टेंट हाउस के गोदाम में भड़की आग, दहशत में रहे रहवासी | fire broke out in tent house warehouse | Patrika News

108
टेंट हाउस के गोदाम में भड़की आग, दहशत में रहे रहवासी | fire broke out in tent house warehouse | Patrika News


टेंट हाउस के गोदाम में भड़की आग, दहशत में रहे रहवासी | fire broke out in tent house warehouse | Patrika News

सबकुछ जलकर खाक
बताया गया कि जिस बिल्डिंग में आग लगी वह जर्जर हालत में और और उस पर भी सचिन टेंट हाउस का वहां गोदाम हुआ था। आग लगने से गोदाम के अंदर रखे टेंट के पकड़े बर्तन वगैरह सब जलकर राख हो गए। टेंट संचालक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। फायर अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की घटना के कारणों की तलाश की जा रही है। गोदाम की फायर एनओसी नहीं है। फायर अधिकारियों ने बताया कि यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। आग से अगल-बगल के भवन चपेट में आ सकते थे। आग की चपेट में आए जर्जर भवन की पहली मंजिल की छत गिर गई है। दमकल कर्मियों ने अपनी जान पर खेलते हुए आग बुझाई।

IMAGE CREDIT: patrika
एक लाख लीटर पानी से बुझी आग, 5 दमकलों ने स्टेशन के लगाए 25 फेरे
आग की लपटें काफी ऊपर तक थी जिसे देखकर आसपास के लोग दहशत में आ गए। फायर विभाग के अधिकारियों ने सिविल लाइन व कोलगवां फायर स्टेशन से दमकल के 5 वाहन और कर्मियेां को बुलाकर काम पर लगाया। बताया गया कि आग की लपटों पर काबू पाने पांचों दमकल में भरा पानी काम नहीं आया। पानी के लिए स्टेशन तक पांचों दमकलों को पांच-पांच फेरे लगाने पड़े। दमकल कर्मियों ने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पाने के लिए एक लाख लीटर पानी खर्च हुआ।

दी जा चुकी है अतिक्रमण की नोटिस
नगर निगम की फायर शाखा ने अपनी शुरुआती जांच में पाया कि एक मंजिला भवन पर अवैध रूप से टेंट हाउस का गोदाम चल रहा था। भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका था। सूत्रों ने बताया कि अतिक्रमण शाखा से भवन मालिक को पूर्व में जर्जर भवन गिराने की नोटिस भी दी गई थी। नोटिस के बाद भी जर्जर मकान में कपड़ो व प्लास्टिक से भरा गोदाम चलता रहा। नगर निगम भी नोटिस देकर भूल गया था। आग की घटना की जांच के बाद भवन को ध्वस्त करने की कार्रवाई हो सकती है।

Police in Spot
IMAGE CREDIT: patrika
जिस भवन में आग लगी वह पूरी तरह जर्जर हो चुका था उसपर भी उसमें अवैध तरीके से टेंट गोदाम चलाया जा रहा था। दमकल कर्मियों ने जान जोखिम में डालकर आग बुझाई है। टेंट सचालक ने फायर एनओसी तक नहीं ले रखी और न ही गोदाम में आग बुझाने कोईइंतजाम किए गए। मामले की जांच जारी है।
आरपी परमार, फायर अधिकारी





Source link