चुनावी साल में फ्रंटफुट पर खेलने लगा सचिन पायलट गुट , विधायक दल की बैठक की मांग पर रंधावा का आया बड़ा बयान

14
चुनावी साल में फ्रंटफुट पर खेलने लगा सचिन पायलट गुट , विधायक दल की बैठक की मांग पर रंधावा का आया बड़ा बयान

चुनावी साल में फ्रंटफुट पर खेलने लगा सचिन पायलट गुट , विधायक दल की बैठक की मांग पर रंधावा का आया बड़ा बयान


जयपुर : सचिन पायलट के दिल्ली में हाईकमान को लेकर दिए गए बयान के बाद कांग्रेस पार्टी में जोरदार हलचल मची हुई है। अब लगातार पायलट समर्थकों के बीच भी विधायक दल की बैठक बुलाने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। दूसरी ओर पायलट समर्थक विधायक भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमले करने से नहीं चूक रहे हैं। परिणाम यह हुआ पायलट के बयान के बाद राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने विधायक दल की बैठक बुलाने को लेकर जयपुर में जो बयान दिया हैं। उसके बाद तो यही लगता है कि पायलट के बयान के बाद हाईकमान का रवैया भी कुछ नरम सा हुआ हैं।

25 सितम्बर की घटना पर खुलकर की बात

उल्लेखनीय है कि गत दिनों सचिन पायलट ने दिल्ली में एक निजी न्यूज़ चैनल पर 25 सितम्बर की घटना पर खुलकर बात की। इस इंटरव्यू में पायलट ने गहलोत समर्थक विधायकों पर कार्रवाई ना होने की बात कहकर कांग्रेस हाईकमान को भी कटघरे में खड़ा कर दिया। जिससे एक बार फिर राजस्थान की सियासत में उबाल आ गया है। पायलट ने 6 महीने बाद भी विधायक दल की बैठक नहीं बुलाने, विधायकों से जबरन इस्तीफा दिलाने को लेकर इंटरव्यू में खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि अनुशासनहीनता करने वाले लोगों को महज नोटिस देकर खानापूर्ति की गई। लेकिन उन पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। सारा मामला अधर झूल में पड़ा हुआ है।

रंधावा का बयान विधायक दल की बैठक बुलाई जा सकती है

सचिन पायलट के दिल्ली इंटरव्यू के बाद पायलट समर्थक विधायक भी लगातार हमलावर बने हुए है। मंगलवार को प्रताप सिंह खाचरियावास और लाडनूं विधायक मुकेश भाकर ने सचिन के पक्ष में बड़े बयान दिए। भाकर ने भी कांग्रेस हाईकमान की ओर से विधायक दल की बैठक नहीं बुलाने के सवाल पर तंज कसा। पायलट समर्थक विधायक ने हाईकमान पर इस दौरान सौतला व्यवहार लगाने तक का आरोप मढ़ दिया। इसी बीच विधायक दल की बैठक बुलाने की लगातार मांग पर आखिर राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर विधायकों की मांग हैं, तो फिर से विधायक दल की बैठक बुलाई जा सकती है। रंधावा ने यह बयान मंगलवार को जयपुर में एआईसीसी की सेंट्रल संगठनों की बैठक के बाद आया है।

मैं हिन्दू नहीं हूं ? धर्म की राजनीति पर CM गहलोत ने BJP पर बोला चुन चुन कर किया हमला

सचिन पायलट अकेले नहीं है- खाचरियावास

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सचिन पायलट के पक्ष में दिए बयानों में कई बड़ी बातें कही है। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट गलत नहीं है। वो समय गया, जब उनके साथ कोई नहीं था। लेकिन आज वे अकेले नहीं है। अगर पायलट विधायक दल की बैठक बुलाना चाहते हैं तो इसमें क्या गलत है। विधायक दल की बैठक बुलाई जानी चाहिए। उन्होंने पायलट विरोधी लोगों को चुनौती देते हुए कहा कि यदि किसी में दम है तो वे सचिन पायलट के खिलाफ बोल कर तो दिखाएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सचिन पायलट का कद छोटा नहीं है। राहुल गांधी ने खुद सचिन पायलट को पार्टी की असेट बताया है।

Navbharat Times -जयपुर में Brahmin Mahapanchayat में ऐतिहासिक भीड़ जुटी, फिर मंत्री Mahesh Joshi क्यों बता रहे असफल? CM से जुड़ी है वजह

पायलट का मुख्यमंत्री बनना वाजिब हक

पायलट के समर्थन में कांग्रेसी नेता के बयान दिए जाने के बीच बीजेपी नेता भी पायलट को सीएम बनाने की राजनीति को हवा देने में जुट गए हैं। सचिन पायलट को लेकर अब भाजपा के नेता भी कहने लगे हैं कि मुख्यमंत्री बनना पायलट का वाजिब हक था। वसुंधरा सरकार में पंचायत राज मंत्री रहे कालू लाल गुर्जर ने भी टोंक में सचिन पायलट को लेकर बड़ा बयान दिया। इसमें उन्होंने कहा कि सचिन पायलट की मेहनत से ही कांग्रेस सरकार बनाने के काबिल बनीं थी। वरना तो इससे पहले कांग्रेस 21 सीटों पर ही सिमट गई थी।
रिपोर्ट – मनीष बागड़ी

Congress के नेताओं को बोलने तक नहीं दिया गया,ब्राह्मण महापंचायत को लेकर जानिए क्या बोले मंत्री Mahesh Joshi


राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News