गौतम गंभीर सिर्फ एक T20 खेलने वाले को बनाना चाहते हैं कप्तान, बोले- बदल जाएगी भारत की किस्मत

174
गौतम गंभीर सिर्फ एक T20 खेलने वाले को बनाना चाहते हैं कप्तान, बोले- बदल जाएगी भारत की किस्मत


गौतम गंभीर सिर्फ एक T20 खेलने वाले को बनाना चाहते हैं कप्तान, बोले- बदल जाएगी भारत की किस्मत

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर खबरें आ रही हैं कि अलग-अलग फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान होगा। इसे लेकर हर कोई अपनी बात कह रहा है। अधिकतर हार्दिक पंड्या को रोहित शर्मा की जगह टी-20 इंटरनेशनल टीम के कप्तान के रूप में देखना चाहते हैं। लेकिन इस बारे में गौतम गंभीर इत्तेफाक नहीं रखते हैं। उन्होंने भारत के लिए सिर्फ एक टी-20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी को कप्तान बनाए जाने की वकालत की है। साथ ही हार्दिक पंड्या को भी इस लिस्ट में शामिल किया है।

भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने मुंबई और दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज पृथ्वी साव को, हार्दिक पंड्या के साथ टी20 क्रिकेट में भारत के भविष्य के कप्तान के रूप में चुना है। गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2022 का खिताब दिलाने वाले पंड्या को मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की जगह राष्ट्रीय टीम का कप्तान बनने के लिए सबसे आगे कहा जा रहा है। उन्होंने आयरलैंड के दौरे पर पहली बार टी20 में भारत का नेतृत्व किया और उस सीरीज को 2-0 से जीता था।

उन्होंने न्यूजीलैंड में टी20 में भारत को 1-0 से सीरीज जीत दिलाई। विशेषज्ञों का मानना है कि सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारने के बाद टी20 विश्व कप में भारत की हार के बाद पंड्या के टी20 टीम की कमान संभालने की संभावना है। गंभीर ने कहा, ‘हार्दिक पंड्या स्पष्ट रूप से लाइन में हैं, लेकिन यह रोहित के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे लगता है कि केवल एक आईसीसी इवेंट में उनकी कप्तानी को आंकना शायद उनके लिए सही नहीं है।’

हार्दिक पंड्या के बारे में गंभीर का बयान हालांकि ज्यादा आश्चर्यजनक नहीं हैं, लेकिन साव को भविष्य के कप्तान के रूप में देखना आश्चर्यजनक है। मुंबई के बल्लेबाज ने पिछले साल से विभिन्न भारतीय टीमों में एक स्थाई जगह बनाने के लिए संघर्ष किया है। भारत को अंडर-19 विश्व कप खिताब दिलाने के बाद साव ने 2018 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया और तब से केवल चार टेस्ट खेले हैं।

इसके बावजूद गंभीर ने कहा कि उन्होंने साव को कप्तान के रूप में चुना क्योंकि उन्हें लगता है कि वह बहुत आक्रामक कप्तान होंगे। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि पृथ्वी साव एक बहुत ही आक्रामक कप्तान साबित होंगे। वह एक बहुत ही सफल कप्तान हो सकते हैं, क्योंकि आप उस आक्रामकता को देखते हैं जिस तरह से एक व्यक्ति खेल खेलता है। उन्होंने कहा कि बल्लेबाज की ऑफ-फील्ड गतिविधियों से निपटना कोच की जिम्मेदारी है।’ गंभीर ने कहा, ‘जिस कारण से मैंने पृथ्वी को चुना है, मुझे पता है कि बहुत से लोग उनकी ऑफ-फील्ड गतिविधियों के बारे में बात करते हैं, लेकिन कोच और चयनकर्ताओं का काम यही है। चयनकर्ताओं का काम सिर्फ 15 को चुनना नहीं है, बल्कि खिलाड़ियों को सही रास्ते पर लाना भी है।’
NZ vs IND: मैं-मैं-मैं… कप्तान बनने से पहले ही हार्दिक पंड्या को आया एटिट्यूड, बोले- फैसला मैं लूंगाnavbharat times -Hardik Pandya-MS Dhoni Dance: बादशाह के गाने पर हार्दिक पंड्या और धोनी ने डांस फ्लोर पर लगाई आग, क्या खूब नाचे पूर्व कप्तानnavbharat times -Hardik Pandya: क्या कप्तानी से होगी रोहित की छुट्टी? डेविड मिलर ने इस खिलाड़ी को सबसे बेहतर विकल्प



Source link