायत शाहीन बाग थाना में दर्ज कराई जिसके बाद आसिफ खान को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं उनके साथ मौजूद दो अन्य साथियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News