जैसाण शक्ति प्रोग्राम, इंटरेक्शन विद गर्ल्स, शहर को चमकाने के लिए IAS टीना डाबी कर रहीं ये खास पहल

13
जैसाण शक्ति प्रोग्राम, इंटरेक्शन विद गर्ल्स, शहर को चमकाने के लिए IAS टीना डाबी कर रहीं ये खास पहल

जैसाण शक्ति प्रोग्राम, इंटरेक्शन विद गर्ल्स, शहर को चमकाने के लिए IAS टीना डाबी कर रहीं ये खास पहल


जैसलमेर: 2015 की आईएएस टॉपर और जैसलमेर की जिला कलेक्टर टीना डाबी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहती हैं। लेकिन अब जैसलमेर में उनकी एक और खास पहचान हो गई, जिसकी चर्चा भी सोशल प्लेटफटर्म पर होने रही है। जैसलमेर कलेक्टर बनने के बाद टीना डाबी सामाजिक कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़कर के हिस्सा ले रही है। जनसुनवाई हो या प्रशासनिक कार्यक्रम, हर जगह टीना डाबी की उपस्थिति देखने को मिल रही है। टीना डाबी जैसलमेर में इस दौरान जहां युवा बालिकाओं को सशक्तिकरण का पाठ पढ़ा रही है। वहीं अपने दूसरे कई इनेशिएटिव्स के जरिए भी तारीफ बटोर रही हैं। सोशल मीडिया पर इनके वीडियो भी जमकर वायरल हो रहे हैं।

डेजर्ट फेस्टिवल 2023 करवाया सफल​

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जैसलमेर को पहचान देने वाले डेजर्ट फेस्टिवल 2023 की कमान इस बार डीएम टीना डाबी के हाथ में थी। डेजर्ट फेस्टिवल 2023 में टीना डाबी ने ऐसी कई पहल की, जिसकी खास चर्चा रही। तीन दिवसीय कार्यक्रम में टीना डाबी ने कई बड़े कलाकारों की शिरकत करवाई, जिन्होंने समां बांध दिया। फेस्टिवल के सोशल मीडिया पर जमकर फोटो और वीडियो वायरल हुए।

​बालिका दिवस पर गर्ल्स स्टूडेंट्स के साथ देखी फिल्म​

​बालिका दिवस पर गर्ल्स स्टूडेंट्स के साथ देखी फिल्म​

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिले में टीना डाबी ने खास कार्यक्रम करवाया। इस दौरान जिले की बालिकाओं के साथ उन्होंने सिनेमा इन व्हील्स की मोटिवेशन फिल्म देखी। इसमें गुड टच बैड टच की नॉलेज गर्ल्स स्टूडेंट्स को दी गई। इस दौरान टीना डाबी को अपने साथ देख गर्ल्स काफी खुश दिखी।

​जैसाण शक्ति कार्यक्रम की रही खास चर्चा​

​जैसाण शक्ति कार्यक्रम की रही खास चर्चा​

जिले में महिला सशक्तिकरण को लेकर जैसाण शक्ति लेडीज फर्स्ट कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम 18 दिसंबर से 30 जनवरी तक चला। इसमें महिला सशक्तिकरण के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। शहर से लेकर सरहद तक ये कार्यक्रम सफल रहा। बच्चियों के साथ ही महिलाओं ने भी इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यहां डीएम ने राजस्थानी भाषा में महिला सशक्तिकरण का पाठ पढ़ाया।

​जनसुनवाई के जरिए जनता से जुड़ाव​

​जनसुनवाई के जरिए जनता से जुड़ाव​

जिले के बाशिंदों की समस्याओं के समाधान के लिए डीएम की ओर से जनसुनवाई कार्यक्रम की भी पहल की गई है। इसमें टीना धैर्य के साथ फरियादियों की समस्याएं सुनती है और उनका समाधान करवाती हैं। इससे जैसलमेर के बाशिंदों में भी काफी खुशी है।

​दिवाली पर दीपोत्सव की रही खास चर्चा​

​दिवाली पर दीपोत्सव की रही खास चर्चा​

पर्यटन नगरी जैसलमेर यहां स्थित अन्य ऐतिहासिक स्थलों के साथ ही गड़ीसर लेक भी पर्यटकों की पहली पसंद है। यहां देशी-विदेशी सैलानी हजारों की संख्या में आते हैं। दीपावली के दिन डीएम ने यहां भव्य दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित करवाया। जिले के आला अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ ही देशी-विदेशी सैलानियों ने भी DM के साथ इस दौरान यहां ‘उम्मीद’ के दीपक जलाए और दीपावली का वेलकम किया।

​गर्ल्स के साथ मनाया जन्मदिन

​गर्ल्स के साथ मनाया जन्मदिन

9 नवंबर को टीना का जन्मदिन आता है। इस दौरान 9 नवंबर 2023 को डीएम ने शहर की गर्ल्स स्कूल में अपना जन्मदिन मनाया। यहां विद्यालय की बालिकाओं ने ही केक मंगवा डीएम के साथ सेलिब्रेट किया। गर्ल्स ने उनका मुंह मीठा कर जन्मदिन की बधाई दी।

​डीएम ने जैसलमेर में लगाई झाडू​

​डीएम ने जैसलमेर में लगाई झाडू​

शहर में स्वच्छता का संदेश देने के लिए डीएम ने जैसलमेर में झाडू उठाई। इस दौरान गड़ीसर लेक परिसर पर सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। गड़ीसर लेक से हनुमान चौराहा तक इस दौरान दौड़ भी लगाई गई। जिसके सोशल मीडिया पर जमकर वीडियो वायरल हुए।

​फेक आईडी बनाने की जानकारी मिली तो उठाया कदम​

​फेक आईडी बनाने की जानकारी मिली तो उठाया कदम​

वही ऐसी शख्सियत के नाम से एक ठगी का मामला भी सामने आया। इसमें फ्रॉड करने वाले ने वॉट्सएप नंबर पर टीना डाबी की डीपी लगा कर ठगी का प्रयास किया। जैसे ही टीना डाबी को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने खुद लोगों को अवेयर किया। इसके बाद पुलिस की ओर से सतर्कता बरते हुए आरोपी को डिटेन भी कर लिया गया।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News