झुग्गी वालों को फ्लैट, ₹5 में खाना, 1000 स्थायी छठ घाट… MCD चुनाव में गरीबों-पूर्वांचलियों को साधने में जुटी बीजेपी

117
झुग्गी वालों को फ्लैट, ₹5 में खाना, 1000 स्थायी छठ घाट… MCD चुनाव में गरीबों-पूर्वांचलियों को साधने में जुटी बीजेपी

झुग्गी वालों को फ्लैट, ₹5 में खाना, 1000 स्थायी छठ घाट… MCD चुनाव में गरीबों-पूर्वांचलियों को साधने में जुटी बीजेपी

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के घोषणा पत्र में झुग्गीवासियों को फ्लैट (आवास), 50 अन्नपूर्णा रसोई के जरिए पांच रुपये में भोजन, स्कूली छात्राओं को मुफ्त साइकिल, 1,000 स्थायी छठ घाट और नई गौशाला शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनावों के लिए शुक्रवार को भाजपा का संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) जारी किया, जिसमें सभी सेवाएं ऑनलाइन करने और कचरे का शत-प्रतिशत प्रसंस्करण करना भी शामिल है।

बीजेपी का 12 सूत्री संकल्प पत्र जारी

संकल्प पत्र में कहा गया है कि 2023 तक तीन कचरा डालने के स्थानों (लैंडफिल स्थलों) से कूड़े के पहाड़ को हटा दिया जाएगा, घर-घर जाकर कूड़ा एकत्र किया जाएगा और अगले पांच वर्षों तक 1,000 इलेक्ट्रिक वीइकल (ईवी) चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख आदेश गुप्ता ने 12 सूत्री घोषणापत्र पढ़ते हुए कहा कि एमसीडी की सभी सेवाओं को 100 दिनों के अंदर एक मोबाइल ऐप के जरिये ऑनलाइन किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘हरित एवं स्वच्छ दिल्ली के लिए शत प्रतिशत कचरे का इस्तेमाल कर ऊर्जा उत्पादन किया जाएगा। हर झुग्गीवासी को फ्लैट (आवास) मुहैया कराया जाएगा और 17,000 फ्लैट आवंटन के लिए बन कर तैयार हैं। भाजपा ट्रेड और हेल्थ लाइसेंस से भी निजात दिलाएगी और फैक्टरी लाइसेंस खत्म कर देगी।’

सस्ता खाना, मुफ्त साइकिल का वादा


गुप्ता ने यह भी ऐलान किया कि शहर में महिलाओं द्वारा संचालित 50 जन रसोई खोली जाएगी, जहां पांच रुपये में भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘एमसीडी स्कूलों में मेधावी छात्राओं को मुफ्त साइकिल उपलब्ध कराई जाएगी और इस तरह के सभी स्कूलों को 2027 तक स्मार्ट स्कूल के रूप में उत्क्रमित(अपग्रेडेड) किया जाएगा।’

पूर्वांचलियों को साधने के लिए छठ घाट बनाने का ऑफर

भाजपा ने नगर निकाय चुनावों के बाद सत्ता में आने पर एमसीडी के उद्यानों में 1,000 स्थायी छठ घाट का निर्माण कराने का भी वादा किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि दिल्ली एक महत्वपूर्ण शहर है, लेकिन आप सरकार के भ्रष्टाचार ने देश में नेताओं की छवि दागदार कर दी है। उन्होंने कहा, ‘आप सरकार एमसीडी चुनाव में टिकट बेचने, जेल में बंद अपने मंत्री की मालिश और आबकारी नीति में अनियमितताओं पर जवाब देने में नाकाम रही है।’

आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना

मंत्री ने आप पर एमसीडी को उसके वाजिब कोष से वंचित करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि आप सरकार की उपलब्धियां प्रचार और विज्ञापन के अलावा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी बेनकाब हो गई है और उसके द्वारा किए गए विश्वासघात के बाद अब लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दिल्लीवासी एमसीडी चुनावों में भाजपा का समर्थन करेंगे।

4 दिसंबर को वोटिंग, 7 को रिजल्ट

भाजपा ने साप्ताहिक बाजारों को नियमित करने का भी वादा किया है। वहीं, आप सरकार के ‘हैप्पीनेस पाठ्यक्रम’ की तर्ज पर भाजपा ने संगीत एवं कला से जुड़ी गतिविधियों में युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए हैप्पीनेस क्षेत्र बनाने का वादा किया है। घोषणापत्र में 2024 तक 907 एमसीडी स्कूलों में स्मार्ट कक्षाएं स्थापित करने का भी वादा किया गया है। नगर निकाय चुनाव 4 दिसंबर को होने हैं, जबकि मतगणना 7 दिसंबर को होगी।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News