जनता के इलाज में बजट की कोई कमी नहीं आने देंगे: गहलोत | No shortage of budget will be allowed in the treatment of the public | Patrika News

147
जनता के इलाज में बजट की कोई कमी नहीं आने देंगे: गहलोत | No shortage of budget will be allowed in the treatment of the public | Patrika News

जनता के इलाज में बजट की कोई कमी नहीं आने देंगे: गहलोत | No shortage of budget will be allowed in the treatment of the public | Patrika News

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि कोरोना में प्रदेश के चिकित्सकों व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने शानदार कार्य किया, जिसकी पूरे देश में सराहना हुई। राजस्थान में मंहगी दवाएं व जांचों के साथ-साथ अब कॉक्लीयर इम्पलांट जैसा महंगे इलाज निःशुल्क मिल रहे हैं। प्रदेश के 33 में से 30 जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं, जिनमें फेकल्टी, आधारभूत सुविधाओं और उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा सेवा एक मानवीय कार्य है तथा इसमें हड़ताल होने से मरीजों को काफी समस्याएं आती हैं। इससे परहेज किया जाना चाहिए। राज्य सरकार चिकित्सकों की सभी समस्याएं सुनने तथा हल करने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने निजी चिकित्सालयों से राइट टू हैल्थ बिल को लागू करने में सहयोग करने की अपील की।

अत्याधुनिक जांच मशीनें व अन्य उपकरण एसएमएस अस्पताल में 12 करोड़ रूपए की लागत की स्पैक्ट्रल सिटी स्केन मशीन का मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पण सोनी सिटी एमआरआई सेन्टर में किया गया। 256 स्लाइस क्षमता की इस मशीन से मरीजों पर रेडियेशन का प्रभाव कम होगा। यह मशीन सभी प्रकार की बीमारियों की पहचान करने में सक्षम है। वहीं न्यूरोसर्जरी विभाग में बजट घोषणा के तहत 10 करोड़ रूपए की लागत से डिजिटल सब्सटै्रक्शन एंजियोग्राफी लैब का लोकार्पण गहलोत ने किया गया। इससे कम समय और अत्यन्त बारीकी से ब्रेन और स्पाईन की एंजियोग्राफी की जा सकेगी। गहलोत ने कार्डियोलोजी विभाग में 6.5 करोड़ रूपए की लागत से नवीन कैथ लैब का उद्घाटन भी किया। मुख्यमंत्री ने रेडियो डाइग्नोसिस विभाग में 6 करोड़ की लागत से डिजिटल सब्सट्रैक्शन एंजियोग्राफी एडवांस लैब का भी लोकार्पण किया। न्यूरोवेस्कूलर बीमारियों की सही जांच और उपचार के लिए इतनी आधुनिक मशीनें देश कुछ ही अस्पतालों में उपलब्ध है।

मरीजों के परिजनों से मिले मुख्यमंत्री इस दौरान निःशुल्क कॉकलियर इम्पलांट से लाभान्वित होने वाली बालिका 15 वर्षीय अन्नू तथा उसके पिता नेे मुख्यमंत्री से मुलाकात की और आभार व्यक्त किया। इस दौरान मुख्यमंत्री अस्पताल में उपचार कराने आए मरीजों के परिजनों से भी मिले और उनकी कुशलक्षेम पूछी। परिजनों ने निःशुल्क उपचार के लिए चलाई जा रही योजना की सराहना की।

स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि प्रदेश में सभी प्रकार के उपचार, जांचे व दवाईयां आमजन को निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। राज्य सरकार आमजन को श्रेष्ठ चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान चिकित्सकों ने बताया कि चिरंजीवी योजना के अंतर्गत मरीजों के निःशुल्क हार्ट ट्रांसप्लांट किए जा रहे हैं। साथ ही, लंग ट्रांसप्लांट की सुविधा भी अस्पताल में जल्द शुरू होने जा रही है। अस्पताल का बर्न वार्ड अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त है। ऎपिलेप्सी मॉनिटरिंग विभाग की स्थापना भी जल्द की जाएगी। अब तक एक हजार से ज्यादा बच्चों के निःशुल्क कॉकलियर इम्पलांट किए जा चुके हैं। हाल ही में अस्पताल के द्वारा एक मरीज के दोनों कानों में निःशुल्क कॉकलियर इम्पलांट किया गया। इसके अलावा एमएमएस अस्पताल के कार्डियक सर्जरी विभाग के डॉ. अनिल शर्मा, प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डॉ. राकेश जैन, न्यूरोलोजी विभाग के डॉ. अरविंद व्यास ने अस्पताल में उपलब्ध विभिन्न चिकित्सकीय सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया।



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News