ड्रेसअप कैसे हों, कैसे लिखें ई-मेल सीख रहे 50 हजार बीटेक स्टूडेंट | 50 thousand B.Tech students are learning how to dress up, how to writ | Patrika News

9
ड्रेसअप कैसे हों, कैसे लिखें ई-मेल सीख रहे 50 हजार बीटेक स्टूडेंट | 50 thousand B.Tech students are learning how to dress up, how to writ | Patrika News

ड्रेसअप कैसे हों, कैसे लिखें ई-मेल सीख रहे 50 हजार बीटेक स्टूडेंट | 50 thousand B.Tech students are learning how to dress up, how to writ | Patrika News


भोपालPublished: Feb 07, 2023 03:34:14 pm

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भोपाल ऐसे ही प्रदेश के करीब 50 हजार बीटेक डिग्रीधारियों को ट्रेनिंग दे रहा है। उन्हें टाई बांधने से लेकर इंटरव्यू के लिए कैसे तैयार होना है, सिखाया जा रहा है। इंग्लिश स्पीकिंग के साथ युवाओं को अंग्रेजी में बातचीत की झिझक को भी खत्म करने की कोशिश की जा रही है। यह सब चीजें युवाओं को इंटर्नशिप में सिखायी जा रही हैं।

engineering-students.jpg

B Tech

भोपाल.वे बीटेक स्टूडेंट हैं। इनमें से कोई आगे चलकर कंप्यूटर साइंस तो कोई मैकेनिकल इंजीनियर बनेगा। कोई फूड टेक्नालॉजी, तो कोई पाक कला में निष्णात होगा। लेकिन, अफसोस। इन्हें अभी प्रभावी तरीके से ई-मेल नहीं लिखना आता। कई तो अपना रिज्यूमे भी ढंग से नहीं बना पाते। राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों की डिमांड के अनुसार या फिर अपने काम के हिसाब से डे्रेसअप कैसा हो, यह भी इन्हें नहीं मालूम। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भोपाल ऐसे ही प्रदेश के करीब 50 हजार बीटेक डिग्रीधारियों को ट्रेनिंग दे रहा है। उन्हें टाई बांधने से लेकर इंटरव्यू के लिए कैसे तैयार होना है, सिखाया जा रहा है। इंग्लिश स्पीकिंग के साथ युवाओं को अंग्रेजी में बातचीत की झिझक को भी खत्म करने की कोशिश की जा रही है। यह सब चीजें युवाओं को इंटर्नशिप में सिखायी जा रही हैं।
विभिन्न कंपनियों में इंटर्नशिप
विभिन्न विधाओं के बीटेक के करीब 50 हजार युवाओं को ल्यूपिन, आइसर, क्रिस्प और सीपेट समेत कई और कंपनियों में इंटर्नशिप करायी जा रही है। कई स्टूडेंट इंफोसिस, आईबीएस और गूगल जैसी कंपनियों में ऑनलाइन ट्रेनिंग कर रहे हैं। लेकिन मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल सहित कई अन्य बेसिक कोर्स के स्टूडेंट को इंडस्ट्री बेस्ड इंटर्नशिप करायी जा रही है। इंटर्नशिप के बाद इनका वैल्यूएशन होगा। फिर इन्हें प्री प्लेसमेंट दिया जाएगा। डिग्री पूरी होने के बाद इनमें से अधिकतर को सीधे नौकरी मिल जाएगी।
तीन इंटर्नशिप करना जरूरी
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के नए नियमों के तहत बीटेक डिग्री वाले स्टूडेंट को तीन इंटर्नशिप पूरी करनी हैं। प्रथम वर्ष के छात्रों को 60 घंटे, द्वितीय वर्ष के छात्रों को 90 घंटे और तीसरे वर्ष के विद्यार्थियों को 120 घंटे की इंटर्नशिप जरूरी है।
…………..
वर्सन
अब एआईसीटीई ने बीटेक स्टूडेंट के लिए प्रथम, द्वितीय व तृतीय तीनों वर्ष में इंटर्नशिप अनिवार्य कर दी है। बीटेक स्टूडेंट के लिए इंटर्नशिप जरूरी हो गयी है। फस्र्ट और सेकंड ईयर के विद्यार्थियों को कालेज में ही इंटर्नशिप करायी जा रही है। जबकि, थर्ड ईयर और फाइनल ईयर के स्टूडेंट को बाहर रहकर इंटर्नशिप करनी होती है।
डॉ. शिखा अग्रवाल, प्लेसमेंट आफिसर, आरजीपीवी

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News