जोधपुर, भरतपुर और सवाई माधोपुर में आपस में भिड़े दो गुट, दो जगह आरएसी तैनात, पुलिस ने संभाला मोर्चा

139
जोधपुर, भरतपुर और सवाई माधोपुर में आपस में भिड़े दो गुट, दो जगह आरएसी तैनात, पुलिस ने संभाला मोर्चा

जोधपुर, भरतपुर और सवाई माधोपुर में आपस में भिड़े दो गुट, दो जगह आरएसी तैनात, पुलिस ने संभाला मोर्चा

जोधपुर/भरतपुर/सवाई माधोपुर: राजस्थान के जोधपुर (jodhpur), भरतपुर (bharatpur) और सवाई माधोपुर (sawai madhopur) में मंगलवार रात को दो गुटों में आपसी संघर्ष की घटनाएं सामने आईं। तीनों जगह आपसी झगड़े, पथराव के बाद पुलिस ने शांति व्यवस्था (law and order) बनाने में जुटी है। जोधपुर शहर के मसूरिया क्षेत्र में पथराव में एक महिला सहित दो जने घायल हुए हैं। घटनास्थल पर पुलिस और आरएसी तैनात की गई है। इसी तरह सवाई माधोपुर जिले के गंगापुरसिटी क्षेत्र के बड़ी उदई गांव में बीती रात दो गुट आमने सामने हो गए और जमकर पथराव हुआ। उधर, भरतपुर के कामां थाना इलाके के गाव करमुका में भी खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है।


जोधपुर में दो गुटों में पथराव, दो लोग जख्मी हुए

जोधपुर शहर के मसूरिया क्षेत्र में बाबा रामदेव मंदिर के पास बंजारा बस्ती के बाहर हुए पथराव में एक महिला सहित दो जने घायल हो गए। घटनास्थल पर पुलिस व आरएसी तैनात की गई है। पुलिस ने बताया कि आमने- सामने रहने वाले बंजारा व भील समाज के युवकों में दो-तीन दिन पहले किसी बात पर तकरार हो गई थी। हालांकि पुलिस की समझाइश के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। बताया जा रहा है कि रात को बंजारा बस्ती के कुछ लोग शादी समारोह से लौट रहे थे। इसी दौरान दूसरे पक्ष ने मारपीट की इसके बाद बस्ती के लोग आ गए। यह देख भील समाज के लोगों ने पथराव कर दिया। एक पक्ष के लोगों ने मामला दर्ज कराया है।

Rajasthan : दूषित पानी पीने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत, करौली में उल्टी दस्त के बाद 86 लोग अस्पताल में भर्ती

दो समुदायों में झड़प, सड़क पर पत्थर ही पत्थर, जमकर हुआ पथराव

सवाई माधोपुर जिले के गंगापुरसिटी क्षेत्र के बड़ी उदई गांव में रात को टेम्पो स्टैंड पर टेम्पो लगाने की मामूली सी बात को लेकर दो टेम्पो चालकों में आपस मे विवाद हो गया । देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दो गुट आमने सामने हो गए। दोनों ही गुटों के लोगों के बीच आपस मे जमकर पथराव शुरू हो गया। गनीमत ये रही कि पत्थरबाजी में कोई हताहत नहीं हुआ।

पत्थरबाजी के चलते सड़क पर हर तरफ पत्थर ही पत्थर हो गए। दो गुटों के बीच पत्थरबाजी की सूचना के साथ ही पुलिस और जिला प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों ही गुटों के लोगों से वार्ता कर बमुश्किल मामला शांत कराया। गंगापुरसिटी एडीएम नवरत्न कोली और एएसपी प्रकाश चंद ने दोनों समुदायों के पांच-पांच लोगों को लेकर शांति समिति का गठन किया ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो।
navbharat times -Bharat Jodo Yatra: राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा का डे-टू-डे प्रोग्राम, जानिए कहां कितने दिन रहेंगे राहुल गांधी

मूर्ति तोड़ने पर दो गुटों में खूनी संघर्ष

भरतपुर के कामां थाना इलाके के गांव करमुका में मूर्ति तोड़ने को लेकर दो गुटों के लोगों में खूनी संघर्ष हुआ। एक गुट के बच्चों से खेलते खेलते मूर्ति टूट गई थी। इस घटना के बाद दो गुटों के लोगों के बीच खूनी संघर्ष हुआ। इस विवाद में पांच लोग घायल हुए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।

महिला विधायक की दबंगई, संविदाकर्मी को भीड़ में जड़े थप्पड़, वीडियो वायरल हुआ तो दी सफाई

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News