जबलपुर में रीवा और सतना के सांसद बोले-ललितपुर-सिंगरौली रेललाइन का काम धीमा, तेजी लाए रेलवे | Railway news: Lalitpur-Singrauli rail line work slow | Patrika News

127
जबलपुर में रीवा और सतना के सांसद बोले-ललितपुर-सिंगरौली रेललाइन का काम धीमा, तेजी लाए रेलवे | Railway news: Lalitpur-Singrauli rail line work slow | Patrika News


जबलपुर में रीवा और सतना के सांसद बोले-ललितपुर-सिंगरौली रेललाइन का काम धीमा, तेजी लाए रेलवे | Railway news: Lalitpur-Singrauli rail line work slow | Patrika News

सतना सांसद ने रखी मांग
सतना सांसद गणेश सिंह ने कहा कि स्टेशनों में यात्री सुविधाएं व अन्य निर्माण कार्य में गति प्रदान की जाए। ललितपुर-सिंगरौली, सतना-खजुराहो रेल लाइन विस्तारीकरण के काम को और गति प्रदान करने की जरूरत है। जबलपुर-कोयंबटूर, दमोह-भोपाल राज्य रानी एक्सप्रेस ट्रेनों को रीवा स्टेशन तक बढ़ाया जाए। सतना व मैहर रेलवे स्टेशनों के चौथे प्लेटफार्म का निर्माण कराया जाए। कैमा रेलवे स्टेशन में माल ढुलाई गोदाम तथा यार्ड बनाया जाए। पैदल पुल बनाने, अवैध वेंडरों को रोकने के साथ ही स्मार्ट पार्किंग बनाने, नागपुर के लिए ट्रेन चलाने का सुझाव रेल अधिकारियों को दिया।

रीवा सांसद बोले- सुविधाओं के साथ नियमित की जाएं ट्रेनें
रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने रीवा के आसपास खाली पड़ी जमीन पर पौधराेपण करने, रीवा-इतवारी ट्रेन को प्रतिदिन करने और रीवा-मुंबई स्पेशल ट्रेन को नियमित करने, रीवा स्टेशन पर वॉशिंग पिट लाइन के कार्य में गति लाने, गोविंदगढ़ एवं सिलपरा स्टेशन को रीवा से जल्द कनेक्टिविटी देने, दोनों स्टेशनों को चालू करने, रीवा में नए फुट ओवरब्रिज बनाने का सुझाव दिया।

सीधी सांसद ने कहा-जल्द पूरा हो दोहरीकरण
सीधी सांसद रीती पाठक ने ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन परियोजना के भाग रीवा से सिंगरौली के निर्माण में तीव्रता लाने एवं कटनी-सिंगरौली रेलमार्ग का दोहरीकरण के कार्य को जल्द पूरा कराने की मांग की। सिंगरौली से निजामुद्दीन एक्सप्रेस का सरई ग्राम में ठहराव देने एवं फेरे बढ़ाए जाने का सुझाव दिया। वहीं राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने ललितपुर-सिंगरौली रेलवे परियोजना के अंतर्गत रीवा-सीधी के मध्य ग्राम टिकठ कला में ओवर ब्रिज का निर्माण करने का सुझाव दिया।





Source link