गोवा का स्पॉट फेयर 12 हजार रुपए तक पहुंचा, दिल्ली के लिए 5 हजार का ऑफर | Bhopal to Goa’s air fair reached up to Rs 12,000 | Patrika News

41
गोवा का स्पॉट फेयर 12 हजार रुपए तक पहुंचा, दिल्ली के लिए 5 हजार का ऑफर | Bhopal to Goa’s air fair reached up to Rs 12,000 | Patrika News

गोवा का स्पॉट फेयर 12 हजार रुपए तक पहुंचा, दिल्ली के लिए 5 हजार का ऑफर | Bhopal to Goa’s air fair reached up to Rs 12,000 | Patrika News

विमानन कंपनियों ने मानसून सीजन में एकाएक किराए में भारी बढ़ोतरी कर दी है। राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गोवा की डायरेक्ट फ्लाइट का स्पॉट फेयर 12000 रुपए तक पहुंच गया है।

भोपाल. विमानन कंपनियों ने मानसून सीजन में एकाएक किराए में भारी बढ़ोतरी कर दी है। राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गोवा की डायरेक्ट फ्लाइट का स्पॉट फेयर 12000 रुपए तक पहुंच गया है। जबकि टिकट की दर 4500 रुपए तय है। दिल्ली और मुंबई के लिए इमरजेंसी में सात से 8000 खर्च करने पड़ रहे हैं। जबकि टिकट की दर 5500 रुपए तक सीमित है। विमानन कंपनियों की बेतहाशा किराया वसूली परकेंद्रीय विमानन मंत्रालय ने हैरानी जताई है।
केंद्र को देनी पड़ी दखल
ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद हवाई यात्रा में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद केंद्र सरकार को दखल देना पड़ा है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि अब डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन किराया निर्धारण प्रक्रिया पर नजर रखेंगे। इससे भोपाल से अप डाउन करने वाले हवाई यात्रियों को भी फायदा पहुंचने की उम्मीद है।
विमानन कंपनियों को सिंधिया की दो टूक
कुछ खास हवाई रूटों के किराये में बढ़ोतरी पर केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विमानन कंपनियों से कहा है कि वे किराए को वाजिब स्तर पर बनाए रखने की व्यवस्था करें।
सवा लाख तक पहुंची यात्री संख्या
भोपाल एयरपोर्ट से प्रतिमाह हवाई यात्रियों की संख्या अब सवा लाख तक पहुंच गयी है। बीते शनिवार को एक दिन में 4500 लोगों ने हवाई यात्रा की जो अब तक का रिकॉर्ड है।

अहमदाबाद के लिए अब दो उड़ानें
भोपाल से अहमदाबाद के लिए चल रही फ्लाइट शेड्यूल के अनुसार प्रतिदिन चलेगी। यह फ्लाइट अहमदाबाद से दोपहर में 3.35 बजे चलकर शाम 5.05 बजे भोपाल आती है। भोपाल से अहमदाबाद के लिए रात में 9.10 बजे रवाना होकर 10.45 बजे पहुंचती है। बीच के घंटों में भोपाल से रायपुर और रायपुर से भोपाल के बीच आवागमन करती है। बुधवार से शुरु होने वाली नई उड़ान सुबह 12.25 पर आएगी एवं रात 1.45 पर अहमदाबाद के लिए वापस जाएगी।

यात्रियों की संख्या और विमानों के फेरे
माह – यात्री संख्या – विमानों के फेरे
जनवरी 2023 – 98,100 – 764
फरवरी 2023 – 96,947 – 899
मार्च 2023 – 103,338 – 842
अप्रैल 2023 – 105078 – 1014
मई 2023- 116381- 872
…………..
भोपाल से इन शहरों के लिए फ्लाइट
शहर -उड़ानों की संख्या
दिल्ली — 05
मुंबई — 03
बैंगलुरू — 02
हैदराबाद — 01
अहमदाबाद — 02
आगरा- 01
उदयपुर-01
जयपुर-01
गोवा- 01
बढ़ोतरी की वजह
दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-बेंगलुरू, दिल्ली-भोपाल और मुंबई-कोच्चि इस वक्त किसी भी रूट के लिए हवाई टिकट बेहताशा बढ़ा हुआ है। सबसे बिजी रूट्स पर ये बढ़ोतरी दोगुना तक है। विशेषज्ञ इसकी बड़ी वजह देश की चौथी सबसे बड़ी एयरलाइंस गो फस्र्ट की 3 मई से उड़ान बंद होना वजह मान रहे हैं। गो फस्र्ट हर हफ्ते औसतन 1500 फ्लाइट्स का संचालन करती थी। एक वजह जून में गर्मियों की छुट्टी की वजह से वेकेशन होना भी है।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News