जेईई-मेन जून सेशन में 16 सवालों के जवाब पर आपत्ति | Objection to answer 16 questions in JEE-Main June session | Patrika News

94
जेईई-मेन जून सेशन में 16 सवालों के जवाब पर आपत्ति | Objection to answer 16 questions in JEE-Main June session | Patrika News

जेईई-मेन जून सेशन में 16 सवालों के जवाब पर आपत्ति | Objection to answer 16 questions in JEE-Main June session | Patrika News

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक ब्रजेश माहेश्वरी ने बताया कि एनटीए ने 29 जून को आयोजित अंतिम दिन की जेईई मेन परीक्षा की गलत आंसर-की जारी कर दी। ऐसे में विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके बाद एनटीए ने रविवार दोपहर संशोधित आंसर-की जारी की। एनटीए ने आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए विद्यार्थियों को सोमवार शाम 5 बजे तक का समय दिया था। 7 दिनों में 14 पारियों में हुई परीक्षाओं में 9 सवालों के जवाब ऐसे थे, जिनके जवाब कुछ और थे और एनटीए की आंसर-की में जवाब कुछ और दिए गए। इसके अलावा कुल सात सवालों को बोनस अंक के लिए चैलेन्ज किया गया।

सबसे ज्यादा आपत्तियां कैमिस्ट्री में विद्यार्थियों ने सबसे ज्यादा आपत्तियां कैमिस्ट्री के पेपर में जताई हैं। कुल नौ आपत्तियां दर्ज कराते हुए आंसर-की को चैलेंज किया, जबकि दो प्रश्नों को बोनस अंकों के लिए चैलेंज किया है। 24 जून सुबह की पारी में सेक्शन बी में प्रेक्टिकल आॅर्गेनिक कैमिस्ट्री के प्रश्न को बोनस अंक के लिए चैलेंज किया है। शाम की पारी में सेक्शन बी में सॉल्यूशन पर आधारित प्रश्न के आंसर को चैलेंज किया है। 25 जून शाम की पारी में सेक्शन ए में पीरियोडिक प्रोपर्टीज पर आधारित प्रश्न, 26 जून को सुबह की पारी में सेक्शन ए में पाॅलीमर पर आधारित प्रश्न व शाम की पारी में सेक्शन बी में केमिकल बाॅन्डिंग के प्रश्न व 27 जून सुबह की पारी में सेक्शन बी में स्टीरियोआईसोमेरिज्म पर आधारित प्रश्न, शाम की पारी में सेक्शन बी में इलेक्ट्रोकैमस्ट्री पर आधारित प्रश्न के आंसर को चैलेंज किया है। 29 जून शाम की पारी में सेक्शन ए में सरफेस कैमिस्ट्री के प्रश्न को बोनस अंक व सेक्शन बी में आइसोमेरिज्म के प्रश्न के आंसर को चैलेंज किया है।

मैथ्स व फिजिक्स में ये आपत्तियां 24 जून सुबह की पारी में फिजिक्स के पेपर में सेक्शन ए में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्ज पर आधारित प्रश्न को बोनस अंक के लिए चैलेंज किया है, जबकि शाम की पारी में सेक्शन बी में माॅडर्न फिजिक्स पर आधारित प्रश्न को चैलेंज किया गया। 26 जून शाम की पारी में सेक्शन ए में केटीजी पर आधारित प्रश्न को बोनस अंक के लिए चैलेंज किया है। 28 जून को शाम की पारी में सेक्शन ए में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन पर आधारित प्रश्न के आंसर को चैलेंज किया है। 25 जून को सुबह की पारी में सेक्शन बी में बाइनोमियल थ्योरम पर आधारित प्रश्न व 27 जून शाम की पारी में सेक्शन ए में डेफिनेट इंटीग्रेशन पर आधारित प्रश्न, 29 जून को शाम की पारी में सेक्शन बी में वेक्टर्स पर आधारित प्रश्न को बोनस अंकों के लिए चैलेंज किया है।



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News