झूलेलाल शोभायात्राः शहर जाने से पहले इस रूट चार्ट को करे फालो नहीं तो आएगी दिक्कत | Jhulelal Shobhayatra: Follow this route chart before going to the city | Patrika News

16
झूलेलाल शोभायात्राः शहर जाने से पहले इस रूट चार्ट को करे फालो नहीं तो आएगी दिक्कत | Jhulelal Shobhayatra: Follow this route chart before going to the city | Patrika News

झूलेलाल शोभायात्राः शहर जाने से पहले इस रूट चार्ट को करे फालो नहीं तो आएगी दिक्कत | Jhulelal Shobhayatra: Follow this route chart before going to the city | News 4 Social


जयपुरPublished: Mar 22, 2023 05:19:35 pm

23 मार्च सिन्धी समाज के ईष्टदेव झूलेलाल की शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा दोपहर दो बजे बजे चौगान स्टेडियम से रवाना होकर छोटी चौपड़ चांदपोल बाजार, खजाने वालो का रास्ता, सिंह द्वार, इन्द्रा बाजार, नेहरू बाजार,न्यू गेट, बापू बाजार, सांगानेरी गेट, जौहरी बाजार, हवामहल बाजार से होती हुई कंवर नगर स्थित झूलेलाल मन्दिर पर सांयकाल तक पहुंचेगी। शोभायात्रा के दौरान आमजन की सुविधा में यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए यातायात प्रबंधन में बदलाव किया गया है।

झूलेलाल शोभायात्राः शहर जाने से पहले इस रूट चार्ट को करे फालो नहीं तो आएगी दिक्कत

झूलेलाल शोभायात्राः शहर जाने से पहले इस रूट चार्ट को करे फालो नहीं तो आएगी दिक्कत

