टीवी एक्टे्रस वैशाली की मौत से पहले तक संपर्क में था राहुल | Rahul was in touch before TV actress Vaishali’s death | Patrika News

159
टीवी एक्टे्रस वैशाली की मौत से पहले तक संपर्क में था राहुल | Rahul was in touch before TV actress Vaishali’s death | Patrika News

टीवी एक्टे्रस वैशाली की मौत से पहले तक संपर्क में था राहुल | Rahul was in touch before TV actress Vaishali’s death | Patrika News

डीसीपी जोन 1 अमित तोलानी की पूछताछ में पूरा मामला सामने आया। तोलानी के मुताबिक, राहुल व वैशाली के संबंधों का विवाद की जानकारी पहले भी परिवार को लगी थी। शनिवार को फिर वैशाली ने परिवार के सामने राहुल की प्रताड़ना रखी। चूंकि दोनों परिवार के लोगों की आपसी पहचान थी तो उनके बीच बात हुई। वैशाली ने राहुल पर परेशान के गंभीर आरोप लगाए। दोनों परिवार के मुखिया बैठे और बात हुई, आमने-सामने बैठाया गया। परिवार ने वैशाली की शादी की तैयारियों की बात कही। राहुल ने कह दिया था कि वह वैशाली से संपर्क नहीं करेगा। रात 11 बजे तक दोनों परिवार के लोग संपर्क में थे, रात 11.30 बजे वैशाली की मौत की बात पता चली तो नवलानी परिवार फरार हो गया। राहुल ने नहीं दिया जवाब वैशाली व राहुल के बीच लगातार बात चल रही थी, चेटिंग हो रही थी। वैशाली ने परेशान होकर जान देने की बात भी राहुल से कही लेकिन वह कुछ नहीं बोला। वैशाली ने फांसी लगा ली। आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो राहुल को परिवार के लोगों ने जानकारी दी। इसके बाद पूरा परिवार एक साथ घर से फरार हो गया। प्रारंभिक पूछताछ में राहुल ने सहयोग नहीं किया लेकिन पता चला है कि मौत के कुछ समय पहले तक राहुल व वैशाली संपर्क में थे। फोन पर बात करने के साथ मैसेज भी किए थे। वैशाली ने गलत कदम उठाने की बात भी कह दी थी।

साक्ष्य मिटाने पर धारा बढ़ाएंगे आरोपी को कोर्ट में पेश करने से पूर्व डीसीपी जोन-1 अमित तोलानी, एसीपी मोतउर रहमान कई घंटों पूछताछ करते रहे। दोपहर 3 बजे तक चली पूछताछ के बाद कागजी कार्रवाई हुई। डीसीपी तोलानी ने बताया, वैशाली ने आरोपी राहुल नवलानी की मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना से परेशान होकर खुदकुशी की है। पूछताछ में राहुल बार-बार झूठ बोल रहा है। उसने केस से संबंधित साक्ष्यों को मिटाया है। उन सभी को रिकवर किया जाएगा। इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया से भी सबूत मिटाए गए हैं, उन्हें भी रिकवर करने का प्रयास करेंगे। साक्ष्य मिटाने पर आरोपी के खिलाफ धारा बढ़ाई जाएगी। चार दिन की रिमांड मिली टीआइ आरडी कानवा ने बताया, आरोपी को कोर्ट में पेश कर 4 दिन की रिमांड पर लिया है। उसकी पत्नी की तलाश में पुलिस है। राहुल से मोबाइल जब्त किया है, लेकिन उसका डाटा हटा दिया गया है। वह पासपोर्ट उठाकर फरारी के लिए विदेश भागने की तैयारी में था। वैशाली का मोबाइल और आईपेड लॉक है। उससे डाटा रिकवर किया जाएगा। वैशाली की जिस युवक से शादी होने वाली थी उसे राहुल ने जो मैसेज भेजें हैं उन्हें भी जांच में शामिल करेंगे। भाई नीरज ने बताया, वैशाली का रिश्ता मेट्रीमोनियल साइट पर तय हुआ था। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल ने वैशाली से कहा था कि वह अपनी पत्नी को तलाक देकर उससे शादी कर लेगा।



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News