छह दिनों से गायब युवक का मिला शव

9
छह दिनों से गायब युवक का मिला शव

छह दिनों से गायब युवक का मिला शव


बेतिया। छह दिनों से गायब बानूछापर ओपी के औरैया शिव टोला के राजेश कुशवाहा के

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,दरभंगाTue, 07 Mar 2023 12:20 AM

ऐप पर पढ़ें

बेतिया। छह दिनों से गायब बानूछापर ओपी के औरैया शिव टोला के राजेश कुशवाहा के पुत्र सोनू कुमार (19) का शव सोमवार को जटहा सरेह के नहर से बोरी में मिला। नहर की तरफ निकले पिता ने बोरी को देखा। उन्होंने कपड़े से सोनू के शव की पहचान की। युवक के शव को तेजाब से भी जलाए जाने की आशंका जताई जा रही है। ताकि उसकी पहचान नहीं हो सके। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। उन्होंने प्रेम-प्रसंग में पुत्र की हत्या का आरोप लगाया है। मामले में पिता ने धर्मेंद्र पुरी, चिंता देवी रामाशीष पुरी, हिमांशु कुमार, मोहित कुमार समेत 10 अज्ञात पर एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया। एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे ने बताया कि नहर से बोरे में सड़े-गले हालत में शव को बरामद किया गया है। राजेश कुशवाहा ने अपने पुत्र सोनू कुमार के रूप में शव की पहचान की है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। दोषी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। पिता ने बताया कि मेरा पुत्र सोनू बीते एक मार्च से गायब है। इसको लेकर मैंने बानूछापर ओपी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वह बीए का छात्र था। गांव की ही एक युवती से उसका एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसी को लेकर उसे घर से बुलाकर लड़की वालों ने हत्या कर शव बोरे में रखकर फेंक दिया। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद अपने स्तर से उसकी खोज-बीन हमलोग कर रहे थे। सोमवार को इसी सिलसिले में करनमेया-महनागनी गांव के बीच स्थित जटहा सरेह के नहर की ओर जा रहे थे। इस दौरान नहर में उपला रही एक बोरी पर नजर पड़ी। ध्यान से देखा तो उसमें शव की आशंका हुई। पुलिस को इसकी सूचना दी। एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय, मुफस्सिल थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर, बानूछापर ओपी प्रभारी संतोष कुमार, मनुआपुल ओपी प्रभारी मो. अलाउद्दीन मौके पर पहुंचे। लोगों की मांग पर जांच के लिए डॉग स्क्वायर टीम को बुलाया गया। हालांकि डॉग स्क्वॉयड टीम को खास सुराग हाथ नहीं लगे। पुलिस नहर से निकालकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर, पुलिस मामले की छानबीन व एफआईआर दर्ज करने में जुट गई है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

अगला लेख पढ़ें

<!–

अगला लेख

दलित उत्पीड़न में मामला दर्ज

–>

पढ़े Bihar News In Hindi लेटेस्ट बिहार न्यूज के अलावा Patna News, Bhagalpur News, Gaya News

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News