जबलपुर नगर निगम चुनाव रिजल्ट लाइव अपडेट: तीन राउंड ख़त्म होने तक कॉग्रेस को 6711 वोट से आगे – देखें वीडियो | jabalpur nagar nigam chunav result live, Election Result Live Updates | Patrika News

259
जबलपुर नगर निगम चुनाव रिजल्ट लाइव अपडेट: तीन राउंड ख़त्म होने तक कॉग्रेस को 6711 वोट से आगे – देखें वीडियो | jabalpur nagar nigam chunav result live, Election Result Live Updates | Patrika News

जबलपुर नगर निगम चुनाव रिजल्ट लाइव अपडेट: तीन राउंड ख़त्म होने तक कॉग्रेस को 6711 वोट से आगे – देखें वीडियो | jabalpur nagar nigam chunav result live, Election Result Live Updates | Patrika News

latest update

11 am-

जबलपुर 79 वार्डों का अपडेट भाजपा कॉग्रेस में काँटे की टक्कर 28 वार्डों में भाजपा प्रत्याशी आगे 32 वार्डों में कॉग्रेस आगे 1 वार्ड में शिवसेना आगे

2 वार्ड में निर्दलीय आगे बाक़ी वार्डों में काँटे की टक्कर

10.55 AM-

तीन राउंड ख़त्म होने तक कॉग्रेस को 6711 वोट से आगे कॉग्रेस प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह को मिले 33601 वोट

भाजपा प्रत्याशी को मिले 26890

10.40 AM –

5000 वोट से आने आगे, अन्नू को 20055 जामदार को 15704 वोट मिले

10.30 am –

लगातार हो रहे डाटा अपडेशन के तहत कांग्रेस के प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह को अब तक 14671 मत प्राप्त हो चुके हैं .इसी प्रकार भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ जितेंद्र जामदार को 11575 मत प्राप्त हुए हैं

10 am-

अभी तक महापौर और पार्षद पद के प्रत्याशियों के लिए लगभग मतदान केंद्रों पर दो राउंड की मतगणना हो रही है. करीब 15 मतदान केंद्र में में जब आकलन किया गया तो कांग्रेस प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू को लगभग 3538 और भाजपा महापौर प्रत्याशी डॉक्टर जामदार को लगा 2998 मत मिले हैं

नगर सरकार के लिए महापौर और पार्षदों के नाम आज तय हो जाएंगे। रविवार सुबह नौ बजे से नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण की मतगणना शुरू हो गई है। नगर निगम जबलपुर के 79 वार्डों के वोटों की गिनती राइट टाउन में एमएलबी कन्या शाला परिसर में हो रही है। नगर पालिका सिहोरा, नगर पालिका पनागर, नगर परिषद बरेला और भेड़ाघाट में हुए चुनाव के परिणाम उनके मुख्यालय से घोषित होंगे। लोगों को अब रिजल्ट आने का बेसब्री से इंतजार है।

नगर निगम जबलपुर के आम निर्वाचन के तहत महापौर और सभी वार्डों के पार्षद पद के लिए मतगणना की शुरुआत निर्वाचन कत्र्तव्य मतपत्रों (ईडीबी) की गिनती से शुरू हुई है। इसके साथ ही ईवीएम के मतों की गणना शुरू होगी। मतगणना के लिए स्कूल भूतल के आठ और प्रथम तल के नौ कक्षों का उपयोग किया जा रहा है।

हर टेबल पर एक वार्ड की गिनती

महापौर एवं पार्षद पद के मतों की गणना एक साथ वार्डवार हो रही है। ईवीएम वाले 16 कमरों में बारह में 5-5 टेबल और एक कक्ष (कक्ष क्रमांक-15) में चार टेबल लगाई गई हैं। हर टेबल पर एक वार्ड के मतों की गिनती की जा रही है। इसी तरह ईडीबी की गिनती के लिए उपयोग होने वाले कमरें में पांच टेबल लगाई गई हैं।

500 से ज्यादा कर्मचारी लगे
निगम चुनाव के परिणाम की प्रक्रिया में लगभग 500 कर्मचारी तैनात किए गए हैं। इसमें लगभग 250 कर्मचारी मतगणना में लगाए गए हैं। प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना सुपरवाइजर और दो मतगणना सहायक काम कर रहे हैं।



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News