जिसके आउट होने की दुआ करते थे, उसी ने जिताया IPL, धोनी के भरोसे पर खरे उतरे रविंद्र जडेजा

15
जिसके आउट होने की दुआ करते थे, उसी ने जिताया IPL, धोनी के भरोसे पर खरे उतरे रविंद्र जडेजा


जिसके आउट होने की दुआ करते थे, उसी ने जिताया IPL, धोनी के भरोसे पर खरे उतरे रविंद्र जडेजा

अहमदाबाद: पूरे आईपीएल के दौरान फैंस रविंद्र जडेजा के जल्दी आउट होने की प्रार्थना कर रहे थे, ताकि धोनी को खेलते देख सके। मगर फाइनल में जहां धोनी पहली ही बॉल पर बिना खाता खोले चलते बने तो वहीं रविंद्र जडेजा ने गुजरात के जबड़े से जीन छीनकर अपने विनिंग शॉट से सीएसके को पांचवीं बार ट्रॉफी जिता दी। खेल में परियों की कहानी पर विश्वास न करने वाले भी आज मान रहे हैं कि चमत्कार संभव है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ सोमवार रात फाइनल में अंतिम ओवर में चेन्नई को 13 रन की जरूरत थी, लेकिन टीम शुरुआती चार गेंद में तीन रन ही बना सकी। जडेजा ने इसके बाद मोहित शर्मा की आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर चेन्नई को चैंपियन बना दिया।

कप्तानी गंवाई, इंजरी झेली

रविंद्र जडेजा के लिए पिछले 18 महीने थोड़े मुश्किल रहे, क्योंकि कप्तानी मुश्किल थी, चोट की समस्या थी, ऐसे में उन्होंने खेल से बाहर थोड़ा समय बिताकर वापसी की और टेस्ट टीम में जगह बनाई और फिर सीएसके की टीम में धमाकेदार एंट्री। चेन्नई सुपरकिंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग मोहित की आखिरी दो गेंद पर जडेजा की शानदार बल्लेबाजी से पहले मन ही मन हार मान चुके थे। फ्लेमिंग ने कहा, ‘हम आखिरी गेंद पर फाइनल हारे हैं, जो दिल तोड़ने वाला रहा है। मैं खुद को एक बार फिर दिल टूटने के लिए तैयार कर रहा था जब जडेजा ने छक्का लगाया और इसके बाद दिल भी टूट सकता था और खुशी भी मिल सकती थी, मैं सुनिश्चित नहीं था।’


धोनी के भरोसे पर खरा उतरे

फ्लेमिंग ने जडेजा की जमकर तारीफ करते हुए कहा, ‘लेकिन जब मैंने देखा कि गेंद बाउंड्री की ओर जा रही है तो यह परम आनंद था। यह प्रतियोगिता आपको ऐसे भावनात्मक स्तर तक ले जाती है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। वह गेंद के साथ शानदार भूमिका निभाता है, लेकिन हमारे पास इतने सारे बल्लेबाज हैं कि हम उसका उपयोग निचले क्रम में करते हैं। महेंद्र सिंह धोनी उसे वहां तक पहुंचाने में बहुत सहायक और सक्रिय रहे हैं और आज वह उस विश्वास पर खरा उतरा।’
जडेजा को सर की उपाधि भी धोनी ने ही दी है, 10 साल पहले चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान माही ने ट्वीट किया था कि, अगर एक बॉल पर दो रन भी चाहिए तो सर जडेजा एक बॉल रहते जीत दिला सकते हैं।

IPL 2023 Final: रविंद्र जडेजा ने लगाया जीत का चौका, पांचवीं बार चैंपियन बना सीएसके, फाइनल में चूक गई गुजरात

मोहित शर्म की तारीफ
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने फ्लेमिंग ने मुकाबले को अंतिम गेंद तक ले जाने के लिए गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘आखिरी के कुछ ओवर काफी कड़े थे। शमी और मोहित ने अच्छी गेंदबाजी की, खासकर मोहित शर्मा ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की।’ डेढ़ दशक से सीएसके के कोच रहे फ्लेमिंग ने भारत के सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की प्रशंसा की जो टीम के सबसे सफल बल्लेबाजों में शामिल रहे। रहाणे ने इस दौरान आक्रामक बल्लेबाजी की और जोखिम उठाया।

Ambati Rayudu Crying: आखिरी मैच के बाद भावुक हुए अंबाती रायुडू, खिलाड़ियों के गले लगकर पोछे अपने आंसूnavbharat times -IPL 2023: मार डाला…झुकी निगाहों से माही ने लिख दी गुजरात की हार की कहानी



Source link