जयपुर के आलीशान फ्लैट से पकड़ा गया ये ‘नटवरलाल’, कंंस्ट्रक्शन कंपनी की आड़ में अब 30 से ज्यादा लोगों का लगा चुका है ‘चूना’

140
जयपुर के आलीशान फ्लैट से पकड़ा गया ये ‘नटवरलाल’, कंंस्ट्रक्शन कंपनी की आड़ में अब 30 से ज्यादा लोगों का लगा चुका है ‘चूना’

जयपुर के आलीशान फ्लैट से पकड़ा गया ये ‘नटवरलाल’, कंंस्ट्रक्शन कंपनी की आड़ में अब 30 से ज्यादा लोगों का लगा चुका है ‘चूना’

Ajmer Crime News: अजमेर पुलिस के हाथों पकड़े गए शातिर ठग ने 30 से अधिक वारदातें करना कबूला है। ठग का नाम आदित्य है जिसे जयपुर के एक शानदार फ्लैट से गिरफ्तार किया गया है। अजमेर के ज्वैलर की रिपोर्ट के बाद हरकत में आई अजमेर पुलिस ने जयपुर से पकड़ा है।

 

हाइलाइट्स

  • कंस्ट्रक्शन कंपनी की आड़ में लोगों को चूना लगाने वाला शातिर अरेस्ट
  • अजमेर में ठगी की वारदातें करने वाला जयपुर से गिरफ्तार
  • पुलिस की गिरफ्त में आया तो 30 वारदातें करना कबूला
अजमेर: राजस्थान कीअजमेर पुलिस (ajmer police) ने कई दिनों से लोगों को चूना लगा रहे शातिर ठग को जयपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी ठग का नाम आदित्य बताया गया है। आदित्य के खिलाफ अजमेर के आदर्श नगर थाने में कंस्ट्रक्शन कंपनी की आड़ में ठगी करने का मामला दर्ज किया गया था। इसी कंपनी की आड़ में वह लोगों को चूना लगाता था। आरोपी लोगों की रकम, जेवरात झांसा देकर हड़प लेता था। पुलिस को इस संबंध में आरोपी के हाथों 100 से अधिक वारदातें करने की जानकारी मिली थी। रविवार को अजमेर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आदित्य को जयपुर के एक शानदार फ्लैट से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। गिरफ्तारी के बाद आरोपी अब तक तीस वारदातें करना कबूल कर चुका है।

आदर्श नगर थानाधिकारी सुगन सिंह (sungan singh) ने बताया कि थाने में एक ज्वैलर ने मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमें उसने बताया था कि आदित्य नामक व्यक्ति पड़ोस में ही किराए पर रहने और खुद को कंस्ट्रशन कम्पनी का मालिक बताया। आदित्य उससे दो सोने की चेन मम्मी को दिखाने के नाम पर ले गया था। इसके बाद जब वह कई घंटों बाद भी वापस नहीं आया तो उसे फोन किया गया। लेकिन पहले वह गुमराह करता रहा और बाद में उसने फोन भी उठाना बंद कर दिया। ज्वैलर को अपने साथ ठगी होने का अंदेशा हुआ। और इस तरह से आरोपी आदित्य के खिलाफ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया।
navbharat times -Ajmer News: 10 महीने पहले परिवार से बिछड़कर 310 किमी दूर आ गया था बच्चा, अब पुलिस ने परिजनों से मिलवाया
अजमेर में वारदात करने वाले आदित्य को जयपुर से दबोचा
आरोपी आदित्य को आदर्श नगर थाने की टीम ने जयपुर के आलिशान फ्लेट से दबोचा है। आरोपी पिछले काफी समय से पुलिस की आंखों में भी धूल झोंक रहा था। पुलिस की टीम ने तकनीकी साधनों का प्रयोग करते हुए आरोपी का पता लगाया था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
navbharat times -लड़कियों को किडनैप कर अड्डों पर लाया गया, दवाइयों से जवान बना कर धंधे में उतारा, पढ़ें बच्चियों की ‘नीलामी’ का काला सच
क्रेन मालिकों को भी बनाया शिकार
आरोपी आदित्य कई क्रेन संचालकों को भी अपना शिकार बना चुका है। आरोपी क्रेन संचालक को खुद की कार का एक्सीडेंट होने की बात कहता और उनसे रूपए आॅनलाइन ट्रांस्फर करने का निवेदन करता साथ ही उन्हें कार के पास पहुंचने पर किराया व दिए गए रुपए देने की बात कहता। आदित्य की बातों में आकर क्रेन संचालक उसे आॅनलाइन रूपए ट्रांस्फर कर देते साथ ही जब क्रेन को दुर्घटना स्थल पर भेजते तो ना आदित्य मिलता और न ही कोई कार मिलती। बाद में वह फोन भी उठाना बंद कर देता। इस तरह से भी इसने कई क्रेन संचालकों को चूना लगाया है।
रिपोर्ट- नवीन वैष्णव

Viral Video: ट्रेन में चढ़ते लड़की प्लेटफार्म पर गिरी देखें रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News