छत्तीसगढ़ से 4 टैंकरों में करीब 70 मेट्रिक टन ऑक्सीजन आएगी दिल्ली, रायगढ़ से आज रात होगी रवाना

267



<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> ऑक्सीजन की बढ़ती मांग के बीच दिल्ली के लिए एक राहत की खबर है. भारतीय रेलवे ने जानकारी दी है कि आज रात छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से दिल्ली के लिए ऑक्सीजन की एक स्पेशल ट्रेन रवाना होगी, जिसमें चार टैंकरों में करीब 70 मेट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन मौजूद होगी.</p>
<p style="text-align: justify;">रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के मुताबिक ये स्पेशल ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन के लिए आज रायगढ़ के जिंदल स्टील वर्क्स से रवाना की जाएगी.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने कहा, "दिल्ली को लेकर बात जारी है. हम 4 जिंदल प्लांट से 4 ऑक्सीजन टैंकर भेजने वाले हैं. मुझे बताया गया है कि टैंगर लोड किए जा रहे हैं. रेलवे ने वैगन्स पहले ही उपलब्ध करवा दिए हैं, जो की तैयार हैं. जैसे ही टैंकर्स लोड हो जाते हैं. उन्हें रवाना कर दिया जाएगा."</p>