जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट में बड़ा फैसला, निचली अदालत में फांसी की सजा मिलने के बाद हाईकोर्ट से आरोपी बरी

11
जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट में बड़ा फैसला, निचली अदालत में फांसी की सजा मिलने के बाद हाईकोर्ट से आरोपी बरी

जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट में बड़ा फैसला, निचली अदालत में फांसी की सजा मिलने के बाद हाईकोर्ट से आरोपी बरी


Jaipur Serial Blast News : जयपुर में हुए सीरियल बम ब्लास्ट मामले में आरोपियों को राजस्थान हाईकोर्ट ने राहत दी है। इससे पहले आरोपियों को निचली अदालत फांसी की सजा सुनाई थी।

 

जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट में बड़ा फैसला, निचली अदालत में फांसी की सजा मिलने के बाद हाईकोर्ट से आरोपी बरी

हाइलाइट्स

  • जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट मामला
  • हाईकोर्ट ने सभी आरोपियों को किया बरी
  • निचली अदालत ने सुनाई थी फांसी की सजा
जयपुर: मई 2013 को जयपुर में हुए सीरियल बम ब्लास्ट मामले के सभी आरोपियों को राजस्थान हाईकोर्ट ने बरी कर दिया है। कोर्ट ने 28 अपीलों पर सुनवाई की थी। सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने पुलिस द्वारा पेश किए गए सबूतों को खारिज करते हुए एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों को बरी करने का आदेश दिया। फैसला सुनाने के दौरान जस्टिस पंकज भंडारी और समीर जैन की खंडपीठ ने टिप्पणी की कि जांच अधिकारियों को लीगल जानकारी ही नहीं है। हाईकोर्ट ने पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिए कि वे जांच अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करें। जिन आरोपियों को हाईकोर्ट ने बरी किया, उन्हें निचली अदालत ने कुछ साल पहले सीरियल बम ब्लास्ट मामले में दोषी मानते हुए फांसी की सजा सुनाई थी।

पुलिस ने कुल 13 आरोपी बनाए

जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट मामले में राजस्थान एटीएस ने कुल 13 युवकों को आरोपी बनाया था। इन 13 आरोपियों में से 3 आरोपी अभी तक फरार हैं। तीन आरोपी हैदराबाद और दिल्ली की जेलों में बंद है। दो आरोपी दिल्ली में बटला हाउस मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं। जो चार आरोपी मोहम्मद सैफ, सैफुर्रहमान, सरवर आजमी और मोहम्मद सलमान को हत्या, राजद्रोह और विस्फोटक अधिनियम के तहत निचली कोर्ट ने दोषी माना था जिन्हें फांसी की सजा सुनाई गई थी।

71 लोगों की हुई थी मौत

8 मई 2013 को जयपुर के परकोटा क्षेत्र में शाम 7 बजे बाद अलग अलग स्थानों पर सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे। एक के बाद एक हुए धमाकों में 71 लोगों की जान गई थी और 185 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। उस दिन मंगलवार था और जो बम ब्लास्ट हुए वे मंदिरों के गेट पर हुए थे। मंगलवार की शाम को मंदिरों में सामान्य दिनों की तुलना में अमूमन ज्यादा भीड़ होती है। भीड़ को टारगेट करते हुए बम ब्लास्ट किए गए थे। जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट के जख्म आज भी लोगों के जहन में हरे हैं। जहां ब्लास्ट हुए, वहां आज भी निशान बने हुए हैं। (रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर)

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News