गोरखपुर से हाजीपुर-मुंगेर होते हुए देवघर के लिए स्पेशल ट्रेन, श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं को होगी सहूलियत, जानिए शिड्यूल

107
गोरखपुर से हाजीपुर-मुंगेर होते हुए देवघर के लिए स्पेशल ट्रेन, श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं को होगी सहूलियत, जानिए शिड्यूल

गोरखपुर से हाजीपुर-मुंगेर होते हुए देवघर के लिए स्पेशल ट्रेन, श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं को होगी सहूलियत, जानिए शिड्यूल

Gorakhpur to Deoghar Shrawani Mela train : सावन के महीने में श्रावणी मेले को लेकर रेलवे पहले से ही अलग-अलग रूटों पर छह जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। अब एक और अनारक्षित ट्रेन चलाने का ऐलान किया गया है। ECR के सीपीआरओ ने बताया कि स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से रात 8 बजे निकलेगी और अगले दिन दोपहर 12.40 बजे देवघर पहुंचेगी। जानिए पूरा शिड्यूल।

 

पटना: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले (Shrawani Mela special train) को लेकर भारतीय रेलवे (Indian Railway) लगातार यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर स्पेशल ट्रेनों के संचालन का ऐलान कर रहा है। इसी कड़ी में यूपी के गोरखपुर से बिहार के हाजीपुर-मुंगेर होते हुए देवघर के बीच एक अनारक्षित श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन (Gorakhpur to Deoghar Special Train) चलाने का फैसला लिया गया है। ये ट्रेन 12 जुलाई से शुरू होगी, 12 अगस्त तक रोजाना संचालित की जाएगी। देवघर बाबाधाम पहुंचकर पूजा करने में श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो इसलिए रेलवे ने अनारक्षित श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन (05027/05028) चलाने का फैसला किया है।

12 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगी ये ट्रेन
सावन के महीने में श्रावणी मेले को लेकर रेलवे पहले से ही अलग-अलग रूटों पर छह जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। अब इस अनरिजर्व्ड ट्रेन के शिड्यूल को लेकर East Central Rilway (ईसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यह विशेष ट्रेन हाजीपुर-शाहपुर पटोरी मार्ग से चलेगी और गोरखपुर से देवघर के लिए ये ट्रेन 12 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगी, जबकि देवघर से गोरखपुर के लिए ये ट्रेन 13 जुलाई से 13 अगस्त तक संचालित की जाएगी। इस दौरान अप और डाउन दोनों तरफ से इस ट्रेन के कुल 32 फेरे होंगे।

navbharat times -मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद जनसाधारण एक्सप्रेस को साबरमती में मिला स्‍टॉपेज, सहरसा और दरभंगा से अमृतसर के लिए स्पेशल ट्रेन
ECR के CPRO ने बताया ट्रेन का शिड्यूल
सीपीआरओ बीरेंद्र कुमार के मुताबिक, स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से रात 8 बजे निकलेगी और अगले दिन दोपहर 12.40 बजे देवघर पहुंचेगी। वापस लौटने पर यह देवघर से शाम 7.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 11.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। विशेष ट्रेन को बांका, बरहाट, भागलपुर, सुल्तानगंज, मुंगेर, साहिबपुर कमाल, बेगूसराय, बरौनी, बछवाड़ा, शाहपुर पटोरी, देसरी, हाजीपुर, सोनपुर, दिघवाड़ा, छपरा, एकमा, सीवान, भटनी, देवरिया सदर और चौरीचौरा में स्टॉपेज दिया गया है।
navbharat times -दरभंगा से अमृतसर और दानापुर से बेंगलुरु जाने वालों को मिली स्‍पेशल ट्रेन इन रूटों से गुजरेगी, बरौनी-गोंदिया-बरौनी हुई रद्द, जानिए कारण
बाबाधाम दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को सहूलियत
श्रावणी मेले के दौरान बिहार-झारखंड समेत यूपी के पूर्वांचल से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बोलबम करते हुए देवघर बाबाधाम दर्शन के लिए जाते हैं। श्रद्धालुओं की सहुलियत को लेकर रेलवे ने श्रावणी मेला स्पेशल अनारक्षित ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। ट्रेन संख्या (05027/05028) के संचालन से यात्रियों को फायदा मिलेगा और वो आसानी बाबा के दर्शन कर सकेंगे।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : shrawani mela special train will run gorakhpur to deoghar via hajipur munger route know schedule
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News