23 मार्च को सिन्धी समाज के ईष्टदेव झूलेलाल की शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा दोपहर दो बजे बजे चौगान स्टेडियम से रवाना होकर छोटी चौपड़ चांदपोल बाजार, खजाने वालो का रास्ता, सिंह द्वार, इन्द्रा बाजार, नेहरू बाजार,न्यू गेट, बापू बाजार, सांगानेरी गेट, जौहरी बाजार, हवामहल बाजार से होती हुई कंवर नगर स्थित झूलेलाल मन्दिर पर सांयकाल तक पहुंचेगी। शोभायात्रा के दौरान आमजन की सुविधा में यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए यातायात प्रबंधन में बदलाव किया गया है।
1. शोभा यात्रा के दौरान उक्त मार्गों पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन निषेद्य रहेगा।
2. शोभा यात्रा के मार्गो पर सभी प्रकार के वाहनो की पार्किंग निषेद्य रहेगी।
3. शोभा यात्रा रवाना होने से पूर्व जोगेश्वर महादेव मन्दिर पुराना बस स्टैण्ड ब्रह्मपुरी की तरफ से गणगौरी बाजार की तरफ आने वाला ट्रैफिक समानान्तर मार्गो से डायवर्ट कर निकाला जाएगा।
4. शोभा यात्रा जब गणगौरी बाजार में आयेगी तब चांदनी चौक की तरफ से कोई ट्रैफिक सार्दुल सिंह की नाल की तरफ नहीं जावेगा तथा बड़ी चौपड़ से छोटी चौपड़ की तरफ जाने वाली बसें भी डायवर्ट की जाएगी।
5. शोभा यात्रा के गणगौरी बाजार में आते समय अजमेरी गेट से किशनपोल बाजार होकर किसी भी प्रकार का ट्रैफिक छोटी चौपड़ की तरफ नही जाएगा।
6. शोभा यात्रा के छोटी चौपड़ पर पहुंचने से पूर्व संजय सर्किल से चांदपोल की तरफ आने वाला ट्रैफिक रोककर डायवर्ट कर दिया जाएगा तथा यात्रा छोटी चौपड़ क्रॅास करने के उपरान्त अजमेरी गेट से किशनपोल बाजार की तरफ तथा संजय सर्किल से चांदपोल की तरफ हल्का ट्रैफिक चालू कर दिया जाएगा।
7. शोभा यात्रा के चांदपोल बाजार में निकलतेे समय छोटी चौपड़ से चांदपोल की तरफ ट्रैफिक नही जा सकेगा।
8. शोभा यात्रा के चांदपोल बाजार में प्रवेश के उपरान्त सिंह द्वार से खजाने वालो के रास्ता की तरफ ट्रैफिक नही आने दिया
जाएगा तथा चांदपोल बाजार से खजाने वालो का रास्ता की तरफ भी ट्रैफिक नही जाने दिया जाएगा।
9. शोभा यात्रा के खजाने वालो का रास्ता में प्रवेश के उपरान्त इन्द्रा बाजार में प्रवेश से पूर्व अजमेरी गेट से इन्द्राबाजार की तरफ
ट्रैफिक नही जाने दिया जायेगा। शोभा यात्रा को अजमेरी गेट पहुंचने पर डिवाईडर/चैन हटाकर नेहरू बाजार में प्रवेश
करवाया जाएगा एवं नेहरू बाजार में यात्रा का पिछला हिस्सा निकलते ही वापिस डिवाईडर/चैन लगा दी जाएगी।
10.शोभा यात्रा के अजमेरी गेट पहुंचने से पूर्व छोटी चौपड़ से अजमेरी गेट की तरफ का ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया जाएगा तथा अजमेरी गेट से किशनपोल बाजार की तरफ भी ट्रैफिक नही जाएगा।
11.शोभा यात्रा के नेहरू बाजार में प्रवेश करने से पूर्व न्यूगेट से अजमेरी गेट की तरफ तथा यादगार लिंक रोड से कोई ट्रैफिक अन्दर नही आ सकेगा।
12.शोभा यात्रा के न्यूगेट पहुंचने से पूर्व त्रिपोलिया बाजार से न्यूगेट तथा रामनिवास बाग से न्यूगेट के अन्दर कोई ट्रैफिक नही आ सकेगा।
13.शोभा यात्रा के सांगानेरी गेट पहुंचने से पूर्व सांगानेरी गेट छतरी से कोई ट्रैफिक जौहरी बाजार की तरफ नही जा सकेगा।
14.शोभा यात्रा के बडी चौपड़ पहुचने से पूर्व छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, रामगंज चौपड़ की तरफ से बडी चौपड़ की तरफ
आने वाला ट्रैफिक समानान्तर मार्गो से डायवर्ट कर निकाला जाएगा। इसी प्रकार रामगढ मोड़ से कोई भारी वाहन, बस शहर के अन्दर नही आ सकेंगी बाईपास होकर जाएंगे।
15.शोभा यात्रा की समाप्ति तक सुभाष चौक (रामगढ मोड़) से बडी चौपड़, छोटी चौपड़, संजय सर्किल तक मिनी बसे एवं सिटी बसे व भारी वाहनों का आवागमन
निषेद्य रहेगा ये बसें संजय सर्किल से संसार चन्द्र रोड, गो. होस्टल चौराहा, पांचबत्ती, अजमेरीगेट, रामनिवास बाग चौराहा, सांगानेरी गेट, घाटगेट होकर जा सकेगी। इसी
प्रकार रामगढ मोड से आने वाली मिनी बसे एवं सिटी बसे रामगढ मोड से धोबीघाट, गलतागेट, टी.पी. नगर चौराहा होकर आ सकेगी।
16.दिल्ली से जयपुर वजयपुर से दिल्ली जाने वाली सभी प्रकार की बसें टी0पी0नगर, गोविन्द मार्ग, नारायण सिंह तिराहा, रामबाग सर्किल, 22-गोदाम, गर्वमेंट हॉस्टल होकर आ जा सकेगी।
17.प्रतिबन्धित समय में भारी व मध्यम वाहन चार दीवारी में प्रवेश नही करेंगे ।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News