डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- भूमाफियाओं को छोड़ेंगे नहीं, गरीब को छेड़ेंगे नहीं | Deputy CM Keshav Prasad Maurya said will not spare the land mafia and will not tease the poor | Patrika News

137
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- भूमाफियाओं को छोड़ेंगे नहीं, गरीब को छेड़ेंगे नहीं | Deputy CM Keshav Prasad Maurya said will not spare the land mafia and will not tease the poor | Patrika News


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- भूमाफियाओं को छोड़ेंगे नहीं, गरीब को छेड़ेंगे नहीं | Deputy CM Keshav Prasad Maurya said will not spare the land mafia and will not tease the poor | Patrika News

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य हेलीकॉप्टर से नाराहट के बरगौरा गांव पहुंचे। जहां उन्होंने शिव मंदिर स्थित धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके बाद जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मोदी और योगी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने आगामी नगर निकाय, नगर पालिका और नगर पंचायत चुनाव में भाजपा को जिताने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का चढ़ा पारा, डॉक्टरों को जमकर फटकारा

डीएम को दिए अधिकारियों के व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के निर्देश उन्होंने इस दौरान पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि फर्जी मुकदमे दर्ज कराने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें। साथ ही जिले में अवैध शराब की दुकानों को हटाया जाए। उपमुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि तत्काल समस्या समाधान करने के लिए जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं। साथ ही जिन विभागों के अधिकारियों के पद खाली हैं, उनकी सूची उपलब्ध कराएं।

यह भी पढ़ें

आजम खां पर अभिनेत्री जयाप्रदा का तंज कहा, अपनी करनी की सजा मिली

आजम खान को लेकर दिया ये बयान मीडिया से वार्ता करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आजम खान को लेकर कहा कि नेताओं को इस कार्रवाई से सबक लेना चाहिए। नेताओं को किसी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इस दौरान राज्य मंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग मनोहर लाल पंथ, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन, सदस्य विधान परिषद श्रीमती रमा निरंजन, जिलाध्यक्ष भाजपा राजकुमार जैन, सांसद प्रतिनिधि अतुल अग्रवाल एवं अन्य जनप्रतिनिधियों भी मौजूद रहे।





Source link